समाचार पत्र का महत्व बहुत ही ज्यादा हैं यदि आप किसी एग्जाम का तैयारी करते हैं चाहे वह सरकारी हो या प्राइवेट हो या किसी तरह का भी कंपटीशन का तैयारी करते हों तो आप न्यूज़ पेपर से किस तरह से अपने एग्जाम की तैयारी में फायदा ले सकते हैं
समाचार पत्र का महत्व पर निबंध
न्यूजपेपर पत्र एक ऐसा पत्रिका, ऐसा पेज या पत्र होता हैं जिस पर तत्काल हुई हर तरह की घटनाओं सूचनाओं समाचार को एकत्रित करके और एक पेपर पर उसको छापा जाता हैं जिसको सूचनाओ को प्राप्त करने के लिए पढ़ा जाता हैं.
न्यूज़ का मतलब होता हैं उत्तर दक्षिण पूरब पश्चिम चारों क्षेत्र का सूचना उपलब्ध कराना. समाचार पत्र एक ऐसा पत्र या पत्रिका होता हैं जिसमें पिछले दिन का जो भी खबर होता हैं उन सारे खबरों को एक पत्रिका द्वारा सभी लोगों को सूचना प्राप्त हो जाता हैं.
हिंदी समाचार पत्र
हिंदी न्यूज़ पत्रिका वैसा न्यूज़ पेपर होता हैं जिसमें हिंदी में न्यूज पढ़ा जाता हैं। जैसे मुख्य रूप से हिंदी पत्रिका का लोग उपयोग करते हैं
जैसा कि हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, अमर उजाला, प्रभात खबर, दैनिक भास्कर, सहारा इत्यादि प्रमुख हिंदी news पेपर है जिसका उपयोग खबरें प्राप्त करने के लिए करते है.
अंग्रेजी समाचार पत्र
अंग्रेजी न्यूजपेपर में जो भी समाचार होता हैं उसको अंग्रेजी में छापा जाता हैं। जो पढ़ने वाले इच्छुक लोग होते हैं वह लोग अंग्रेजी में पढ़ते हैं
मुख्य रूप से जो अंग्रेजी पत्रिका है उसका नाम टाइम्स ऑफ इंडिया हिंदुस्तान टाइम्स इत्यादि हैं। इन दोनों पेपरों को लोग अधिकतर सूचना प्राप्त करने के लिए पढ़ते है.
न्यूज़ पेपर पढ़ने से लाभ
यदि नियमित रूप से न्यूजपेपर को पढ़ा जाए तो जनरल नॉलेज की पूरी सूचना प्राप्त हो जाता हैं। देश और दुनिया में जो भी चल रहा होगा, जानकारी मिल जाएगा। हर राज्य का जो मुख्य न्यूजपेपर होता हैं। उसमें चाहे वह खेल, रोजगार,राजनीति, मनोरंजन हो सभी सूचना प्राप्त होगा.
यदि आप एक छात्र हों या फिर नौकरी करते हों या किसी भी तरह का काम करते होंगे। फिर भी आपको यदि सामाजिक, अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, राज्य की खबरों में रुचि रखते होंगे। उससे जुड़ाव और लगाव होगा। खबरें पाना चाहेंगे तो न्यूज़ पेपर नियमित पढ़ें। न्यूज पेपर में गांव शहर हर जगह की छोटी छोटी खबरें रहती है.
एग्जाम के लिए समाचार पत्र पढ़ने से फायदे
यदि आप कोई कंपटीशन की तैयारी कर रहे है सरकारी या प्राइवेट तो आपको नियमित न्यूजपेपर पढ़ना चाहिए। फायदा का कुछ मुख्य पॉइंट समझते है.
- समाचार पत्र प्रतिनिद पढ़ने से जनरल नॉलेज की जानकारी मजबूत होगा
- न्यूज़ पेपर पढ़ने से जनरल साइंस की सूचना प्राप्त हो जाता है
- मनोरंजन की खबरें प्राप्त होगी
- खेल जगत की हर न्यूज़ मिलेगी.
- राजनीति से जुड़ी हुई सभी तरह की जानकारियां न्यूज़ पत्रिका से पाएंगे.
- नियमित रूप से पढ़ कर हर छोटी से छोटी घटना या बड़ी से बड़ी घटना गांव, शहर, राज्य देश की भी जानकारी पा सकेंगे.
- समाचार पत्र पढ़ने से हिंदी भाषा का ज्ञान बढ़ता है.
- किसी भी विषय पर आपको कुछ बोलने की जरूरत हो बताने की जरूरत हो तो बहुत ही आसानी से लोगों के बीच अपनी बात को रख सकते है.
- नियमित रूप से समाचार पत्र पढ़ने से व्याकरण की अच्छा नॉलेज मिलेगा.
- न्यूजपेपर पढ़कर आप अपने पढ़ाई में भी रूचि उत्साह का वर्धन कर पाएंगे.
समाचार पत्र कौन सा पढ़ना चाहिए
समाचार पत्रिका का भाषा का चयन अपनी इच्छा अनुसार कर पाएंगे। वैसे आपको यदि हिंदी में रुचि है तो हिंदी भाषा का न्यूज़ पेपर पढ़ सकते है यदि अपने भाषा पर पकड़ मजबूत हिंदी में बनाना चाहते है तो हिंदी समाचार पत्र को पढ़ सकते है तथा यदि अंग्रेजी भाषा को अच्छा बनाना चाहते है व्याकरण को मजबूत करना चाहते है.
ग्रामर को अच्छा करना चाहते है। इंग्लिश में आप किसी विषय पर बोलने के लिए तैयारी कर रहे है। आपको किसी डिबेट या अंग्रेजी में अच्छी जानकारी रखना चाहते है, तो इंग्लिश न्यूज़ पत्रिका पढ़ सकते है.
इससे आपको अग्रेजी बोलना असान होगा।आप अंग्रेजी में किसी से बात करने में भी सहज महसूस करेंगे। एक छात्र के लिए एक नौकरी पाने वाले लोग के लिए हिंदी और इंग्लिश दोनों विषय का समाचार पत्र नियमित रूप से सुबह में एक घंटा जरूर पढ़ना चाहिए.
- मेल मर्ज एमएस वर्ड में क्या होता हैं
- इंग्लिश पढ़ना कैसे सीखें
- टॉप बेस्ट हिंदी ब्लॉग
- कंप्यूटर का हिंदी नाम क्या हैं
- डीमैट अकाउंट क्या हैं
- About Us
- गूगल रैंकिंग ड्रॉप होने के कारण
सारांश
समाचार पत्र क्यों पढ़ना चाहिए समाचार पत्र के महत्व की दी गई जानकारी आपको कैसा लगा कृपया कमेंट करके अपना राय जरूर दें और अपने दोस्त मित्रों के साथ शेयर भी जरूर करें.
मेरा नाम रवि शंकर तिवारी है और मैं एक MBA (IT) Professional हॅू। जो पिछले 5 वर्षो से एक लेखक और डिजिटल मार्केटर के रूप में काम कर रहा हूँ। टेक्निकल बैकग्राउंड होने के कारण टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर, ऑनलाइन कमाई, से संबंधित जानकारियों को शेयर करना मेरा पैशन हैं।