ऑडिशन वीडियो कैसे बनाएं

इस लेख में ऑडिशन वीडियो कैसे बनाएं के बारे में हम लोग पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे। जिसमें अपने घर से ही एक अच्छा ऑडिशन वीडियो बनाना सीखेंगे। How To Make Audition Video in Hindi. किसी भी प्रोग्राम में भाग लेने के लिए सबसे पहले अपना ऑडिशन देना पड़ता है. 

जिसके लिए ऑनलाइन घर से ऑडिशन वीडियो बनाकर भेजना पड़ता है। कई टीवी प्रोग्राम, सिंगिंग प्रोग्राम, डांसिंग कॉन्पिटिशन में सबसे पहले ऑडिशन वीडियो मांगा जाता है। जिसके लिए अपने घर पर एक अच्छा ऑडिशन वीडियो बनाना पड़ता है। जिसके लिए कुछ टिप्स एवं ट्रिक को सबसे पहले जरूर सीखना चाहिए।

घर बैठे ऑडिशन कैसे देते हैं की पूरी इनफार्मेशन प्राप्त करेंगे। कोई भी व्यक्ति जो अपना एक प्रोफेशनल ऑडिशन वीडियो बनाना चाहता है। उसके लिए यह आर्टिकल्स बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है। क्योंकि इसमें ऑडिशन कैसे दें का सारे सवाल के जवाब आपको मिल जाएंगे।

वर्तमान समय में गांव, शहर हर जगह लोग स्मार्टफोन रखते हैं। जिससे एक अच्छा ऑडिशन वीडियो बनाया जा सकता है। उसके लिए एक अच्छा लोकेशन चुनने की आवश्यकता होगी। जहां पर अच्छा बैकग्राउंड के साथ सुंदर दृश्य दिखाई देते हो। यूट्यूब वीडियो कैसे बनाएं.

अपना ऑडिशन वीडियो घर पर कैसे बनाएं

ऑडिशन वीडियो बनाने के लिए कुछ जरूरी स्टेप्स फॉलो करने होंगे। इसके बाद एक अच्छा हाई क्वालिटी ऑडिशन चलचित्र बना सकेंगे। यहां पर नीचे हम आपको 15 स्टेप्स बताएंगे। जिसका ध्यान रखना होगा। यह 15 स्टेप्स आपके ऑडिशन में प्रमुख भूमिका निभाएगा। क्योंकि हर एक टिप्स बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है। YouTube वीडियो पर व्यूज कैसे बढ़ाएं.

audition video kaise banaye - ऑडिशन वीडियो

स्क्रिप्ट तथा आवश्‍यकता को समझे

सबसे पहले कुछ चीजों को समझना चाहिए। जब हम कुछ गाइडलाइन और requirment को समझ लेंगे। तब हम एक अच्छा कंटेंट बना सकेंगे। जो ऑर्गेनाइजेशन या किसी संस्था के द्वारा जो requirement तथा गाइडलाइन दिया गया है। उसको समझना होगा। जिसमें वीडियो फॉरमैट, टाइमिंग, कंटेंट और उसके Instruction को फॉलो करने होंगे।

हर कंपनी का अपना अलग-अलग Terms & कंडीशन होता है। जिसके आधार पर वे लोग समय, मटेरियल, स्टेप्स, एलिजिबिलिटी को तय करते हैं।

नियमित अभ्यास करें

जिस तरह का भी आप प्लेटफार्म करने वाले हैं। इसका अभ्यास जरूरी है। जैसे डांस परफॉर्मेंस, गाना गाना, टीवी सीरियल के लिए ऑडिशन देना यह सभी एक अलग-अलग कला है। जिस चीज का आपको वीडियो बनाना है। उस क्षेत्र में अभ्यास की आवश्यकता है। 

जिससे जब लाइव शूटिंग होगा। उस समय बहुत ही आसानी से सारे स्टेप्स फॉलो होंगे। कई लोगों को कैमरा के सामने बोलने में समस्या होती है और ठीक से अपने स्टेप्स को कंप्लीट नहीं कर पाते हैं। इसलिए यह सभी चीज नियमित अभ्यास से बेहतर हो पाएगा। जिसको निरंतर करने की आवश्यकता है।

अपने भाषा में ऑडिशन दें

जिस लैंग्वेज में आप कंफर्टेबल हैं। उस भाषा में ऑडिशन दें। क्योंकि जिस चीज पर आपका कमांड है। उस पर काम करते हैं, तो फिर आप हंड्रेड परसेंट रिजल्ट प्राप्त करेंगे। यदि मुझे गाना गाना है, तो हम अपने मातृभाषा में ही जाएंगे। 

जिससे हमारा आत्मविश्वास मजबूत रहेगा। वैसे जिस विषय पर आपको काम करना है। उस सब्जेक्ट पर ऑडिशन बनाना चाहिए। क्योंकि जिस चीज का आवश्यकता है। उसको ही फुलफिल करने का प्रयास करना है।

