व्हाट्सएप क्या है 2025

व्हाट्सएप क्‍या हैं? स्मार्टफोन के अंदर इंस्टेंट मैसेजिंग के रूप में सबसे पहली बार यदि किसी ऐप का नाम लोगों के जुबान पर आया, उसका नाम था व्हाट्सएप। वैसे वर्तमान समय में तो कई एप्लीकेशन आ गए हैं. जिससे तुरंत सूचनाओं का आदान प्रदान किया जा सकता है. लेकिन आज से कुछ वर्ष पहले जब कोई दूसरा विकल्प नहीं था।

उस समय सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला ऐप व्हाट्सएप ही था। वैसे वर्तमान समय में भी इसके यूजर की संख्या में कोई कमी नहीं है. आज भी अधिकतर लोग इसको उपयोग करते है. अब तो इसको और भी अपडेट करते हुए ऑनलाइन पेमेंट सर्विस सेवा को भी शुरू कर दिया गया है. जिससे इंस्टेंट किसी को भी पेमेंट किया जा सकता है.

अब यदि अपने बैंक अकाउंट को व्हाट्सएप से जोड़ना चाहते है, तो आसानी से इसको जोड़ा जा सकता है. इसके बाद बैलेंस इत्यादि को देखा जा सकता है.

दुनिया के मशहूर बिजनेसमैन मार्क जुकरबर्ग व्हाट्सएप के मालिक हैं. उनके ही नेतृत्व में फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप की सेवाएं दी जाती है. जिसका मुख्यालय अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर में स्थित है.

व्हाट्सएप क्या होता हैं

यह एक मैसेजिंग मोबाइल एप्लीकेशन है. जिसका उपयोग किसी भी स्मार्टफोन में करते हैं. यह इंस्टेंट मैसेज भेजने के लिए फ्री सेवा देता है. जिसका उपयोग किसी भी देश में आसानी से किया जा सकेगा. इसके माध्यम से किसी भी व्हाट्सएप यूजर को वीडियो कॉल भी कर सकते हैं. 

जिसके लिए किसी दूसरे एप्लीकेशन की आवश्यकता नहीं है. यह एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से कई सेवाएं उपयोग किया जा सकता है. जैसे कि आप ऑडियो कॉल और वीडियो कॉल करते है. तुरंत इंसटेंट मैसेज भेज सकेंगे। अपने तस्वीर को शेयर कर सकते हैं किसी भी प्रकार के डॉक्यूमेंट इत्यादि को भी आसानी से भेज पाएंगे।

whatsapp kya hai in hindi - व्हाट्सएप क्या है

व्हाट्सएप द्वारा एक ग्रुप बना सकते है जिसमें आपके जो भी जानकार लोग है उनको ग्रुप में शामिल कर सकते है जिसके बाद जब भी कुछ भी मैसेज भेजेंगे तो उस ग्रुप में मौजूद सारे लोगों के पास चला जाएगा।

यदि आप इस पर एक ग्रुप बनाते है और उस ग्रुप में ढेर सारे लोगों को शामिल करते है तो एक बार में सभी लोगों के पास किसी भी प्रकार की सूचना इमेज इत्यादि को भेज सकते है. पैसा कमाने वाला ऐप

व्हाट्सएप की परिभाषा

व्हाट्सएप एक विश्व का सबसे पसंदीदा टेक्स्ट मैसेजेस ऐप हैं. जिसको अब हम लोग अपने लैपटॉप डेक्सटॉप पर वेबसाइट के माध्यम से भी यूज कर सकेंगे. इस ऐप द्वारा इंसटैंटली किसी को भी हम टेक्स्ट मैसेज भेज पाएंगे.

ऑनलाइन चैट कर पाएंगे. दुनिया में सबसे अधिक प्रयोग किया जाने वाला आसान और सुरक्षित ऐप हैं. इस ऐप को बिल्‍कुल फ्री रखा गया हैं. किसी भी व्‍यक्ति को इस ऐप को प्रयोग करने के लिए कोई प्रतिबंध नहीं हैं. इस एप्‍प को चलाने के लिए इंटरनेट का रहना जरूरी हैं.

