यूट्यूब के लिए थंबनेल कैसे बनाएं 2025

यूट्यूब थंबनेल कैसे बनाएं? अगर यूट्यूब पर काम करते हैं, तो आपको एक बेहतर थंबनेल बनाना बहुत ही जरूरी है. जिसके लिए पहले यह समझना महत्वपूर्ण है, कि हम लोग कैसे एक बहुत ही हाई क्वालिटी का थंबनेल बनाएं. उसके लिए देखिए दो सबसे बेस्ट डिवाइस है. जहां पर आप अपने चैनल के लिए हाई क्वालिटी का थंबनेल बना सकेंगे.

जो भी लोग यूट्यूब पर सफल होना चाहते हैं. उन लोगों के लिए सबसे जरूरी है कि अपना थंबनेल बहुत ही ज्यादा आकर्षक बनाएं. एक यूट्यूब चैनल का विकास वीडियो पर क्लिक पर ही निर्भर करता है. क्योंकि जितना ज्यादा से ज्यादा लोग वीडियो पर क्लिक करेंगे. उतना ही ज्यादा यूट्यूब वीडियो पर व्यूज बढ़ेगा. इसीलिए 80% सफलता की गारंटी थंबनेल से ही होता है.

लेकिन कई लोग हैं, जो कि सबसे बड़ी गलती यही करते हैं. वह अपना सबसे आकर्षक थंबनेल नहीं बनाते हैं. जिसके कारण उनका वीडियो तो बहुत अच्छा होता है. फिर भी उसको कोई नहीं देखता. क्योंकि उनका इमेज बहुत ही घटिया क्वालिटी का होगा. जिसके कारण इंप्रेशन भी बहुत ज्यादा नहीं पड़ेगा तथा उनका सीटीआर भी बहुत कम रहेगा.

यूट्यूब थंबनेल कैसे बनाएं

थंबनेल बनाने के लिए आप अपने मोबाइल फोन या फिर कंप्यूटर का उपयोग करें. यदि अपने मोबाइल में बेहतर हाई क्वालिटी थंबनेल बनाना चाहते हैं, तो आपको प्ले स्टोर से पिक्‍सेल लैब ऐप को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लें. यदि कंप्यूटर में हाई क्वालिटी का थंबनेल बनाना चाहते हैं, तो फोटोशॉप का उपयोग करना चाहिए. जिसके द्वारा बहुत ही बेहतर आकर्षक इमेज तैयार कर पाएंगे.

youtube thumbnail kaise banaye- यूट्यूब  थंबनेल कैसे बनाएं

पिक्सेल लैब और फोटोशॉप दोनों ही फ्री प्लेटफार्म है. जहां पर आपको एक पैसा खर्च भी नहीं करना पड़ेगा. जितने भी बड़े-बड़े यूट्यूबर हैं. वह सभी लोग मोबाइल में पिक्सेल लैब से ही अपना थंबनेल बनाते हैं. जबकि कुछ लोग ऐसे हैं, जो कि लैपटॉप से फोटोशॉप सॉफ्टवेयर के माध्यम से अपना कवर फोटो तैयार करते हैं. नीचे आपको कुछ स्टेप्स हम बताएंगे कि कैसे आपको अपना एक हाई क्वालिटी का इमेज बनाना है.

1. पिक्सेल लैब

अधिकतर लोग अपने स्मार्टफोन से ही सब कुछ करते हैं. भारत ही नहीं बल्कि दुनिया में 80 पर्सेंट लोग ऐसे हैं जो कि यह स्मार्टफोन से ही हर तरह के कामों को इंटरनेट पर करना चाहते हैं. यदि आप भी उनमें से एक होंगे, तो आपको अपने मोबाइल फोन में पिक्सेल लैब इंस्टॉल कर लेना चाहिए. इसके बाद पिक्सेल लैब से हाई एचडी क्वालिटी का थंबनेल बना पाएंगे.

जिसके लिए उसमें आपको बहुत सारे ऑप्शन दिए हुए हैं. जहां से इमेज एक्सपोर्ट इंपोर्ट कर पाएंगे. हाई क्वालिटी का टेक्स्ट लिख सकेंगे. बैकग्राउंड का कलर बेहतर चेंज कर पाएंगे. ऐप्स डिजाइनिंग के भी कई सारे वहां पर टूल मिल जाएंगे. पिक्सेल लैब में एक कंपलीट हाई क्वालिटी का फोटो तैयार कर पाएंगे.

इस ऐप को ओपन कर लेना है. जहां पर सबसे पहले साइज को सेट किया जाता है. उसके बाद बैकग्राउंड का कलर चेंज करना होता है. इसके बाद वहां पर आप टेक्स्ट और इमेज लिख करके अपना एक थंबनेल पिक्सल ऐप में डिजाइन कर लेते हैं. वैसे स्टेप बाय स्टेप जानकारी के लिए नीचे हम आपको यूट्यूब वीडियो का लिंक दे रहे हैं. जिसमें हमने अपने चैनल जिसका नाम मिस्टर रवि शंकर तिवारी है. उस पर वीडियो के माध्यम से बताया है कि कैसे पिक्‍सल लैब से एक बेहतर कवर फोटो डिजाइन किया जाता है. उसके लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखें.

