यूट्यूब मार्केटिंग क्या है 2025

यूट्यूब मार्केटिंग क्या है तथा इसे कैसे करें? दुनिया का आज सबसे ज्यादा पॉपुलर प्लेटफार्म यूट्यूब है. जहां पर दुनिया के 80 परसेंट से अधिक यूजर सक्रिय रहते हैं. भारत एक ऐसा देश है, जहां पूरे दुनिया में यूट्यूब को सबसे ज्यादा संख्या में लोग उपयोग करते हैं. अब यदि आज के समय में अपने व्यापार या बिजनेस को आप अधिक संख्या में लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं. तब उसके लिए आपको यूट्यूब मार्केटिंग करना चाहिए.

अब थोड़ा आसान भाषा में हम आपको समझाते हैं. यूट्यूब मार्केटिंग का मतलब क्या होता है. जैसे आप कोई प्रोडक्ट बनाते हैं. किसी प्रकार का सर्विस देते हैं. अब उसको अधिक संख्या में जब तक आप पहुंचाएंगे नहीं, तब तक उसका लाभ आपको नहीं मिलेगा. अब आप सोच रहे होंगे कि अपने इन सेवाओं या फिर प्रोडक्ट को घर-घर तक लोगों तक पहुंचाने का माध्यम सबसे आसान कौन सा है, तो देखिए आज हर हाथ में एक मोबाइल फोन उपलब्ध है. 

अब जब हर हाथ में एक स्मार्टफोन है, तो उससे यूट्यूब पर जाकर कुछ न कुछ जानकारी जरूर देखते होंगे. अब उन सभी लोगों तक  आप भी पहुंचाना चाहते हैं. तब उसके लिए आपको यूट्यूब पर मार्केटिंग करना चाहिए.

यूट्यूब मार्केटिंग क्या होता हैं

यूट्यूब मार्केटिंग एक ऐसा तरीका है. जिसके माध्यम से आप ऐड चलाकर या वीडियो बनाकर लोगों तक अपनी प्रोडक्ट या सर्विसेज की सूचना पहुंचा सकते हैं. जिसके लिए आपको इसपर एक चैनल बनाना होगा या फिर आप जो पॉपुलर यूट्यूबर हैं. उनके माध्यम से प्रमोशन भी करवा सकते हैं.

अब देखिए आपके मन में भी आएगा कि हम यूट्यूब मार्केटिंग कैसे करें. उसके लिए क्या करें, तो इसके लिए हम आपको कुछ तरीके बताएंगे. जिससे आप यूट्यूब मार्केटिंग कर सकेंगे.

जब वीडियो के माध्यम से आपका इनफॉर्मेशन लोगों तक पहुंचेगा. तब उसमें वह इंट्रेस्ट भी ज्यादा लेंगे और आपके इनफॉर्मेशन पर लाइक कमेंट शेयर भी करेंगे. यदि उन लोगों के लिए बेहतर इनफॉर्मेशन होगा. तब आपका व्यापार या बिजनेस बहुत जल्द आगे बढ़ जाएगा.

अब आपको भारत के मशहूर एक सर्वे वेबसाइट का आंकड़ा नीचे बताएंगे. जिसके अनुसार यूट्यूब की एक्टिव कम्युनिटी की जानकारी आपको मिल जाएगी.

youtube marketing kya hai - यूट्यूब मार्केटिंग

भारत में यूट्यूब का मार्केट

लगभग भारत में 2.8 मिलियन से ज्यादा सक्रिय यूजर इसका उपयोग करते हैं.

यह एक सामान्य आंकड़ा है. लेकिन आने वाले भविष्य में दुनिया में भारत सबसे ज्यादा आगे यूट्यूब का उपयोग करने वाला देश बनने वाला है. जिसके अनुसार लगभग 3 मिलियन यूजर्स आने वाले समय में यूट्यूब का सक्रिय रूप से उपयोग कर सकते हैं.

अभी पूरे दुनिया में लगभग 75 मिलियन के आसपास प्रीमियम यूजर्स मौजूद है.

पूरे दुनिया में गूगल के बाद यूट्यूब दूसरा सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला वेबसाइट है. जहां पर दुनिया के लगभग आधी आबादी जो इंटरनेट पर सक्रिय रहती हैं. वे लोग इसका ही इस्तेमाल करते हैं.

