ट्विटर क्या है इस पर अकाउंट ओपन कैसे करें 2025

ट्विटर एक सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट है अब इसका वर्तमान नाम एक्‍स हो गया हैं। जिसके द्वारा दुनिया के लोगों के साथ अपना विचार साझा कर सकेंगे। ट्विटर पर दुनिया के मशहूर लोगों के साथ अपना विचार साझा कर पाएंगे।

दुनिया के जितने भी मशहूर लोग हैं चाहे वह राजनीति के क्षेत्र से हो, मनोरंजन के क्षेत्र से हो, खेल के क्षेत्र से जुड़े हुए हो, बिजनेस से जुड़े हुए व्यक्ति हो, उन सभी लोगों के साथ जुड़ने का एक बेहतर प्लेटफार्म ट्विटर है। यह दुनिया के जितने भी शक्तिशाली नेता अभिनेता हैं उन सभी के साथ संवाद करने का एक बेहतर प्लेटफार्म है।

ट्वीट करने को लेकर ट्विटर बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है क्योंकि इस पर 140 कैरेक्टर के वाक्यों का ट्वीट किया जा सकेगा। इसको इसीलिए बनाया गया ताकि अपना विचार छोटे-छोटे शब्दों में व्यक्त किया जा सके।

टि्वटर एक अमेरिकन कंपनी है जिसको टि्वटर आईएनसी के द्वारा ऑपरेट किया जाता है। इस सोशल नेटवर्किंग साइट पर कोई भी व्यक्ति अपना अकाउंट क्रिएट कर पाएगा।

जिसके बाद वे आसानी से अपने विचारों को व्यक्त कर सकेंगे। अभी कुछ दिन पहले ही ट्विटर दुनिया के सबसे बड़े व्यापारी इलॉन मस्‍क के द्वारा खरीदा गया। इसीलिए मौजूदा इसके मालिक इलॉन मस्क हैं

ट्विटर क्या होता हैं

ट्विटर को शुद्ध हिंदी में चिवि्र कहते हैं या ट्विटर एक सूक्ष्म चैटकारी संजाल के नाम से भी जाना जाता हैं. यह एक बहुत ही प्रसिद्ध एवं पॉपुलर सोशल मीडिया मार्केटिंग वेबसाइट है जिस पर सामाजिक, व्यापारिक, स्वभाविक, सैद्धांतिक, नैतिक, विधिक के अलावा सभी क्षेत्र के लोग जुड़े हुए हैं। ट्विटर एक ऐसा माध्यम है जिससे अपने भावनाओं तथा विचारों को देश-दुनिया में पहुंचाया जा सकेगा।

यदि आप अपने किसी ऐसे विचार जो लोगों के लिए लाभदायक है उसको आप ट्विटर द्वारा ट्वीट करके लोगों तक पहुंचा सकेंगे। ट्विटर एक ऐसा माध्यम बन गया है कि आज यदि आप मीडिया के क्षेत्र में आपनी कोई ऐसी सूचना पहुंचाना चाहेंगे, जो महत्वपूर्ण है उसे भी आप आसानी से पहुंचा सकेंगे।

यदि आप अपने सूचनाओं को किसी भी व्यक्ति, कंपनी, ऑर्गेनाइजेशन, समूह को देना चाहेंगे तो उसके लिए आप ट्विटर पर ट्वीट करके उस व्यक्ति को टैग कर पाएंगे. जिसके बाद आपका ट्वीट तुरंत उसके पास पहुंच जाएगा. ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

Twitter Account Guideline

ट्विटर पर अपना अकाउंट क्रिएट करने के लिए कम से कम उम्र सीमा 18 वर्ष होना चाहिए। कोई भी व्यक्ति चाहे वह किसी भी देश से बिलॉन्ग करता हो वह अपना खाता ट्विटर पर बिना किसी खर्च के बना पाएगा। यह एक फ्री सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म भी है जिसका उपयोग करने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना पड़ेगा।