व्हाट्सएप का इतिहास

इसको बनाने के बारे में सबसे पहले याहू के दो भूतपूर्व कर्मचारियों ने इस एप्लिकेशन के बारे में काम करना शुरू किया था. जिनका नाम जेन कूम (Jan Koum) और ब्रायन एक्टन (Brian Acton) हैं. व्हाट्सएप को सबसे पहले 2009 में इन लोगों ने लांच किया.

जिसको 2014 में फेसबुक द्वारा खरीद लिया गया. फिर भी वर्तमान में इसके सीईओ जेन कूूम अपने 120 कर्मचारियों के साथ काम कर रहे हैं.

यह एक ऐसा ऐप है जो सभी प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए बनाया गया. इस ऐप को हम लोग किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम मोबाइल कंप्यूटर लैपटॉप टैब में बहुत ही आसानी से प्रयोग कर सकते हैं. व्हाट्सएप एप्लिकेशन अमेरिकन बेस्ट कंपनी हैं. जिसको व्हाट्सएप Inc के नाम से जाना जाता हैं.

व्हाट्सएप का उपयोग

1. Text message

इससे किसी भी तरह का कोई टेक्स्ट यदि किसी को भेजना है तो भेज सकते हैं चाहे वह टेक्स्ट का लैंग्वेज हिंदी हो अंग्रेजी हो आसानी से भेज सकते हैं.

2. Image

यदि किसी भी व्यक्ति को किसी भी तरह का कोई फोटो इमेज भेजना हो। तो इससे दुनिया के किसी भी कोने में व्हाट्सएप का नंबर हो तो भेज पाएंगे.

3. Video

इस एप्लिकेशन द्वारा यदि किसी के पास वीडियो भेजना हो चाहे वह वीडियो का साइज छोटा हो या बड़ा हो बहुत ही आसानी से किसी को भी वीडियो भी भेज सकते हैं.

4. Document

इस ऐप के माध्यम से यदि किसी को किसी तरह का कोई डॉक्यूमेंट भेजना चाहते हैं जैसे कोई आपका पीडीएफ डॉक्युमेंट हो या किसी अन्य फॉर्मेट में भी डॉक्यूमेंट हो तो उसको व्हाट्सएप ऐप से भेज सकते हैं.

5. Money Transfer

इसका एक नया फीचर आया है जिसके द्वारा किसी व्यक्ति को यदि पैसा भेजना चाहते हैं तो अपने व्हाट्सएप से किसी को भी पैसा भेज सकते हैं.

6. Audio

यदि किसी को आप किसी तरह का कोई ऑडियो भेजना चाहते हैं या अपने आवाज को रिकॉर्ड करके भेजना चाहते हैं तो आसानी से व्हाट्सएप द्वारा भेज सकते हैं.

7. Contact

आपके कांटेक्ट में यदि किसी व्यक्ति का नंबर शेयर करना चाहते हैं तो आसानी से इस के द्वारा अपने कांटेक्ट लिस्ट से किसी भी नंबर को भेज सकेंगे.

8. Location

इसके माध्यम से आप लोकेशन भेजना चाहते हैं वर्तमान समय में कहां हैं अपनी लोकेशन का जानकारी देना चाहते हैं या और कहीं का भी यदि आप लोकेशन किसी को भेजना चाहते हैं साझा करना चाहते हैं तो व्हाट्सएप से भेज सकते हैं.

9. Audio call

कभी-कभी ऐसा होता है कि आप किसी को कॉल करना चाहते हैं तो व्हाट्सएप के थ्रू आप उनको ऑडियो कॉल कर सकते हैं इसके लिए आपको किसी तरह का कोई चार्ज नहीं देना पड़ता है.

10. Video call

इस एप्लिकेशन से वीडियो कॉलिंग करते है इसके लिए आपको किसी तरह का कोई चार्ज देने की आवश्यकता नहीं है इससे आसानी से किसीको वीडियो कॉल कर पाएंगे.