2. फोटोशॉप

जिनके पास लैपटॉप उपलब्ध है. वह अपने कंप्यूटर में फोटोशॉप सॉफ्टवेयर को गूगल से फ्री में डाउनलोड करके इंस्टॉल करें. इसके बाद फोटोशॉप में हंड्रेड परसेंट सब कुछ उपलब्ध होता है. जो आपको एक बेहतर थंबनेल बनाने के लिए चाहिए. बड़े-बड़े कंपनी में ग्राफिक डिजाइनिंग के लिए भी फोटोशॉप का ही उपयोग किया जाता है. यदि आप एक यूट्यूबर हैं, तो आपको अपने यूट्यूब चैनल के लिए हाई क्वालिटी का थंबनेल फोटोशॉप से बनाना चाहिए. जिसमें सेप्‍स, कलर से लेकर इमेज का बेहतर रूप देने के लिए कई टूल मिल जाएंगे.

एक हाई क्वालिटी इमेज एचडी में तैयार करने के लिए उसका थंबनेल साइज 7680 * 4320 रखना चाहिए. हम भी अपना थंबनेल का साइज यही रखते हैं. जिससे आपका जो इमेज बनेगा. वह बड़े स्क्रीन पर भी बहुत ही क्लियर एवं क्लीन दिखाई देगा. बड़े-बड़े यूट्यूबर भी इसी साइज का थंबनेल बनाते हैं. जिससे उनका क्वालिटी बहुत ही सुंदर दिखाई देता है.

फोटोशॉप 7.0 से यूट्यूब थंबनेल कैसे बनाएं 

सबसे पहले सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करके कंप्यूटर में इंस्टॉल करें. उसके बाद इस सॉफ्टवेयर को ओपन करें. अब आपको फाइल में जाकर न्यू पर क्लिक करना है. उसके बाद आपको अपने थंबनेल का साइज सेट करना है. जो 1280 * 720 पिक्सल में आपको सेट कर लेना है. अब आगे आपको उसका बैकग्राउंड कलर सेट करना है. जिसमें ग्रेडियंट या सिंपल कलर चयन किया जा सकता है. बैकग्राउंड का डिजाइन और बनावट आपको अच्छे तरीके से सेट करना पड़ेगा. 

अब जो भी इमेज पर लिखना है. उसको फोंट फेस में जाकर के जो भी फोंट फेस रखना है. वहां से सेलेक्ट कर लीजिए. उसके बाद हिंदी या अंग्रेजी में टेक्स्ट को अच्छे तरीके से इमेज पर लिख करके सेट करें. वहां पर कुछ आपको और एक्स्ट्रा इमेज लगाना होगा, तो उसको भी इमेज पर लगा करके सेट कर लें. इस तरीके से फोटोशॉप से अपना एक अच्छा थंबनेल बना लें. इसके बाद उसको पीएनजी में सेव करके रख लें.

3. कैनवा

कैनवा एक बहुत ही बेहतर वेबसाइट है. जहां पर Predefined  हाई क्वालिटी का इमेज मिल जाता है. इस साइट पर जाकर सर्च करेंगे, तो आपको कई बेहतर बने बनाए इमेज दिखाई पड़ेगा. वैसे यहां पर कुछ फ्री में भी आप थंबनेल डाउनलोड कर सकते हैं. जिनको अपने हिसाब से उसमें कुछ एडिट करके बेहतर शब्दों को भी लिख सकते हैं या उसका डिजाइनिंग भी अपने हिसाब से सेट कर पाएंगे. लेकिन कैनवा एक पेड टूल भी है. यहां पर आपको हाई क्वालिटी के बेहतर इमेज उपयोग करने के लिए इसको खरीदना पड़ता है. इसका ऐप भी मौजूद है. 

जिसको अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर पाएंगे तथा इसके वेबसाइट से भी आप बेहतर इमेज बना पाएंगे. कैनवा अधिकतर लोग कवर फोटो बनाने के लिए उपयोग करते हैं. लेकिन यह तीसरा ऑप्शन है. ऊपर में जो हम दो सबसे बेस्ट टूल बताए हैं. उसी से यूट्यूब के लिए थंबनेल बनाए. जिसमें आपको एक पैसा खर्च नहीं करना है और बहुत ही अच्छा क्वालिटी का फोटो भी बना पाएंगे.

कुछ महत्वपूर्ण बातें 

देखिए यदि आप एक नए यूट्यूबर हैं, तो आपको अपने चैनल पर एक ही प्रकार के वीडियो के कवर फोटो बनाने चाहिए. यूट्यूब के गाइड लाइन या सजेशन भी यह बताते हैं कि एक प्रकार के जो भी डिजाइन वाले इमेज होते हैं. वह आपके ऑडियंस पहचान जाते हैं. जिससे आगे आने वाले समय में भी यदि इस तरीके के प्रारूप में आप इमेज डिजाइन करते हैं, तो इंगेजमेंट बढ़ेगा. लोग ज्यादा संख्या में क्लिक भी करेंगे. इसीलिए एक प्रकार के एक स्टाइल के डिजाइन को फिक्स कर लेना चाहिए और उसी प्रकार के नियमित रूप से इमेज डिजाइन करने चाहिए.

सारांश

इस लेख में यूट्यूब थंबनेल कैसे बनाएं की जानकारी दिए है. जिसमें हम आपको फोटोशॉप, पिक्‍सेल लैब, कैनवा एप के बारे में बताएं है. जिससे आप अपने यूट्यूब चैनल के लिए कस्टम थंबनेल बनाकर अपलोड कर पाएंगे. जिससे व्‍यूज, सब्सक्राइबर और वॉच टाइम तीनों बढ़ जाएगा. यूट्यूब पर सफलता के लिए आपको यह बहुत ही जरूरी है कि एक अच्छा इमेज का डिजाइन करें. जिसका बनावट बहुत ही ज्यादा आकर्षक हो. जिससे लोग आकर्षित होकर ज्यादा क्लिक करेंगे. तब आप अपने यूट्यूब करियर को बहुत जल्द आगे भी बढ़ा पाएंगे.

Leave a Comment