यह एक सामान्य तौर पर रिसर्च के आधार पर बताया गया आंकड़ा है. जिसके अनुसार आप इसका अनुमान लगा सकते हैं कि यूट्यूब मार्केटिंग से आपके व्यापार या बिजनेस का कितना ज्यादा ग्राफ ऊपर की तरफ जा सकता है.

यूट्यूब मार्केटिंग कैसे करें

अब देखिए हम आपको यूट्यूब पर मार्केटिंग करने के लिए दो तरीके मुख्य रूप से बताएंगे. जिसमें पहला तरीका बिल्कुल फ्री मुफ्त का होगा तथा दूसरा तरीका ऐसा होगा जिसमें आपको मार्केटिंग करने के लिए पैसे खर्च करने होंगे. सबसे पहले हम लोग फ्री वाले तरीका के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं.

फ्री में मार्केटिंग यूट्यूब से करें

इसके लिए आपको यूट्यूब पर अपना एक चैनल बनाना होगा. इसके बाद आपको स्वयं मेहनत करके उसका पूरा सेटिंग्स करना होगा. जिसमें सबसे पहले बैनर तथा लोगो चैनल पर बनाना होगा. यूट्यूब के जितने भी सेटिंग हैं, उसको सेट करना होगा.

आपको अच्छे से डिस्क्रिप्शन लिखना होगा. जिसमें अपने प्रोडक्ट चैनल के बारे में इनफार्मेशन देंगे. आप क्या लोगों को बताने वाले हैं. उसके बारे में जानकारी देंगे. आपको अपना यूट्यूब चैनल बनाते समय कीवर्ड डालना होगा. जिसके बाद एक कंपलीट चैनल आपका बनकर तैयार हो जाएगा.

अब आपको हाई क्वालिटी का यूनिक वीडियो बनाना होगा. जो लोगों के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद हो तथा जब लोग उसको देखें. तब उनको पसंद भी आए. इस तरह से आप एक हाई क्वालिटी का यूनीक कंटेंट बनाकर लोगों को अपने व्यवसाय, प्रोडक्ट या सर्विसेज के बारे में जानकारी दे सकते हैं.

यह तरीका बिल्कुल ऑर्गेनिक होगा. जो भी लोग आपके वीडियो को देखेंगे. वह फ्री में सच के माध्यम से या यूट्यूब रिकमेंडेशन के माध्यम से आपके वीडियो को देखेंगे. जिसमें आपको ₹1 खर्च नहीं करना है. बस केवल आपको बेहतर नियमित रूप से कंटेंट बनाकर पब्लिश करना है.

पेड यूट्यूब मार्केटिंग का तरीका

गूगल का हीं एक सिस्टर कंसर्न कंपनी है. जिसका नाम ही गूगल एडवर्ड है. जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति गूगल या यूट्यूब पर ऐड चला सकता है. अब मान लीजिए कि आपको कुछ पैसे खर्च करके अपना प्रचार करवाना है. तब उसके लिए आपको गूगल एडवर्ड पर जाना होगा और वहां जाकर एक कैंपेन क्रिएट कर सकते हैं. 

जिसमें यह बता सकते हैं कि हमें किस लोकेशन के ऑडियंस के पास पहुंचना है. किस उम्र के लोगों के पास आपको अपना ऐड दिखाना है. वे लोग किस चीज के बारे में इंटरेस्ट रखते हैं. यह सब कुछ आप टारगेट कर सकते हैं तथा आप एग्जैक्ट कंट्री, राज्य, लोकेशन को टारगेट कर सकते हैं.

जिसके बाद सही लोगों के पास आपका जो ऐड होगा. वह यूट्यूब के माध्यम से दिखाया जाएगा. जिससे आपका मार्केटिंग बहुत ही बेहतर होगा.

बड़े यूट्यूबर से मार्केटिंग करवाकर

आप यदि आप चाहते हैं कि जो भी बड़े यूट्यूबर हैं. जिनके पास सब्सक्राइबर लाखों में मौजूद हैं. उन लोगों से भी आप प्रमोशन करवा सकते हैं. जिसके लिए आपको बड़े यूट्यूबर को ईमेल के माध्यम से कांटेक्ट करना होगा. जिसके बाद उन लोगों से आप डील कर सकते हैं.

