यूट्यूब पर 4000 घंटे का वॉच टाइम तेजी से कैसे पूरा करें 2025

यूट्यूब पर 4000 घंटे का वॉच आवर्स तेजी से कैसे पूरा करें. वर्तमान समय में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर पैसा कमाने का यूट्यूब एक प्रमुख साधन बन गया है. जिसके कारण भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में अधिकतर युवा वर्ग के लोग यूट्यूब पर काम करना चाहते हैं. जिसके लिए 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा करना पड़ता है. तभी मोनेटाइजेशन का क्राइटेरिया पूरा होगा. अब जितने भी नए लोग होंगे. उनके सामने एक प्रमुख समस्या वॉच टाइम को पूरा करना है.

हम आपको यहां छह प्रमुख पॉइंट समझाएंगे. जो आपके करियर को मंजिल तक पहुंचाने में कारगर साबित होगा. लोगों के पास आज समय की बहुत ज्यादा कीमत हो गया है. इसीलिए लोग डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आते हैं. क्योंकि उनको तुरंत अपने सवालों का जवाब चाहिए. इसलिए अगर आपके पास कोई विशेष टिप्स है तो अपने बातों को बहुत ही संक्षिप्त में और इनफॉर्मेटिव तरीके से यूट्यूब पर प्रस्तुत करना शुरू करें.

4000 वॉच आवर्स कैसे पूरा करें 

नियमित रूप से लगातार किसी एक टॉपिक को पड़कर काम करें. विषय ऐसा होना चाहिए जो अभी ट्रेडिंग में चल रहा हो, इसका विशेष ध्यान रखें. जैसे हर घर में जो विषय चर्चा में सबसे प्रमुख रूप से चल रहा हो. वैसे टॉपिक का चयन करना है. देखिए अभी हम दो दिन पहले अपना एक नया यूट्यूब चैनल बनाए थे.

youtube 4000 hours watch time - 4000 वॉच आवर्स कैसे पूरा करें 

जिसपर लगभग अभी 7 से 8 वीडियो अपलोड किए थे. जैसे ही हमने एक वीडियो अपलोड किया. उसके बाद 12 घंटे के अंदर ही वायरल हो गया. जिससे 24 घंटे के अंदर मेरे चैनल पर 4000 घंटे का वॉच आवर्स भी पूरा हो गया इसलिए हम आपको यहां अपना अनुभव भी साझा करेंगे आप यह सब कुछ फॉलो करें.

टिप्स नंबर 1 

जब आप अपना यूट्यूब चैनल बनाते हैं. उस समय उसके सारे सेटिंग्स को सही तरीके से ऑप्टिमाइज जरूर करें. क्योंकि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आपके वीडियो, कंटेंट को समझने के लिए यूट्यूब के एल्गोरिथम मशीन लर्निंग सिस्टम के तहत काम करते हैं. जब आपका चैनल पूरी तरीके से ऑप्टिमाइज होता है. तब वह आपके कंटेंट को सही तरीके से समझ पाते हैं. जिससे आपका वीडियो या चैनल सही लोगों के पास पहुंचता है. अधिकतर नए लोग गलती करते हैं. वह अपने चैनल को ही अच्छे से नहीं बनाते हैं. उनके सेटिंग सही तरीके से नहीं करते हैं. जिसमें वीडियो का भाषा, टाइटल, डिस्क्रिप्शन का लैंग्वेज, कीवर्ड, लैंग्‍वेज, कैप्शन इत्यादि प्रमुख हैं.

इसके साथ वीडियो का कैटेगरी सेलेक्ट करना, डिस्क्रिप्शन, सोशल मीडिया का लिंक ऑप्टिमाइज करना. लोगो बैनर इत्यादि को लगाना. साफ-साफ मतलब है कि आप अपने चैनल को प्रोफेशनल तरीके से सही तरीके से सब कुछ सेट करके तैयार कर लें. अब अगला काम हम नीचे अगले स्टेप में बताएंगे.

अपने चैनल के नाम में टारगेटेड कैटेगरी का नाम ऐड करें 

यूट्यूब पर अपने चैनल का नाम रखते समय कुछ विशेष ध्यान रखना है. नाम ऐसा होना चाहिए जो आपके विषय से मैच करता हो. उदाहरण के लिए मेरे एक चैनल का नाम रवि तिवारी बिहार है. जिसपर हम बिहार से संबंधित सूचनाओं को निरंतर शेयर करते हैं. अब इसका बहुत ज्यादा फायदा भी होता है. जो भी बिहार शब्द सर्च करते हैं या उससे संबंधित इनफॉर्मेशन प्राप्त करना चाहते हैं. उन लोगों के पास मेरा वीडियो रिकमेंड होगा. इसीलिए अपने चैनल नेम भी ऑप्टिमाइज करें.