यह एक अमेरिकी माइक्रोब्लॉगिंग सोशल नेटवर्किंग सर्विस मुहैया कराने वाला प्लेटफार्म है जिस पर दुनिया की 80% से ज्यादा लोग अपना अकाउंट क्रिएट करके इसका इस्तेमाल करते हैं. 

twitter kya hai - ट्विटर क्या है

ट्विटर पर जब अपना खाता बनाएंगे तो उसके बाद आप किसी भी व्यक्ति को फॉलो कर पाएंगे। उसके द्वारा किया गया, ट्वीट्स आप पढ़कर अपना विचार प्रगट कर पाएंगे। अपनी भावनाएं उस ट्वीट के साथ जोड़ सकेंगे. 

What is Twitter in hindi

टि्वटर एक माइक्रो ब्लॉगिंग सोशल नेटवर्किंग साइट हैं. ट्विटर का मतलब  चहचहाना होता हैं. यह एक सामाजिक सुक्ष्‍म चिटकारी सेवा हैं. जो अपने उपयोगकर्ताओं को अपनी जानकारीयां ट्वीट्स के माध्‍यम से देता हैं. जिन्हें ट्वीट्स कहते हैं.

इसपर हम लोग 140 अक्षरों का संदेश ही प्रेषित कर सकते हैं. यह ट्वीट जो हम लोग करते हैं. वह आपके फॉलोअर्स के पास चला जाता हैं. यह एक लघु संदेश सोशल नेटवर्किंग साईट हैं. इंटरनेट पर यह सेवा बिल्कुल नि:शुल्क हैं.

ट्विटर पर अपने लाइव फोटो को सीधे जीआईएफ इमेज में बदला जा सकेगा. इस वेबसाइट द्वारा दुनिया में किसी भी व्यक्ति जो ट्विटर प्रयोग करते हैं. उनके पास 140 शब्दों का ट्वीट भेजा जा सकेगा. उसके लिए मैसेज लिखने के बाद उनका नाम टाइप करना होगा.

जैसे हम लोग अपने प्रधानमंत्री जी को कोई संदेश भेजना चाहेंगे, तो उनको टैग करके मैसेज ट्वीट कर पाएंगे. ट्विटर पर दुनिया में जितने भी सेलिब्रिटी प्रसिद्ध लोग हैं. सभी लोग अपना वर्तमान का कार्य पद्धति या वर्तमान के जो खबर को संदेश द्वारा ट्विटर पर प्रेषित करते रहते हैं.

ट्विटर का इतिहास

ट्विटर की स्थापना 21 मार्च 2006 में हुआ था. इसका मुख्यालय सैन फ्रांसिस्को कैलिफोर्निया संयुक्त राष्ट्र में मौजूद हैं. ट्विटर के सीईओ का नाम इवान विलियम्स हैं. इसके अध्यक्ष डोसी हैं. डोसी का टि्वटर बनाने का लक्ष्य छोटा-छोटा संदेश तत्काल लोगों साथ साझा करना था.

इसीलिए इसको माइक्रो ब्लॉगिंग सोशल नेटवर्किंग साइट कहा जाता हैं. अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट्स के तुलना में टि्वटर ज्यादा प्रसिद्ध हैं.

टि्वटर के मुख्‍य शब्‍द का मतलब

Tweets

Tweets का मतलब होता हैं:- संदेश यदि हम लोग कोई संदेश शेयर करना चाहते हैं. तो उसको ट्वीट के माध्यम से प्रेषित करते हैं

Followers

जब कभी भी हम लोग कोई संदेश प्रेषित करते है. तो वह संदेश सबसे पहले जो व्‍यक्ति हम लोगों को फॉलो किए रहते हैं. उनके पास जाता हैं. उन्हें ही फॉलोअर्स कहा जाता है. जो हमें फॉलो करते हैं.

Retweets

जैसे हम लोग अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर कोई पोस्ट शेयर करते हैं. उसी तरह ट्विटर पर जब कभी हमें ट्वीट शेयर करना होता हैं.तो उसको रिट्वीट करेंगे. उसे रिट्वीट कहा जाता हैं.

