कोरा से पैसे कैसे कमाए

कोरा से पैसे कैसे कमाए की जानकारी। क्‍या आप घर से सवालो का जबाब देकर पैसे कमाने चाहते हैं तो कोरा एक अच्‍दा विकल्‍प हैं।

कोरा क्‍या हैं

इस वेबसाइट पर हिंदी और अंग्रेजी में प्रश्न पूछा जाता है. तथा इसके अलावा भी कई अन्य भाषा भी कोरा सपोर्ट करता है, उस भाषा में भी सवाल जवाब किया जाता है. यह केवल भारत में ही नहीं बल्कि और कंट्री में भी अधिकतर प्रसिद्ध है. इसका उपयोग किया जाता है.

Quora Se Paise Kaise Kamaye - कोरा से पैसे कमाए

कोरा साइट से पैसे कैसे कमाए

1. वेबसाइट पर ट्रैफिक लाकर

कोरा दुनिया का नंबर वन क्वेश्चन आंसर वेबसाइट है. जिसपर दुनिया के लोग आ करके अपना क्वेश्चन पूछकर जवाब प्राप्त करते हैं. इसलिए आप एक ब्लॉग वेबसाइट से पैसे कमाना चाहते होंगे तो अपने ब्लॉग संबंधित पोस्ट को इसपर शेयर कर पाएंगे या लोगों का उससे संबंधित सवालों का उत्तर दे सकेंगे. 

जहां अपने वेबसाइट का भी लिंक शेयर कर सकेंगे. ऐसे ही यदि आप नियमित इसपर सक्रिय रहेंगे तो आपके वेबसाइट पर कोरा वेबसाइट से ढेर सारा ट्रैफिक प्राप्त हो सकेगा. जिससे वेबसाइट से पैसे अच्छा कमाएंंगे.

2. सामान बेचकर

कोरा पर अकाउंट सेटअप करने के बाद आपके बहुत सारे फाॅलोअर्स है. आप लोगों को बेहतर answer देते हैं. फॉलोवर्स की संख्या दिनोंदिन बढ़ जाएगी. जिसके बाद यदि किसी भी प्रकार का कोई प्रोडक्ट सेल करना चाहते होंगे तो उसका लिंक इसके साथ शेयर करें.

जैसे यदि ई बुक सेल करना चाहते हैं. उसका लिंक इसपर दें. जिससे ढेर सारे व्यक्ति आपके ई बुक पैसे से खरीदेंगे।

3. एफिलिएट मार्केटिंग

यदि कोरा का उपयोग करते होंगे तो वहां आपको जरूर देखने को मिला होगा कि जो भी लोग किसी भी सवाल का जवाब देते हैं. वहां एक नीचे लिंक भी डालते हैं. उस लिंक में अपने वेबसाइट का किसी यूआरएल का लिंक दे सकते हैं 

जिसमें एफिलिएट मार्केटिंग का लिंक दिए हुए हैं जो भी कोरा से लोग आपके दिए हुए लिंक पर जाएंगे. वह यदि उनको पसंद आएगा तो आपके दिए गए लिंक से खरीदारी करेंगे।

4. एडवर्टाइजमेंट

गूगल में जब आप किसी भी नया चीज के बारे में सर्च करते होंगे तो सबसे पहले यदि उससे संबंधित कोरा पर किसी ने क्वेश्चन किया रहता है. आंंसर कोई दिया हुआ रहता है. वही रिजल्ट आपको गूगल के फर्स्ट नंबर पर दिखाई देता है. 

किसी भी कंपनी के विज्ञापन को इसके माध्यम से कर सकते हैं. जिसके बदले उस कंपनी के तरफ से आपको पैसे दिया जाता है और इसपर आप उससे संबंधित सवाल उत्तर करके उसका प्रमोशन कर पाएंगे. यह उनके लिए लागू होता हैं. जिनका flowers इसपर अधिक हैं.

5. ब्लॉग प्रमोशन

जो भी नए लोग ब्लॉगिंग के क्षेत्र में आ रहे हैं. वह आपने ब्लॉक का प्रमोशन कोरा के माध्यम से कर सकते हैं जिससे उनके ब्लॉग वेबसाइट का पॉपुलरईटी बहुत जल्द बढ़ जाएगा और उसपर व्यक्ति विजिट करना भी शुरू कर सकते हैं. 

