यूट्यूब कम्युनिटी गाइडलाइन स्ट्राइक क्या होता है 2024 

यूट्यूब कम्युनिटी गाइडलाइन स्ट्राइक के बारे में आज हम इस लेख में संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे. जिसमें यूट्यूब कम्युनिटी गाइडलाइन स्ट्राइक क्या होता है तथा यह कब यूट्यूब चैनल को दिया जाता है. यदि किसी भी यूट्यूब चैनल पर स्ट्राइक आ जाए, तो उसको कैसे हटाया जाएगा. इसके अलावा भी कई ऐसे महत्वपूर्ण बिंदु है, जो कि सभी यूट्यूबर को जानना चाहिए.

वर्तमान समय में यूट्यूब पर कई नए चैनल बनाए जा रहे हैं. जिनको कम्युनिटी गाइडलाइन के बारे में जानकारी बहुत कम होगा. उन लोगों के लिए हम कंप्लीट इनफॉर्मेशन लेकर आए हैं. जिससे आप अपने यूट्यूब चैनल पर यूट्यूब के नीतियों का पालन करते हुए सही तरीके से काम कर पाएंगे. जिससे भविष्य में किसी भी प्रकार के स्ट्राइक से आप अपने चैनल को बचा सकेंगे.

यूट्यूब कम्युनिटी गाइडलाइन स्ट्राइक क्या है 

यूट्यूब द्वारा बनाए गए पॉलिसी, नीति, नियम, कानून को ही कम्युनिटी गाइडलाइन कहा जाता है. जिसको सभी चैनल को फॉलो करना पड़ता है. जब कोई यूट्यूबर अपने चैनल पर यूट्यूब कम्युनिटी गाइडलाइन नीतियों का उल्लंघन करता है, तो पहली बार उसको वार्निंग दी जाती हैं. जिससे उसे समझना चाहिए कि हम अपने वीडियो, कंटेंट में कहीं न कहीं कुछ नीतियों का उल्लंघन कर रहे हैं.

जिससे पहली बार केवल चेतावनी देकर यूट्यूब आपको आगे करता है. जिससे आगे आप भविष्य में ऐसी गलती नहीं करें. लेकिन यदि दोबारा आप फिर से अपने कंटेंट या चैनल पर गलती करेंगे, तो आपको पहले स्ट्राइक दी जाएगी. इसके बाद आपके यूट्यूब चैनल पर 7 दिनों तक किसी भी प्रकार के वीडियो को अपलोड नहीं कर सकते हैं. यह स्ट्राइक आपके चैनल पर 90 दिन तक लागू रहेगा.

youtube community guidelines strike   - यूट्यूब कम्युनिटी गाइडलाइन स्ट्राइक

फिर यूट्यूब चैनल पर दोबारा गलती करते हैं, तो आपको दूसरी स्ट्राइक दी जाती है. जब दो बार मिल जाता है, तो फिर चैनल पर दो सप्ताह तक किसी भी प्रकार के कंटेंट अपने चैनल पर अपलोड नहीं कर पाएंगे. फिर यदि पहले स्ट्राइक से 90 दिन के अंदर लगातार आप तीन बार गलती करते हैं. तीन स्ट्राइक मिल जाता है, तो चैनल पूरी तरीके से टर्मिनेट कर दिया जाता है. चैनल डिलीट हो जाता है. इसके बाद अब आपके यूट्यूब पर डाले गए सभी वीडियो भी डिलीट कर दिए जाएंगे.

यूट्यूब कम्युनिटी गाइडलाइन के नियम 

कई लोगों के मन में सवाल होता हैं, कि यूट्यूब आखिर स्ट्राइक क्यों देता है. तब आपको उन सभी नियम को भी जानना चाहिए. जो कि आप अपने चैनल पर करते हैं. उसके बारे में हम आपको नीचे एक-एक करके पूरा गाइडलाइन बता रहे हैं. 

जब वीडियो बनाते हैं. तब उसमें यदि आप कोई ऐसा इनफॉर्मेशन शेयर कर रहे हैं. जैसे वीडियो डाउनलोड कैसे किया जाता है. किसी भी प्रकार के वेबसाइट सॉफ्टवेयर को हैक क्रैक कैसे किया जाता है. किसी को गाली, गलौज, मारपीट, समाज में तनाव फैलने वाला इनफॉर्मेशन, धोखाधड़ी करने वाला सूचना इत्यादि शामिल होंगे. वैसे कंटेंट पर स्ट्राइक मिल सकता है.

न्यूड या सेक्सुअल कंटेंट 

वैसे बहुत लोग होंगे जो कि यूट्यूब पर गलत प्रकार के इमेज, वीडियो डाल रहे हैं. जिसमें शरीर पर किसी भी प्रकार का कोई वस्त्र नहीं होता हैं. निर्वस्त्र होकर के लोग कंटेंट शेयर कर रहे हैं. वैसे कंटेंट जो यौन इनफॉर्मेशन को बढ़ा चढ़ा कर दिखाना प्रदर्शन करना इत्यादि. ऐसे जो भी न्यूडिटी वाला कंटेंट होगा,  उसपर स्ट्राइक मिल सकता है. 

वायलेंस ग्राफिक्स कंटेंट 

कुछ ऐसे यूट्यूबर होते हैं. जो ग्राफिकल कई प्रकार के ऐसे दृश्य दिखाते हैं. जो बिल्कुल संभव नहीं है. हिंसात्मक, खून खराबा वाला दृश्य को प्रदर्शित करना इत्यादि भी स्ट्राइक का एक मूल कारक होगा.