Follow

जब कभी हम किसी दूसरे व्यक्ति का आईडी देखते है, तो वहां पर फॉलो करने का ऑप्शन दिया रहता हैं. जैसे यदि हम अपने प्रधानमंत्री जी के किसी संदेश को पाना चाहते है. तो उनके अकाउंट को फॉलो करते है .

Following

फॉलो शब्‍द से फॉलोइंग बना है. इसका मतलब होता है कि किसी भी व्यक्ति को जब हम लोग फॉलो नहीं किए रहेंगे. वहां पर फॉलो लिखा रहता हैं. जब उसको फॉलो करते है. तो वहां पर फॉलोइंग लिखा जाता है. इसका मतलब होगा कि उस व्यक्ति को अब हम फॉलो कर रहे है. उसे फॉलोइंग  कहते है.

#Has Tag

किसी भी शब्‍द को हैस्टैक द्वारा प्रसिद्ध किया जा सकेगा. किसी भी शब्‍द को पॉपुलर करना चाहते हैं. तो उसको करने के लिए हेस्टैक का प्रयोग करते हैं

इसका मतलब होता है कि अभी वर्तमान में किसी भी टॉपिक के बारे में दुनिया में सबसे ज्यादा लोग बात कर रहे हैं. और वे ट्रेन्‍ड कर रहा है. ट्रेंडिंग टॉपिक उसी को कहते हैं.

Twitter User name

जब कभी हम अपना ट्विटर पर अकाउंट सेटअप करेंगे, तो वहां पर अपना यूजरनेम सेट करेंगे. उसी यूजर नेम से हम लोगों का आईडी जो होगा सर्च किया जा सकता हैं. किसी दूसरे द्वारा उसी को हम लोग यूजर नेम कहते हैं.

ट्विटर पर अकाउंट कैसे बनाएं

Twitter Account बनाने के लिए आप डेक्सटॉप पर ट्विटर डॉट कॉम ओपन कर सकते है. या फिर मोबाइल में ऐप डाउनलोड कर पाएंगे. दोनों प्रोसेस के बारे में डिटेल्स में नीचे बात बताने वाले है. यदि आप Twitter डॉट कॉम डेक्सटॉप पर अकाउंट सेट अप करना चाहते हैं.

तो इस वेबसाइट को ओपन करेंगें. ओपन करने के बाद आप साइन अप करेंगें.और वहां पर सारा डिटेल फील करेंगें. ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर,नेम, फोटो सब कुछ ऑप्शन दिया रहता है.

उसका अकाउंट सेटअप हो जाएगा. मोबाइल में मोबाइल से अपना अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर में जाकर ट्विटर एप्‍प को सर्च करेंगें. और इंस्टॉल करेंगें. इंस्टॉल करने के बाद उसको ओपन करेंगें. ओपन करने के बाद साइन अप कर सारे डिटेल्स को फील करेंगें.

नेम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी जितना भी ऑप्शन वहां पर है.उसको सबमिट करने के बाद आप ट्विटर अकाउंट को यूज कर सकते है.किसी को फॉलो कर सकते है. किसी से फॉलो करवा सकते है . ट्वीट कर सकते है.

ट्विटर का उपयोग

यदि पहली बार आप ट्विटर का उपयोग करना चाहेंगे, तो आप अपने स्मार्टफोन से प्ले स्टोर में जाकर ट्विटर ऐप सर्च करके डाउनलोड कर सकेंगे या फिर आप इंटरनेट ब्राउजिंग को ओपन करके इसके वेबसाइट पर जा कर ट्विटर का उपयोग कर पाएंगे.

ट्विटर पर बिना खाता बनाएं आप ट्वीट को पढ़ सकते है लेकिन उस पर आप अपना कोई अकाउंट एक्टिविटी को नहीं कर सकते. ट्विटर पर बिना अकाउंट केवल आप रीड कर सकते है. 

