gyanitechraviji ब्लॉग टर्म्स एंड कंडीशन
सबसे पहले gyanitechraviji.com में आपका स्वागत है. gyanitechraviji.com ब्लॉग वेबसाइट को विजिट करने के लिए सबसे पहले हम आपको बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं. कृपया सावधानी से टर्म्स एंड कंडीशन पॉलिसी को पढ़कर जरूर समझ लें. जिससे आप इस ब्लॉग साइट को उपयोग करने की नीति एवं नियम से परिचित होंगे. यदि दिए गए टर्म्स एंड कंडीशन के अनुसार सहमति नहीं प्रदान करते हैं, तो कृपया आप इस ब्लॉग का उपयोग नंही करें.
वेबसाइट का उपयोग
gyanitechraviji ब्लॉग को केवल आप सूचनाओं को पढ़ने के लिए उपयोग कर सकते हैं. इस साइट पर दिए गए किसी भी इनफार्मेशन का प्रयोग आप कानूनी रूप से नहीं कर सकते हैं. यहां केवल सूचनाएं सामान्य जानकारी के उद्देश्य से दी जाती है.
ब्लॉग पर उपलब्ध सामग्री का अधिकार
gyanitechraviji.com ब्लॉग पर पब्लिश किए गए सभी लेख सामग्री जैसे चित्र, वीडियो, इनफॉर्मेशन का पूरा अधिकार ज्ञानीटेक रवि जी के पास सुरक्षित है. जिसका उपयोग केवल सूचना प्राप्त करने के लिए ही कर सकते हैं. ब्लॉग को पुन: प्रकाशन वितरण या उसको तोड़ मरोड़ कर पेश करना या किसी भी प्रकार का छेड़छाड़ करने का अधिकार नहीं दिया जाता है. बिना अनुमति के gyanitechraviji पर मौजूद लेख फोटो वीडियो या अन्य कोई भी सम्रागी का पुन उपयोग या कॉपी करना कानून गलत हैं। उल्लघन करने पर DMCA नोटिस देगें।
यूजर की जिम्मेदारी
यूजर किसी भी प्रकार का कमेंट या सामग्री साइट पर पोस्ट करते है, तो उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके द्वारा दी गई जानकारी से किसी का नुकसान नहीं होगा. किसी द्वितीय या तृतीय पक्ष के अधिकारों का उल्लंघन नहीं करता है. कमेंट या सूचना अवैध या अपमानजनक नहीं है. यह सुनिश्चित करना यूजर की प्राथमिकता है.
कुकीज का उपयोग
gyanitechraviji.com पर कुकीज का उपयोग किया जाता है. यूजर स्वयं यह डिसाइड कर सकते हैं कि उन्हें कुकीज़ को कैसे उपयोग करना है. जिसके लिए पूरा सेटिंग ब्राउज़र में उपलब्ध होता है. इसमे तीन ऑप्शन होते हैं आप उचित ऑप्शन का चयन करें।
एक्सटर्नल लिंक नीति
gyanitechraviji.com के हर एक ब्लॉग में जरूरत अनुसार कंटेंट को बेहतर बनाने के लिए एक्सटर्नल साइट का लिंक लगाया जाता है. हम निरंतर प्रयास करते हैं कि ट्रस्टेड और अच्छे साइटों का लिंक जोड़ें. इसलिए जब कभी भी आप किसी दूसरे साइट के लिंक पर क्लिक करके जाते हैं. तब दूसरे साइट की विश्वसनीयता सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी आप सुनिश्चित जरूर कर लें. क्योंकि दूसरे साइट पर धोखाधड़ी या अन्य किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की जिम्मेदारी gyanitechraviji.com ब्लॉग का नहीं है.
जिम्मेदारी
gyanitechraviji.com के मालिक कोई भी नुकसान या हानि के लिए जिम्मेदार नहीं है. यूजर अपने जिम्मेदारी पर सूचनाओं को पढ़ सकते हैं. यदि कोई भी नुकसान होता है, तो उसका जिम्मेदार यूजर स्वयं होंगे. क्योंकि हम यहां केवल सूचना बस सामान्य जानकारी के उद्देश्य से ही पब्लिश करते है. जिसका किसी भी प्रकार का उपयोग बिना किसी एक्सपर्ट या कानूनी सलाहकार से बिना समझे करते हैं, तो उसकी जिम्मेदारी यूजर की है.
शर्त में परिवर्तन या बदलाव
gyanitechraviji.com अपने नियम या शर्त में परिवर्तन करने के लिए पूरा अधिकार अपने पास सुरक्षित रखते हैं. जिसमें कभी भी कुछ नया बदलाव कर सकते हैं. जिसके लिए किसी भी प्रकार की विशेष सूचना प्रकाशित नहीं की जाती है. विशेष जानकारी मेरे साइट पर प्राप्त कर पाएगें।
प्रचार और ऐडसेंस एड्स की जानकारी
एडवर्टाइजमेंट नीति gyanitechraviji.com ब्लॉग पर हम एडवर्टाइजमेंट डिस्प्ले करते हैं. जिसमें स्पॉन्सर्ड कंटेंट, एफिलिएट लिंक्स इत्यादि उपयोग करते हैं. जिससे हम अपने ब्लॉग से कमाई करते हैं. जितने भी एडवर्टाइजमेंट दिखाए जाते हैं. वह क्लीयरली साफ-साफ दिखाए जाते है.
ऐडसेंस एडवर्टाइजमेंट नीति
गूगल ऐडसेंस नीतियों की हम पालन करते हैं. इसके हिसाब से हम अपने साइट पर ऐड प्लेसमेंट द्वारा ऐड दिखाते हैं. हमारा प्रयास होता है कि हम अपनी यूजर के लिए यूजर फ्रेंडली एनवायरनमेंट क्रिएट करें. जिससे हमारे सभी यूजर सूचनाओं को अच्छे से पढ़ सकें. ऐडसेंस द्वारा हम इस ब्लॉग द्वारा आय भी प्राप्त करते हैं.
यूजर के अनुभव का ध्यान रखना
गूगल गाइडलाइन के हिसाब से यूजर के बेहतर अनुभव के लिए हम लगातार प्रयास करते हैं. जिसके लिए हम एक साफ सुथरा वातावरण के साथ यूजर को बेहतर यूजर फ्रेंडली इंटरफेस मुहैया कराने का प्रयास करते हैं. जिससे एडवर्टाइजमेंट से किसी भी प्रकार की यूजर की इनफाॅर्मेशन में समस्या न हो.
हमसे संपर्क करें
किसी भी यूजर या उपयोगकर्ता को किसी भी प्रकार की यदि जानकारी चाहिए तो वह हमसे ईमेल – [email protected] द्वारा कभी भी संपर्क कर सकते है. हम आपके किसी भी प्रकार का डाउट या चिताओं को दूर करने का प्रयास करेंगे. Read Privacy Policy