एक टॉपिक पर लगातार काम करें 

देखिए आपको एक ही तरीके के कंटेंट पर फोकस करना है. जिससे बार-बार आपका हर वीडियो उस व्यक्ति के पास जाएगा. जो एक ही प्रकार की सूचना सर्च कर रहा हो. इससे 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा करना बहुत ही आसान हो जाएगा. हम अपने चैनल का उदाहरण आपको दे रहे हैं. देखिए अभी वर्तमान में बिहार में लैंड सर्वे का काम तेजी से चल रहा है. अब हमने अपने चैनल पर लगातार बिहार लैंड सर्वे से संबंधित वीडियो बनाना शुरू किया. उसके बाद उनमें से एक वीडियो वायरल हो गया. जिस चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉच टाइम दोनों क्राइटेरिया 24 घंटे में पूरा हो गया.

वीडियो का लंबाई छोटा रखें 

जितना जरूरत हो उतना ही लंबा वीडियो बनाएं. आप अपने बातों को बहुत ही सटीक और शॉर्ट में लोगों को समझाने का प्रयास करिए. क्योंकि बहुत ज्यादा लंबा वीडियो लोग पसंद नहीं कर रहे हैं. प्रयास करिए की 5 मिनट से लेकर 10 या 12 मिनट तक का वीडियो बनाएं. क्योंकि इससे लंबा वीडियो ज्यादातर वायरल नहीं होता. जबकि नए यूट्यूब चैनल पर कंटेंट को वायरल करना एक चुनौती पूर्ण काम होता है. इसीलिए एक लेंथ का चयन करके लगातार कंटेंट बनाने का प्रयास करें.

एंड स्क्रीन जोड़ें 

हर वीडियो के लास्ट में एंड स्क्रीन लगाना चाहिए. जब पूरा कंटेंट समाप्त होता है. उसके 10 सेकंड पहले स्क्रीन पर रिलेटेड वीडियो दिखाई पड़ते हैं. जिससे यूजर फिर दूसरे कंटेंट पर क्लिक करके भी देख सकते है. इससे वॉच टाइम बढ़ेगा. जो 4000 घंटा पूरे करने में बहुत ही ज्यादा मदद करता है.

इंगेजमेंट बढ़ाने का प्रयास करें 

देखिए 4000 घंटा पूरा करने के लिए वीडियो वायरल करना सबसे जरूरी है. क्योंकि नए चैनल पर सब्सक्राइबर बिल्कुल कम होते हैं. इसीलिए जब तक वायरल नहीं होगा. तब तक यह क्राइटेरिया आसानी से पूरा नहीं होगा. जिसके लिए इंगेजमेंट को 50% तक बढ़ाना जरूरी है. यदि 10 मिनट का कोई कंटेंट आपने बनाया है, तो उसको लोग 4 मिनट या 5 मिनट तक देखेंगे. तभी वायरल होगा. इसीलिए इंगेजमेंट पर फोकस करने की आवश्यकता है. जितना ज्यादा इंगेजमेंट बढ़ेगा. उतना ही जल्द यूट्यूब वॉच टाइम पूरा होगा.

शुरुआत थोड़ा इंटरेस्टिंग बनाने का प्रयास करिए. जब आप वीडियो शुरू करते हैं. शुरुआत के 30 सेकंड बहुत महत्वपूर्ण होते हैं. वहां कुछ सवाल समझाने का प्रयास करना चाहिए. जिसमें आप दो-चार ऐसे सवाल सामने रख सकते हैं कि उसका जवाब जानने के लिए लोग वीडियो पर बने रहेंगे. जिससे इंगेजमेंट इंक्रीज होगा. इसीलिए निरंतर इसपर आपको फोकस करना है.

एक आकर्षक टिप्स

जिस कैटेगरी में आप कंटेंट बना रहे हैं. उसे कैटेगरी में आप थोड़ा शांत होकर के सोचिए कि जितने भी लोग हैं. उनके मन में सबसे बड़ा सवाल कौन सा चल रहा होगा. जब आप उनके सवालों को अपने दिमाग पर लेकर आएंगे. तब पता चलेगा कि हां यह एक ऐसा प्रश्न है. जिसको लेकर बहुत ज्यादा लोग परेशान हैं. अब इस प्रश्न पर आप यदि वीडियो बना देंगे और इसका सटीक जवाब लोगों को दे देंगे. तब 4000 वॉच आवर्स चुटकियों में पूरा करें . यह बहुत ही हमने महत्वपूर्ण टिप्स आपको दिया है.

1 thought on “यूट्यूब पर 4000 घंटे का वॉच टाइम तेजी से कैसे पूरा करें 2025”

  1. Nice post thank you for sharing. you can also check more interesting content in the given link.

    Reply

Leave a Comment