यदि आप ट्विटर पर खाता बनाना चाहते है . अकाउंट बनाने के बाद आप व्‍यक्तिों को फॉलो करना चाहते है ट्वीट करना चाहेंगे. किसी भी ट्वीट को रिट्वीट करना होगा. लाइक करना होगा तो कर पाएंगे.

ट्विटर को लॉगिन करने के बाद आपको ऑप्शन सबसे पहले दिखाई देता है. होम, सर्च, नोटिफिकेशन बेल, मैसेज रिक्वेस्ट और ट्वीट्स बटन दिखाई देता है. यदि मुझे किसी को ट्वीट करना है. तो ट्वीट्स बटन पर क्लिक करेंगें. और अपने संदेश को वहां पर लिखेंगें. लिखने के बाद  बटन पर क्लिक करके प्रेषित कर देंगें.

1. Home

होम में जितने भी व्‍यक्तिों को हम लोग फॉलो किए रहते है. उन सारे लोगों का ट्वीट्स वहां पर शो करता है. उन सारे लोगों का संदेश जो पहले से आया रहता है.उसको वहां से पढ़ सकते है.

यदि किसी को हम ट्विटर पर सर्च करना चाहते है. किसी दोस्त मित्र को तो वहां पर सर्च में जाएंगे और वहां उनका आईडी नेम टाइप करके सर्च कर पाऐंगे.

3. Notification Bell

इसमें किसी के द्वारा नोटिफिकेशन कुछ भी, हमारे ट्वीट को लाइक किया गया या ट्वीट किया गया हो तो उसका नोटिफिकेशन यहां पर आया रहता है. वहां से जाकर चेक कर सकते है.

4. Message request

Message request में यदि किसी के द्वारा मुझे किसी के द्धारा कोई संदेश भेजा गया है तो वहां से हम लोग देख सकते हैं. 

ट्विटर का लाभ

इस वेबसाइट द्वारा दुनिया में किसी भी व्यक्ति के पास हम अपना मैसेज भेज सकते है. ट्विटर से 140 शब्दों का ही संदेश हम लोग भेज सकते हैं. यहां से किसी भी व्यक्ति को फॉलो कर सकते है. उनके संदेश को पढ़ सकते हैं.

टि्वटर डॉट कॉम पर करंट न्यूज़ की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यहां पर दुनिया में सभी जानकार लोग हर पल ट्वीट द्वारा संदेश को प्रेषित करते रहते हैं। 

ट्विटर का खोज किसने किया था 

सबसे पहले 2006 में जब कुछ दोस्त मिलकर के आपस में एक ऐसे टेक्नोलॉजी टेक्निक्स के बारे में सोच रहे थे कि क्यों न एक ऐसा कोई ऐप तैयार किया जाए जिससे कोई भी अपना शार्ट मैसेज को एक दूसरे के साथ साझा किया जा सके. मार्च 2006 में Jack Dorsey Noah Glass, Biz stone, Evan Williams ने मिलकर के 2006 के जुलाई महीने में ही ट्विटर को दुनिया में लाने का काम किया था.

लेकिन धीरे-धीरे ट्विटर का प्रसिद्धि दुनिया के हर देशों में बढ़ने लगा और वर्तमान में यह दुनिया का एक बहुत ही प्रसिद्ध सोशल नेटवर्किंग साइट के रूप में काम कर रहा है। 

ट्विटर का काम करने का तरीका  

जब भी कोई व्यक्ति ट्विटर पर अपना अकाउंट बना लेता है उसके बाद जब वह किसी तरह का कोई मैसेज ट्वीट करता हैं। संदेश को प्रेषित करता हैं तो वह मैसेज जितने भी यूजर हैं। उन लोगों के पास जाता हैं। लेकिन उसमें भी जो यूज़र आपके अकाउंट को फॉलो करते हैं.

