मानव जीवन में टेक्नोलॉजी का महत्व 2024

मानव जीवन में टेक्नोलॉजी का क्या महत्व है. पूरे दुनिया में टेक्नोलॉजी आने के बाद जीवन के आवश्यकताओं की जितनी भी संसाधन होती हैं. उनका उपयोग कितना आसान हो गया है. जिससे जीवन के किसी भी पड़ाव पर हम अपने सभी प्रकार के कार्यों को बहुत ही आसानी से कर पाते हैं.

देखिए आज टेक्नोलॉजी का महत्व उतना ज्यादा है. जितना जीवन जीने के लिए हमें भोजन की आवश्यकता है. क्योंकि आज का समय बिना टेक्नोलॉजी का वैसा ही जैसा भोजन के बिना जीवन होता है.

टेक्नोलॉजी का परिभाषा 

टेक्नोलॉजी एक प्रकार का टुल होता है. जो मशीन सिस्टम प्रणाली द्वारा संचालित होता है. कई ऐसे वैज्ञानिक हुए जो बेहतर कठिनाइयों से भरा सवाल को आसानी से सॉल्व करने के लिए टेक्नोलॉजी का निर्माण किया. जिसमें कंप्यूटर स्मार्टफोन के साथ-साथ अनेक प्रकार के संसाधन बनाए गए. जैसे यात्रा करने के लिए कई टेक्नोलॉजी से लैस वाहन भी तैयार किए गए. मेडिकल सेवाओं के लिए कई आविष्कार किए गए. 

जिससे मनुष्य जीवन में होने वाली कई प्रकार की बीमारियों का सही जांच किया जा सकेगा. चिकित्सा क्षेत्र से लेकर जीवन के हर क्षेत्र में टेक्नोलॉजी का इतना ज्यादा विकास हुआ. जिसके बाद से सभी काम बहुत ही सुलभ तरीके से होने लगे. आज दुनिया में अपने घर, परिवार, दोस्त, मित्र से बात करना आसान हो गया है. खेल से जुड़े हुए कई प्रकार के ऑनलाइन गेम्स मनोरंजन, शिक्षा के साथ-साथ दूरियों को कम करने में टेक्नोलॉजी का बहुत बड़ा योगदान है.

आज हम कुछ ही सेकंड में अपने मैसेज को दुनिया के किसी भी कोने में पहुंचा देते हैं. जिससे कहीं भी कुछ भी संदेश पहुंचाना आसान हो गया है. कुछ टेक्नोलॉजी जो जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है 

मनुष्य जीवन में कुछ ऐसे टेक्नोलॉजिकल मशीन का निर्माण या आविष्कार किया गया. जो मानव जीवन के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है. उसके बारे में एक-एक करके नीचे हम लोग जानने का प्रयास करेंगे. 

technology ka mahatva - टेक्नोलॉजी का महत्व

बातचीत करना आसान हुआ 

देखिए पहले एक समय था. जब किसी को कोई सूचना पहुंचना होता था तो चिट्ठी लिख करके संदेश भेजा जाता था. लेकिन अभी का समय टेलीफोन का यूग है. जिसको बनाने का योगदान एलेग्जेंडर ग्राहम बेल को जाता है. जिसने इस दुनिया में एक ऐसा टेक्नोलॉजी का निर्माण किया. जिससे बातचीत करना आसान हो गया है. आज तुरंत फोन कॉल के माध्यम से एक दूसरे के साथ आसानी से बात कर लिया जाता है. इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी कई ऐसे ऐप डेवलप किए गए. 

जिससे ऑनलाइन वीडियो कॉल, जूम एप द्वारा भी मीटिंग ऑर्गेनाइज किया जा सकता है. जैसा 800 मिलियन से ज्यादा लोग आज हर दिन हर महीने हर वर्ष टेक्नोलॉजी से जुड़ते हैं. तथा एक दूसरे के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग या टेक्नोलॉजी तकनीकी के नए आविष्कारों का लाभ भी लेते हैं. जिससे उनके बिजनेस व्यापार में बढ़ोतरी हो रहा है.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस 

हर दिन के कामों को एआई तकनीक द्वारा बहुत ही कम समय लगा करके पूरा कर लिया जाता है. जिसमें अभी कुछ दिन पहले ही माइक्रोसॉफ्ट द्वारा चैट जिपीटी को लांच किया गया. उसके बाद गूगल द्वारा भी Bard एआई तकनीक को लाया गया. यह दो ऐसी तकनीकी प्लेटफार्म है. जिस पर किसी भी सवालों का जवाब बहुत जल्द प्राप्त किया जा सकता है. यह लाइफ चेंजिंग टूल बन गए हैं. जिससे छात्र से लेकर महिला तथा हर वर्ग के लोग एआई तकनीक का लाभ ले रहे हैं. यह सब कुछ इतना आसान तभी हुआ जब तकनीक बहुत ही ज्यादा विकसित हुआ है. जिसके कारण दुनिया के अधिक लोग इसका लाभ प्राप्त कर रहे हैं.

ऑनलाइन प्राइवेसी 

अब एक सबसे बड़ा सवाल लोगों के मन में आता है कि क्या हमारे ऑनलाइन प्राइवेसी को भी बेहतर किया गया है. जिससे किसी भी प्रकार का डाटा लॉस होने से बचाया जा सके. हैकिंग, क्रैकिंग इत्यादि का बहुत ही ज्यादा प्रचलन बढ़ गया है. जिससे हर व्यक्ति को सुरक्षित रखने के लिए कई प्रकार की तकनीकी सेवाओं को लांच किया जा रहा है. जिससे खरीदारी करते समय या किसी से बात करते समय आप कुछ भी डाटा ऑनलाइन शेयर करते हैं, तो उसको बचाया जा सके.