6. कोरा स्पेस

स्पेस पार्टनर प्रोग्राम कोरा द्वारा मुहैया कराया गया एक प्रोग्राम है. जिस प्रोग्राम के तहत स्पेस एडमिन को यह सुविधा देता है वह इसके रेवेन्यू प्रोग्राम के तहत पैसे कमाई कर सकते हैं. जैसे एडवर्टाइजमेंट के जो भी पैसे आते हैं. उनमें उनका भी हिस्सेदारी होता है.

शुरुआत के दिनों में वैसे मेंबर्स जोकि पार्टनर प्रोग्राम से जुड़े हुए थे उनको क्वेश्चन पूछने और जवाब देने के लिए भी पैसे देता था.

7. कोरा स्‍पेस का मेंबर बनकर

स्‍पेस का सदस्य बनने के लिए इसके तरफ से ही इनवाइट किया जाता है. वैसे लोग जो इसपर अपना अकाउंट सेटअप किए हैं वहां सक्रिय काम कर रहे हैं. 

उन लोगों के लिए कोरा ऑफर करता है. वैसे स्‍पेस का सदस्य बनने के लिए कोई जनरल गाइडलाइन नहीं है. हेल्प सेंटर से कांटेक्ट कर पाएंगे.

अपना एलिजिबिलिटी चेक करने हेतू सबसे पहले आपको स्पेस वाले मेन पेज विजिट करना होगा. वहां मेनू टैब में आपको earning tabs का ऑप्शन दिखाई देगा वहां जा कर stats के अंदर जाएंगे और सेटिंग में जाएंगे.

यदि वहां आपको Earnings Tab संबंधित कोई Tab दिखाई दे रहा है. आप कोरा स्पेस से पैसे कमाने के लिए पूरी तरह से योग्य हैं

कोरा के फायदे

  • वैसे इस वेबसाइट के अनेकों फायदे हैं लेकिन फिर भी कुछ प्रमुख फायदों की जानकारी पाना बहुत ही जरूरी है.
  • सबसे पहला फायदा आपको किसी भी सवाल का उत्तर यहां तुरंत मिल जाएगा. 
  • जब भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई कठिन सवाल आए तो कोरा से पूछें और उसका जवाब भी प्राप्‍त कर लेंगे. 
  • यहां एक से अधिक आंंसर भी प्राप्त होगा. जिससे उस क्वेश्चन को समझने में बहुत ही आसानी होगा.
  • यदि आपका ब्लॉग वेबसाइट हो तो अपना अकाउंट यहां बना पाएंगे. 
  • यहां अकाउंट बनाने के बाद लोगों का सवाल जवाब का उत्तर दे पाएंगे. 
  • जिसमें अपने ब्लॉग वेबसाइट के किसी भी सिमिलर पोस्ट का यूआरएल भी दे सकेंगे. जिससे आपके ब्लॉग वेबसाइट से विजिटर भी आएंगे. 
  • इससे आपको बहुत सारा फायदा होगा. 
  • आपके ब्लॉग वेबसाइट का कमाई भी बढ़ जाएगा.

FAQ

Q1. कोरा पेमेंट कैसे करता है?

जब आप एलिजिबल हो जाते हैं तब आपसे वह पेमेंट के सारे इंफॉर्मेशन को शेयर करने के लिए बोलता है और आप वेबसाइट पर सारे पेमेंट इंफॉर्मेशन को साझा करते हैं.

Q2. क्या कोरा पार्टनर प्रोग्राम के लिए सूचित करता है?

वैसे लोग जो पार्टनर प्रोग्राम के साथ पैसे कमाना चाहते हैं उनके लिए इसके तरफ से कोई गारंटी या ऐसी कोई सूचना नहीं दी जाती है. क्योंकि इसपर बहुत सारे लोग जुड़े हुए रहते हैं जिस को इनवाइट किया जाता हैं वही लोग इस पार्टनर प्रोग्राम में जुड़ते हैं.

सारांश

कोरा से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए की जानकारी ऊपर दिया गया है. इससे डायरेक्ट जुड़कर करके पैसे कमाना थोड़ा कठिन है. लेकिन कोरा का यदि आप सही तरीके से उपयोग करते हैं. आप इससे सौ परसेंट गारंटी के साथ पैसे कमा सकते हैं.

फिर भी यदि इससे संबंधित कोई भी सवाल या सुझाव है कृपया कमेंट करके जरूर पूछें तथा ऐसे ही बेहतर जानकारी हेतू निरंतर अपना स्नेह एवं प्यार वेबसाइट के साथ बनाए रखें.

Leave a Comment