सबसे पहले उन्हीं व्‍यक्तिों के पास आपके ट्वीट ट्विटर द्वारा भेजा जाता हैं। यदि आपके ट्वीट को ज्यादा लाइक शेयर रिट्वीट मिलते हैं तब उस ट्वीट को और भी लोगों तक ट्विटर द्वारा भेजा जाता हैं। इस पर आप ज्यादा से ज्यादा 140 शब्दों का ही कोई भी संदेश को ट्वीट कर सकते हैं।

ट्विटर में वेरीफाइड अकाउंट क्या होता है 

यदि आप ट्विटर का उपयोग करते होंगे तो आप देखे होंगे कि बहुत से ऐसे लोग हैं जिनके ट्विटर अकाउंट पर एक हरा टीक लगा हुआ रहता हैं इसका मतलब होगा कि उस व्यक्ति का जो ट्विटर अकाउंट हैं उसको इसके द्वारा प्रमाणित किया गया हैं.

वेरीफाई किया गया है. ट्विटर पर जो भी फेमस व्‍यक्ति होते हैं जिनकी ज्यादा फॉलोअर्स हैं या जो एक बहुत ही बड़े सामाजिक स्तर पर काम करने वाले लोग हो या फिर राजनेता हो अभिनेता हो खेल से जुड़े हुए लोग हैं.

दुनिया के अन्य क्षेत्रों में जिन व्‍यक्तिों ने नाम कमाया हैं उनका अकाउंट जो है और ट्विटर द्वारा वेरीफाई किया जाता हैं वैसे आम आदमी भी अपने अकाउंट को वेरीफाई करा सकता है लेकिन उसके लिए जो ट्विटर का टर्म्स एंड कंडीशन हैं उसको फॉलो करना पड़ता हैं. 

सारांश

ट्विटर एक सोशल नेटवर्किंग साइट है जिस पर दुनिया के जो भी महान हस्ती, महान व्‍यक्ति, शिक्षित, सामाजिक व्‍यक्ति होंगे वह सभी लोग ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं और जब भी किसी भी तरह का कोई संदेश लोगों तक पहुंचाना होता है तो वह ट्विटर से ट्वीट करके अपने संदेश को लोगों तक प्रेषित करते हैं.

ट्विटर एक बहुत ही बढ़िया प्लेटफार्म है अपने बातों को लोगों तक पहुंचाने के लिए तो आप भी इस पर अकाउंट बनाना चाहते हैं. इसका इस्तेमाल करना चाहते होगें तो कर सकते हैं.

FAQ 

ट्विटर को किसने बनाया ?

मार्च 2006 में सबसे पहले ट्विटर का विचार आया था कि एक ऐप तैयार किया जाए जिससे लोग अपना विचार को साझा कर सकें ट्वीट कर सके और इस तरह से ट्विटर को बनाया गया.

जिसको बनाने का श्रेय Jack dorsey, Noah glass, Biz stone, even Williams का है. जब ट्विटर को बनाया गया उस समय इसका नाम twitch रखा गया था. बाद में इसके नाम को टि्वटर रख दिया गया. 

टि्वटर के सीईओ कौन है?

इसके चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर Jack Dorsey है. जो कि एक कंप्यूटर एक्सपर्ट हैं इन्होंने कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में एंटरप्रेन्योर्स की है. Jack Dorsey का जन्म 19 नवंबर 1976 को हुआ था. इन्होंने अपने जीवन में कंप्यूटर, टेक्नोलॉजी, प्रोग्रामिंग क्षेत्र में एक नए आयाम को हासिल किया है.  

ट्विटर का फुल फॉर्म क्या होता है ?

इसका फुल फॉर्म अंग्रेजी में typing what I am thinking that everyone’s reading होता है. इसका हिंदी में मतलब होगा कि जो भी आप टाइप कर रहे हैं जो सोच रहे हैं लोगों को आप बताना और पढ़ाना चाहते हैं उसको आप ट्वीट करें.

भारत में टि्वटर के हैड?

ट्विटर इण्डिया के हेड मनीष महेश्‍वरी हैं. जिनका कायर्काल भाारत में अच्‍छा चल रहा हैंं.

Leave a Comment