इसके बाद वे लोग अपने वीडियो में आपके प्रोडक्ट या कंपनी, सर्विसेज को प्रमोट कर देंगे. इसके बाद आपका जो भी सूचना होगा. वह लाखों की संख्या में लोगों तक पहुंच जाएगा. इस तरह से आप यूट्यूब पर अपने व्यवसाय बिजनेस का मार्केटिंग आसानी से कर सकते हैं या फिर करवा पाएंगे.

यूट्यूब मार्केटिंग क्यों जरूरी है

क्योंकि अब लोगों को विजुअल चीज देखना पसंद है. इसीलिए सबसे ज्यादा लोग वीडियो देखकर कुछ सीखना, पढ़ना, लिखना, बोलना किसी काम के बारे में जानकारी हासिल करना हो. यह सब कुछ लोग वीडियो में एग्जेट प्वाइंट बाई पॉइंट सीखना पसंद कर रहे हैं.

इसीलिए आज का समय विजुअल चित्रों का हो गया है. जिसके कारण आपको अपनी मार्केटिंग का नीति भी बदलनी होगी. इसीलिए यूट्यूब पर मार्केटिंग करना जरूरी है.

यूट्यूब मार्केटिंग के फायदे

सही जगह पर सही समय, सही लोगों के पास सूचना को पहुंचा देना. जिसमें जो भी लोग आपके इनफॉर्मेशन को देखेंगे. उनको दृश्य के साथ-साथ आवाज भी सुनाई देता है. जिससे जो आपका इनफॉर्मेशन है. सही तरीके से लोगों के मन में जाकर बैठ जाता है. इसके बाद आपका व्यापार, बिजनेस का ग्रोथ बढ़ने लगता हैं.

क्योंकि लोगों के दिमाग पर डायरेक्ट असर आपके व्यवसाय के बारे में होगा. जैसे टीवी पर हम लोग ऐड देखते हैं, तो उसका इन्फॉर्मेशन बच्चा-बच्चा तक सुन लेता है. उसको याद भी कर लेता है. इसी तरह से यूट्यूब पर मार्केटिंग करके आप अपना इनफॉर्मेशन दिमाग में लोगों के डाल सकते हैं.

सारांश

आशा करते हैं कि यूट्यूब मार्केटिंग क्या है की जानकारी आप लोगों को जरूर पसंद आया होगा. जिसमें हम इसके प्रकार, फायदे तथा इसका प्रभाव क्या हो सकता है. इन सभी चीजों के बारे में भी आपको इनफॉर्मेशन दिया है. जिससे आपका व्यवसाय आगे बढ़ाने में बहुत ही ज्यादा आसानी होगा तथा आप बहुत जल्द अपने बिजनेस को ग्रो कर पाएंगे.

सवाल जवाब

Q1. मार्केटिंग कैसे सीखते हैं?

Ans. इसे सीखने के लिए आपको यूट्यूब का भी उपयोग करना चाहिए. जहां पर कई बेहतरीन वीडियो आपको मिल जाएंगे. वहां से भी आप मार्केटिंग सीख सकते हैं. नहीं तो आपको मास्टर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन का कोर्स करना चाहिए.

Q2. वीडियो मार्केटिंग कैसे होता हैं? 

Ans. उसके लिए दो तरीका है. सबसे पहला तरीका आप अपना वीडियो रिकॉर्ड करके यूट्यूब चैनल बना करके मार्केटिंग कर सकते हैं. दूसरा तरीका है कि पैसे खर्च करके आप एडवर्ड के माध्यम से ऐड चला कर प्रमोशन कर सकते हैं.

Q3. यूट्यूब मार्केटिंग इन हिंदी?

Ans. इसका मतलब होगा कि ऐसा क्रय विक्रय का एक तरीका, जिसमें वीडियो या आवाज के माध्यम से जानकारी लोगों तक पहुंचाया जाता है. उसे ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मार्केटिंग करने का एक बेहतर तरीका माना जाता है.

Leave a Comment