साइबर क्राइम 

कई लोग साइबर क्राइम इत्यादि की सूचना शेयर करते हैं. जिसमें किसी चैनल हैक करना, किसी कंपनी के सॉफ्टवेयर को नुकसान पहुंचाना, किसी के पर्सनल डाटा को चुरा लेना, किसी भी प्रकार के पासवर्ड को चुराना इत्यादि साइबर अपराध में शामिल होते हैं. ऐसी सूचनाओं को प्रकाशित करने पर भी स्‍ट्राइक की संभावना बहुत ज्यादा होती हैं.

कम्युनिटी गाइडलाइन स्ट्राइक का प्रकार

यह मुख्य रूप से चार प्रकार के होते हैं. जिसमें सबसे पहले चेतावनी दिया जाता है. यह एक केवल सूचना मात्र होता है. इसमें किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होती है. बस इसको समझ करके आपको आगे अपने काम करने के तरीकों में सुधार करना होता हैं. 

फर्स्ट स्ट्राइक :- यह एक प्रकार का पहला स्ट्राइक होता हैं. जिसमें आपके चैनल पर एक सप्ताह के लिए लाइव स्ट्रीम, वीडियो अपलोडिंग की सुविधा बंद की कर दी जाती है. 

दूसरा स्ट्राइक :- इसमें भी 14 दिन के लिए वीडियो अपलोडिंग और लाइव स्ट्रीम की सेवा बाधित कर दिया जाता है. 

तीसरा स्ट्राइक :- अगर लगातार 90 दिन के अंदर किसी भी चैनल पर तीन स्ट्राइक मिल जाएगा, तो समझिए कि अब उसे चैनल को लाइफ टाइम के लिए यूट्यूब बंद कर देगा.

यूट्यूब कम्युनिटी गाइडलाइन स्ट्राइक कैसे हटाए 

जब आपको लगता हैं कि मेरे चैनल पर बिना गलती के स्ट्राइक मिल गया है. तब आप अपील कर सकते हैं. सबसे पहले आपको वाईटी स्टूडियो या ईमेल के माध्यम से इसकी सूचना यूट्यूब के तरफ से दी जाती है. उसके बाद आपको एनालिसिस करना हैं. जिसमें यह देखना होगा कि आपके किस वीडियो पर स्ट्राइक मिला हैं.

उस वीडियो के अंदर आपने क्या गलती किया है. उसका पूरा एनालिसिस कर लीजिए. जब आपको लगे कि हां इसमें किसी भी प्रकार का कोई उलझन नहीं है. तब आप वाईटी स्टूडियो के अंदर जाकर अपील कर सकते हैं. वहां आपको बताना होगा कि हां गलती से स्ट्राइक मेरे वीडियो पर आ गया है. एक बार पुर्ण रूप से इसको आप जांच करें. इस तरीके से आप रिक्वेस्ट कर सकते हैं. 

यूट्यूब टीम द्वारा उसका जांच किया जाएगा. अगर गलती नहीं होगा तो स्ट्राइक हटा दिया जाएगा. लेकिन आपके चैनल पर यदि किसी भी प्रकार की गलती होगी तो फिर 90 दिन तक रहेगा.

जब आपको स्ट्राइक मिलेगा. उसके बाद उस वीडियो को आपको डिलीट नहीं करना है. नहीं तो स्ट्राइक आपके चैनल से हटाना मुश्किल हो जाएगा. इसलिए कभी भी गलती से भी आपको किसी भी कंटेंट को डिलीट नहीं करना चाहिए.

यूट्यूब टीम द्वारा संपर्क करें

यूट्यूब टीम द्वारा संपर्क करने के लिए ट्विटर का भी उपयोग किया जा सकता हैं. जिसके लिए ट्विटर पर जाना है. अपने अकाउंट को लॉगिन करें. उसके बाद teamyoutube का आईडी सर्च करना हैं. फिर वहां आप अपने इनफॉर्मेशन को विस्तार से लिख करके टीम को टैग करके मैसेज शेयर कर देना हैं. जिसके बाद उसका जांच करके आपके चैनल पर उचित जो भी निर्णय होगा. उसको लिया जाएगा. इसकी सूचना भी आपको टीम के तरफ से ट्विटर पर दे दी जाती हैं.

स्ट्राइक को हटाने के लिए आपको अपने चैनल में सही तरीके से काम करना पड़ेगा. जिसमें यूट्यूब के गाइडलाइन और नीतियों का पालन करना जरूरी है. जिसके लिए सबसे पहले आपको ट्रेनिंग लेना चाहिए. जिसमें सारे गाइडलाइन को सीखने की भी आवश्यकता हैं. जिससे आप अपने चैनल पर गलती नहीं करेंगे और स्ट्राइक आपके चैनल पर कभी नहीं आएगा. एक बार स्ट्राइक मिलने के बाद आपको पूरा ट्रेनिंग लेना चाहिए. जिसके बाद सही तरीके से आप अपने चैनल पर लगातार 90 दिन तक काम करेंगे, तो स्ट्राइक अपने आप हट जाएगा.

सवाल जवाब 

Q. यूट्यूब पर कितने स्ट्राइक आते हैं 

Ans. तीन 

Q. यूट्यूब पर तीन स्ट्राइक के बाद क्या होता हैं 

Ans. चैनल को टर्मिनेट कर दिया जाता है. यदि 90 दिन के अंदर लगातार तीन मिलता है.

Leave a Comment