टी सीरीज कंपनी का मालिक कौन हैं 2024

टी सीरीज का मालिक कौन हैं? टी सीरीज भारत की बहुत बड़े म्यूजिक कंपोज करने वाली संंस्‍था हैं. T-Series समूह के मालिक गुलशन कुमार थे लेकिन उनकी मृत्यु के बाद उनके बेटे भूषण कुमार ने इसकी सारी जिम्मेदारी संभाल ली हैं.

टी सीरीज का मालिक कौन हैं

आजकल टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार ही हैं गुलशन कुमार का जन्म 5 मई 1956 को हुआ था और उनका मृत्यु 12 अगस्त 1997 को हुआ था. गुलशन कुमार दिल्ली के रहने वाले थे लेकिन वह T-Series संंस्‍था बनाने के बाद मुंबई में ही रहने लगे थे.

राजपूत को काबू में कैसे करें

t series ka malik kaun hai - टी सीरीज का मालिक कौन हैं

टी सीरीज कंपनी का स्थापना कब हुआ

टी सीरीज कंपनी संगीत की दुनिया में बहुत फेमस हैं. इसका स्थापना गुलशन जी ने 1983 में किया था. उन्होंने जब इसका शुरुआत किया उसके बाद यह संस्‍था इतना पॉपुलर हो गया कि पूरे भारत में यह नंबर वन म्यूजिक संंस्‍था बन गया.

पहले यह समूह बॉलीवुड गानों का वर्जन बनाकर बेचा करते थे. लेकिन बाद में गुलशन खुद गाना गाते थे और वह गानों का रिकॉर्ड करके भेजने लगे थे. क्‍योंकि गुलशन कुमार बहुत अच्‍छा गाते थे.

जिस वजह से गुलशन कुमार भी बहुत फेमस हो गए और उनकी कंपनी भी बॉलीवुड में नंबर वन हो गई लेकिन उनकी यह कामयाबी को कई लोगों से देखी नहीं गई और 12 अगस्त 1997 को गोली मारकर गुलशन कुमार की हत्या कर दी गई.

उनकी मृत्यु मुंबई के जुहू में हुआ था. उसके बाद उनके बेटे भूषण और उनकी बहू दिव्या खोसला ने यह जिम्मेदारी बहुत ही अच्छे से निभाया हैं . इनदिनों भी T-Series Album को बॉलीवुड में नंबर वन समूह बनाकर रखा हैं.

टी सीरीज कहां की कंपनी हैं

टी सीरीज भारत का एक म्यूजिक कंपोजर संंस्‍था है जिसके मालिक भूषण कुमार है. वह इस संगठन के सीईओ भी है.इसका मुख्यालय भारत की राजधानी नई दिल्ली में है. यह संगठन 11 जुलाई 1983 में दिल्ली से ही शुरू किया गया था.

इसका नाम सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड है. बॉलीवुड में जितने भी गाने कंपोज होते है उनमें से लगभग 70 परसेंट गाने T-Series संंस्‍था से ही कंपोज होता है. जब गुलशन कुमार ने अपनी कंपनी शुरू की थी उसमें वह भजन का सीडी बनाकर बेचा करते थे लेकिन आज यह संंस्‍था भारत की नंबर वन कंपोजर समूह बन गई हैं.

टी सीरीज का फुल फॉर्म

टी सीरीज के मालिक गुलशन जी भगवान शंकर के बहुत बड़े भक्त थे इसीलिए वह बहुत भजन भी गाया करते थे. T-Series का फुल फॉर्म त्रिशूल सीरीज होता हैं क्योंकि भगवान शंकर का सबसे अच्छा हथियार त्रिशूल है. इसीलिए गुलशन जी ने भगवान शिव भक्ति में लीन होकर अपनी कंपनी का नाम भी त्रिशूल सीरीज रखा. जिसे शॉर्टकट में T-Series कहा गया हैं.

टी सीरीज कंपनी में क्या होता है

टी सीरीज समूह दुनिया के बहुत बड़ी म्यूजिक कंपोजर संगठन है इसमें जितने भी बॉलीवुड गाने रिलीज होते है. उसमें से 70 परसेंट गाने टी सीरीज में ही कंपोज होते है.

इसमें मूवीस भी शूटिंग होती है. गानों की शूटिंग होती है और हम लोग जितने भी पंजाबी गाने सुनते है उसमें से लगभग ज्यादा गाने t-series समूह द्वारा ही बनते है. इसमें जो वीडियो बनते है उसका क्वालिटी फुल एचडी और हाई क्वालिटी होता हैं.

आजकल तो t-series के ब्रांड का कई इलेक्ट्रॉनिक गुट्स और ऑडियो वीडियो और मोबाइल फोन हैंडसेट का भी निर्माण हो रहा है. पहले इसमें सिर्फ बॉलीवुड गाने और भारत के पॉप संगीत बनाए जाते थे. लेकिन भूषण जी ने तुम बिन फिल्म बनाकर एक t-series को फिल्म निर्माता के तौर पर भी पॉपुलर कर दिया हैं.

T-series ने ही सबसे पहले यूट्यूब चैनल बनाया था. इस यूट्यूब चैनल पर T-Series के बहुत ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. इस समूह के सब्सक्राइबर 10 करोड़ है और इस समूह ने अब तक 14 हजार वीडियो यूट्यूब पर डाले हैं.

टी सीरीज में पंजाबी तेलुगू हिंदी भोजपुरी हर भाषा का वीडियो शूट किया जाता हैं और हर भाषा में इनका अपना एक यूट्यूब चैनल है और हर भाषा के यूट्यूब चैनल पर मिलियन में सब्सक्राइबर हैं.

सारांश

टी सीरीज बॉलीवुड की सबसे फेमस कंपनी हैं. इसका मालिक गुलशन कुमार थे.लेकिन उनकी मृत्यु के बाद उनके पुत्र भूषण जी इसके वर्तमान में मालिक हैं.वही इसके सीईओ भी हैं.

भजन के गानों के लिए यह समूह बहुत फेमस हैं. गुलशन कुमार खुद गाना गाते थे और कंपोज करते थे शंकर भगवान शिव के बहुत बड़े भक्त थे उन्हें म्यूजिक का बहुत शौक था. इसीलिए उन्होंने अपना एक म्यूजिक संंस्‍था खोला.

Leave a Comment