बेस्ट लोकेशन चयन करें


जहां हमें अपना ऑडिशन वीडियो शूट करना है। वहां पर अच्छा दृश्य दिखाई देना चाहिए। वीडियो का बैकग्राउंड आसपास के वातावरण साफ होना चाहिए। एक ऐसा जगह होना चाहिए। जहां पर शांति का वातावरण हो। यदि ऐसा लोकेशन होगा, तो वहां पर शोर शराबा बिल्कुल नहीं होगा। जो कि एक अच्छा वीडियो बनाने के लिए बहुत जरूरी है।

यदि आप अपने घर में ही शूटिंग की प्लानिंग कर रहे हैं। तब भी वैसे रूम का चयन करें। जिसमें बहुत ज्यादा स्पेस हो। रूम पूरी तरह से सुंदर होना चाहिए। आसपास से कहीं आवाज नहीं आना चाहिए। जिससे Noise नहीं होगा यह सभी चीजों को ध्यान रखना होगा।

सेटअप तैयार करें

हाई क्वालिटी ऑडिशन वीडियो के लिए कुछ जरूरी इक्विपमेंट होना चाहिए

कैमरा – एक अच्छी क्वालिटी का कैमरा या फिर हाई क्वालिटी स्मार्टफोन होना चाहिए। जिसमें हाई रेजोल्यूशन कैमरा हो। जो वीडियो कैमरा के लिए बनाया गया हो।

ट्राइपॉड – एक जगह पर अपने डिवाइस को फिक्स करने के लिए एक अच्छा ट्राइपॉड होना चाहिए। जो अच्छे से मुव भी होता हो।

लाइटिंग – वेदर लाइटिंग भी होना चाहिए। यदि नेचुरल लाइटिंग चाहते हैं, तो आप रूम का खिड़की ओपन कर सकते हैं। किसी वैसे जगह बाहर सूट कर सकते हैं। जहां पर अच्छा प्रकाश हो।

माइक्रोफोन – आवाज रिकॉर्ड करने के लिए एक अच्छा माइक रखें। जिसका ऑडियो क्वालिटी बहुत ही अच्छा होना चाहिए।

मेकअप कॉस्टयूम – अपने आप को अच्छे से मेकअप करें। जिसके लिए कपड़ा, शूज, फेस का लाइट, कंप्लीट बॉडी का बनावट अच्छा होना चाहिए। जिससे आपका प्रोफेशनल चेहरा रिकॉर्ड हो सके।

कंटेंट का प्लानिंग करें

रिकॉर्डिंग स्टार्ट करने से पहले एक rough आउटलाइन बनाना चाहिए। जो कि आपका स्क्रिप्ट से संबंधित हो। यह बहुत थी इंगेजिंग होना चाहिए। जिससे लोगों को देखने में मजा आना चाहिए। जब इसका पहले से आप एक आउटलाइन बना लेंगे। तब परफॉर्मेंस के समय बेहतर कर पाएंगे।

कैमरा फ्रेम को अच्छे से सेट करें

ट्राइपॉड पर अपने कैमरा को सेटअप अच्छे से करना चाहिए। जो हाइट लेवल बेहतर तरीके से सेट किया गया हो। जहां पर आप परफॉर्म करने वाले हैं। वहां पर कैमरा का फोकस होना चाहिए। 

जिससे आप कैमरा फ्रेम के अंदर रहेंगे। जब ऑडिशन वीडियो रिकॉर्ड करेंगे। उस समय आपका कंप्लीट चेहरा कैमरा के फ्रेम के अंदर परफॉर्म करना चाहिए।

साउंड क्वालिटी चेक करें

माइक्रोफोन का ऑडियो लेवल कैसा है। हाई क्वालिटी का साउंड रिकॉर्ड हो रहा है। इसे सुनिश्चित करना चाहिए। बैकग्राउंड से Noise नहीं आना चाहिए। यदि स्मार्टफोन से सूट कर रहे हैं, तो फिर उसमें एक्सटर्नल माइक्रोफोन लगाना चाहिए। जिसका ऑडियो क्वालिटी अच्छा हो।

डायलॉग और टास्क को अच्छे से बोले

अब जिस तरह का भी परफॉर्मेंस देना है। जैसे डांस करना है। तब अच्छे से अपने डांस स्टेप को लागू करेंगे। यदि गाना रिकॉर्ड करना है, तो फिर अपने गाना के जो शब्द हैं उसको अच्छे से निभाएंगे। 

धारावाहिक या सीरियल के लिए शॉर्ट्स देने हैं। तब जो भी उसके लिए लाइन बोलना है। उसको अच्छे से धारा प्रवाह में बोलेंगे।