11. Group

इसपर जब आप अपना लॉगिन करके आईडी बना लेते है उसके बाद यदि ग्रुप बनाना चाहते है तो आप ग्रुप आसानी से बना पाएंगे जिसमें जिसको भी अपने ग्रुप में जोड़ना चाहेंगे जोड़ सकते है. 

व्हाट्सएप में लॉगिन कैसे करें

इसको अपने मोबाइल में चलाना चाहते है तो उसके लिए यदि आपके मोबाइल में इसका एप्लिकेशन है तो उसको ओपन कर सकते है

या फिर प्ले स्टोर से इस को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते है उसके बाद इसमें लॉगिन करने के लिए अपना एक मोबाइल नंबर के द्वारा डालें.

  • मोबाइल के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर में जाकर व्हाट्सएप टाइप करके सर्च करेंगे उसके बाद इसको डाउनलोड करेंगें.
  • फिर इस ऐप्‍प में अपना मोबाइल नंबर डाल कर के ओके करेंगें.
  • अब एक मैसेज रिसीव होगा. उसको हम लोग फिर ऐप्‍प में डाल करके ओके करेंगें.
  • अपना प्रोफाइल नेम सेट करेंगें.
  • प्रोफाइल फोटो सेट करेंगें.
  • यह पूरी तरह से मोबाइल में सेट हो जाएगा.
  • अब आप किसी को भी मैसेज भेज पाएंगे.

व्हाट्सएप को कंप्‍यूटर में कैसे चलायें 

इस एप्लिकेशन को वेब ब्राउज़र में यूज करने के लिए सबसे पहले इसके वेबसाईट  को ओपन करेंगें. ओपन करने के बाद वहां पर एक कोड दिया रहेगा.

अपने मोबाइल में स्कैन करेंगें. स्कैन करने के बाद आपका व्हाट्सएप वेबसाइट में वेरीफाइड हो जाएगा. फिर वहां से आप मैसेज या वेबसाइट के माध्यम से आप सारे ऑप्शन को यूज़ कर पाएंगें.

व्हाट्सएप का गुण 

यह अपना काम आज भी स्वतंत्र रूप से कर रहा हैं. सबसे पहले इस एप्लिकेशन को मोबाइल के लिए ही तैयार किया गया था. लेकिन धीरे-धीरे इसको वेब साईट के लिए भी अपग्रेड किया गया. आज हम लोग इस ऐप्‍प को मोबाइल और लैपटॉप दोनों में आसानी से यूज कर पाएंगे.

यह ऐप्‍प बहुत ही सुरक्षित और आसान हैं. जब दो लोग एक दूसरे के साथ चैट करते हैं. तो यह end-to-end इंक्रिप्शन के साथ सुरक्षित मुहैया कराता हैं. यदि हम चाहते हैं कि अपनो एप्लिकेशन को लॉक के द्धारा सुरक्षित करें तो ये भी बहुत ही आसानी से कर सकते हैं.

व्हाट्सएप के फीचर

  • किसी को पर्सनल (Text) टेक्स्ट मैसेज भेजेंगे.
  • (Voice Call) वॉइस कॉल .
  • (Video Call) वीडियो कॉल .
  • (Group Chat) ग्रुप चैट .
  • (Photo) फोटो,(Video) वीडियो भेज पाएंगे.
  • किसी प्रकार के (Text File) टेक्स्ट फाइल को भेज पाएंगे.
  • अपने (Voice Record) वॉइस को रिकॉर्ड करके भेज सकेंगे.
  • इसमें अपना स्टेटस सेट कर सकेंगे. जिसमें फोटो,वीडियो,टेक्स्ट डाल सकते है.

सारांश

इसके पूरे फीचर्स एवं सभी सूचनाओं को शामिल किया गया है. फिर भी यदि आप व्हाट्सएप के बारे में किसी भी तरह के जवाब प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है.

Leave a Comment