आपके पासवर्ड तथा आपके कुछ महत्वपूर्ण गोपनीय चीजों को भी सुरक्षित रखने के लिए लगातार काम किया जा रहा हैं. जिसके फलस्वरुप कई एंटीवायरस भी बनाया गया. जिससे कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल डिवाइस इत्यादि को सुरक्षित रखा जा सके. इसके ऊपर लगातार प्रयास किया जा रहा हैं, तो यह भी एक बहुत ही बेहतर एवं कारगर प्रयास है. जिसके अटैक को साइबर क्राइम इत्यादि से सुरक्षित कार्य को संचालित किया जा सकता है.

ऑनलाइन खरीदारी 

वर्तमान समय घर बैठे अपने मोबाइल फोन से किसी भी प्रकार का सामान खरीदना चाहते हैं. 5 मिनट के अंदर आपके घर पर पहुंच सकता हैं. यदि आप शहरों में रहते होंगे, तो यह संभव हैं. लेकिन अभी भी गांव, देहात क्षेत्र में आपको एक दिन का समय देना पड़ेगा. लेकिन आप सब कुछ अपने घर से खरीद सकते हैं.

शहरों में तो अब खाना पानी या एक-एक चीज सब्जी से लेकर जरूरत के जितने भी समान हैं. वह सभी सामान आपके डोर पर बस 5 मिनट में पहुंच जाएगा. यह इतना आसान तभी हो पाया, जब तकनीक को बढ़ाया गया हैं. आज व्यापार इत्यादि को भी आसानी से मैनेज किया जा रहा हैं.

ज्ञान हमारे हाथ में 

अब देखिए एक समय था. जब एक सवाल का जवाब जानने के लिए कई मील पैदल जाकर अनुभवी लोगों से पूछना पड़ता था. लेकिन आज डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाखों की संख्या में लोग अपने ज्ञान इनफॉर्मेशन को नियमित रूप से शेयर कर रहे हैं. आपको किसी भी प्रकार का सवाल का जवाब जानना हो, तो तुरंत गूगल ,यूट्यूब या सर्च इंजन में जाकर उसका आंसर प्राप्त कर सकते हैं.

आज शिक्षा को प्राप्त करना बहुत ही आसान हो गया है. हर एक व्यक्ति अपने नॉलेज को डिजिटल प्लेटफार्म से बेहतर कर सकता हैं. सर्च इंजन साइटो से इनफॉर्मेशन प्राप्त कर सकते हैं. एआई तकनीक से अपने ज्ञान को बढ़ा सकेंगे.

सोशल मीडिया का विकास 

जैसे-जैसे तकनीक का विकास हुआ. वैसे-वैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का भी लगातार विकास होने लगा. जिसमें कुछ सबसे बेस्ट प्रचलित प्लेटफार्म हैं. जैसे कि इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन इत्यादि कुछ ऐसे प्लेटफार्म हैं. जो भारत में सबसे ज्यादा पॉपुलर भी हैं. इन प्लेटफार्म पर करोड़ों की संख्या में लोग अपना अकाउंट क्रिएट किए हैं. आज तो इंस्टाग्राम सबसे ज्यादा हॉट ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म बन गया है.

जहां पर लोग अपना रिल्‍स, इमेज इत्यादि को शेयर कर रहे हैं, तो सोशल मीडिया का भी विकास तेजी से हुआ है. लोग धीरे-धीरे डिजिटल यूग में आना भी शुरू कर चुके हैं. आज के युवा पीढ़ी के बच्चे भी बहुत ही ज्यादा सक्रिय होकर टेक्नोलॉजी तकनीक को सीखने का प्रयास कर रहे हैं. अपने करियर को भी बेहतर करने का प्रयास निरंतर कर रहे हैं.

घर से काम हुआ आसान 

टेक्नोलॉजी का ही देन है कि आप लोग वर्क फ्रॉम होम भी कर रहे हैं. कुछ दिन पहले कोरोना काल में जितनी भी आईटी कंपनी हैं. उनके जितने भी एम्पलाई थे. वह अपने घर से ऑनलाइन काम कर रहे थे, तो आईटी के विकास के कारण घर बैठे सभी प्रकार के काम लोग अपने कंप्यूटर पर ऑनलाइन डिजिटल कर रहे है. यह सब कुछ संभव तभी हो पाया. जब तकनीक को बढ़ाया गया. तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा दिया गया. जिससे घर बैठे काम करना और समय का बचत करना भी सुलभ हो पाया है.

स्वास्थ्य और फिटनेस 

बेहतर स्वास्थ्य भी जरूरी है. जिसके लिए कई टेक्नोलॉजिकल इंप्रूवमेंट भी किया जा रहा हैं. क्योंकि अधिक देर काम करने से कुछ टेक्नोलॉजी के दुष्परिणाम भी होते हैं. जिससे जीवन में कई प्रकार के रोगों की समस्या का सामना करना पड़ता हैं. लेकिन नए-नए अविष्कार खोज किया जा रहे हैं. जिससे कैसे प्रौद्योगिकी को और सुदृढ़ किया जाए. जिससे जीवन पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव न पड़े तथा इसका बेहतर उपयोग हो सके.

मानव जीवन में यह किसी भी प्रकार का कोई खतरा पैदा न करें. उसके लिए स्वास्थ्य और फिटनेस के क्षेत्र में तकनीकी शिक्षा को और ज्यादा बढ़ाया जा रहा हैं. जिससे बेहतर स्वास्थ्य को और मजबूती प्रदान किया जा सके.

Leave a Comment