रिकॉर्डिंग स्टार्ट करें

अब जब सब कुछ तैयार हो गया है, तो फिर रिकॉर्डिंग बटन को ऑन करें। अपना परफॉर्मेंस या प्रेजेंटेशन देना शुरू करें। अपने आंख को कैमरा के साथ बनाए रखें। शब्दों का उच्चारण साफ-साफ करें। 

सकारात्मक ऊर्जा के साथ परफॉर्म करें। यदि एक बार में आप अच्छे से शॉर्ट्स नहीं दे पा रहे हैं, तो फिर आपको मल्टीप्ल टाइम्स रिपीट करना होगा। जिससे सबसे पहले आपको खुद से संतुष्ट होना चाहिए।

वीडियो को एडिट करें

आपने रिकॉर्ड किए हुए वीडियो का रिव्यू करना चाहिए। जिसमें कुछ पार्ट्स यदि एडिट की आवश्यकता है, तो उसको हटा देना चाहिए। जरूरी गाइडलाइन के हिसाब से उसको तैयार करना होगा। 

उसमें अपना कुछ टेक्स्ट ऐड करना चाहते हैं, तो उसको भी ऐड करेंगे। टाइटल्स या जो भी जरूरी चीज है, उसको जोड़ेंगे। एक हाई क्वालिटी वीडियो एडिटिंग के लिए एडोब प्रीमियर, प्रो फिल्मोड़ा, फाइनल कट इत्यादि का चयन करें।

रिव्यू एंड फीडबैक ले

अब जब पूरी तरह से आपका ऑडिशन वीडियो बनाकर तैयार हो गया है। तब उसका रिव्यू और फीडबैक सबसे पहले लेना चाहिए। यदि कोई भी ऐसा व्यक्ति जो आपका विश्वासी हो। इस फील्ड में एक्सपोर्ट के रूप में जाना जाता है। उससे इस वीडियो के बारे में सबसे पहले फीडबैक लें। जो आपको एक अच्छा सलाह दे सकता है।

ऑडिशन वीडियो भेजें

अब जब सब कुछ तैयार हो गया है। तब अपने कंटेंट को ऑनलाइन या जिस प्लेटफार्म के माध्यम से भेजना है। उसको भेज देना चाहिए। एक चीज का ध्यान रखना है, कि जो भी गाइड लाइन आर्गेनाइजेशन के माध्यम से दिया गया है। 

उसे आपको जरूर पूरा करना होगा। जिसमें एक समय निर्धारण भी होता है, कि आपको अपने ऑडिशन वीडियो को इस डेट और टाइम तक भेज देना है। जिसको ध्यान रखें।

ऑडिशन का बैकअप लेकर रखें

अपने वीडियो का अपने पास भी एक उसका कॉपी रखना चाहिए। कभी-कभी कुछ टेक्निकल Issue के कारण यदि उस आर्गेनाइजेशन के तरफ से दोबारा आपको री सबमिट करने के लिए बोला जाता है। तब अपने बैकअप वाले फाइल को दोबारा भेज पाएंगे।

सकारात्मक विचार रखें

अब सब कुछ अच्छे से मैनेज हो गया है। अपने विचार को सकारात्मक रखना होगा। जो भी आपका स्किल है। उस पर निरंतर काम करते रहना होगा। जिससे अनुभव और नई चीजों को सीखने का मौका मिलेगा। यह अपने लक्ष्य के पास पहुंचने में काफी मददगार साबित होते हैं।

सारांश

ऑडिशन वीडियो स्‍वंय कैसे बनाएं के बारे में यहां जानकारी प्राप्त किए हैं। जो भी लोग किसी भी तरह का ऑडिशन देना चाहते हैं। उनको सावधानी पूर्वक प्लानिंग तैयारी के साथ पूरा करना चाहिए। जिसके लिए इसमें जो भी जरूरी स्टेप्स और जो जरूरत है। 

जो संसाधन की आवश्यकता है। उन सभी चीजों के बारे में गाइड किया गया है। यह आपकी सफलता को मजबूती प्रदान करने में सदैव सहयोगी होगा। ऑडिशन के लिए आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

सवाल जवाब

Q1. घर बैठे ऑडिशन कैसे देते हैं

Ans. घर बैठे ऑडिशन वीडियो कैमरा, स्मार्टफोन के माध्यम से रिकॉर्ड करके दे सकते हैं। जिसके लिए अपने घर में एक अच्छा रूम का चयन करें। उसमें वीडियो शूट करें।

Q2. आप संगीत ऑडिशन वीडियो कैसे रिकॉर्ड करते हैंसंगीत ऑडिशन वीडियो के लिए कुछ जरूरी वाद्य यंत्र होना चाहिए। तभी एक अच्छा ऑडिशन तैयार किया जा सकेगा। जैसे पियानो, तबला, गिटार, हारमोनियम, ढोलक, मंजीरा, बासुरी इत्यादि।

Leave a Comment

Discover more from gyanitechraviji.com

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading