ऑनलाइन बिजनेस कैसे करें? यदि आप चाहते हैं कि हम अपने व्यापार को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लाएं, तो उसके लिए सबसे पहले आपको कुछ चीजों को समझना होगा. तभी आप अपने व्यवसाय को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सफल कर पाएंगे. आज अधिकतर लोग ऑनलाइन अपने व्यापार को शुरू कर चुके हैं. जो बेहतर इनकम भी अपने बिजनेस से कर रहे हैं. इस लेख में हम आपको ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर व्यापार शुरू करने से लेकर सफल बनाने तक की सब कुछ इनफॉर्मेशन शेयर करेंगे.
जिससे कौन-कौन से व्यवसाय हैं, जिनको डिजिटल प्लेटफॉर्म पर शुरू करना चाहिए तथा उसमें कैसे आप बेहतर परिणाम हासिल कर पाएंगे. उसके लिए क्या-क्या तकनीकी इनफॉर्मेशन की जरूरत है. क्योंकि जब तक आप कुछ टेक्निकल जानकारी नहीं रखेंगे. तब तक आपको डिजिटल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सफलता नहीं मिलेंगी. इसीलिए हम यह भी बताएंगे कि कौन-कौन सा जानकारी हासिल करना चाहिए. जिससे अपने व्यापार को ऑनलाइन आगे बढ़ाने में बहुत ही ज्यादा मदद मिलेगा.
दुनिया में आप कहीं भी रहते हो ऑनलाइन बिजनेस करने के लिए सबसे पहले गूगल माय बिजनेस को जानना होगा. क्योंकि यह आपके व्यापार को पांच गुना तक आगे बढ़ाने में मदद करता है. कुछ भी जमीन पर करते हैं, लेकिन उसका प्रमोशन गूगल माय बिजनेस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बराबर करते रहता है. जिसके बाद आपके मार्केट प्लेस पर लोग आसानी से पहुंच पाते हैं. यह सब कुछ तब संभव होगा, जब अपने व्यापार को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लाते हैं. इसके बारे में हम नीचे स्टेप बाय स्टेप गाइड करेंगे.
बिजनेस ऑनलाइन कैसे करें
सबसे पहले अपना एक गूगल माय बिजनेस अकाउंट क्रिएट करना पड़ेगा. जहां आप जिस तरह का भी व्यापार करते हैं. उसका इन्फॉर्मेशन वहां देना पड़ेगा. जिसके बाद आपका जो व्यवसाय है, वह गूगल के बिजनेस में शामिल हो जाएगा. जब भी कोई भी व्यक्ति आपके व्यवसाय से संबंधित कुछ भी कीबोर्ड गूगल पर टाइप करता है. उसके बाद आपका व्यवसाय सबसे ऊपर गूगल में दिखाई देने लगेगा.
- कंटेंट मार्केटिंग क्या है
- डिजिटल मार्केटिंग कैसे करें
- बिजनेस आईडियाज इन हिंदी
इसके बाद सबसे ज्यादा लोग आपके व्यवसाय से जुड़ेंगे. क्योंकि गूगल आपके बिजनेस को सबसे सटीक लोगों को दिखाता है. जिनको आपके प्रोडक्ट या सर्विसेज की आवश्यकता है, तो सोचिए कि आपके व्यवसाय को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आगे बढ़ाने में गूगल माय बिजनेस का कितना ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका है. यह आपको एक दिन में अधिक संख्या में कस्टमर कंस्यूमर को लाने में बहुत ही ज्यादा मदद करेगा. अब नीचे बताएंगे कि आप कौन-कौन से व्यवसाय ऑनलाइन शुरू कर सकते हैं. जिसमें अधिक से अधिक कमाई भी होगा.
1. एक वेबसाइट बनाएं
लेकिन सबसे जरूरी चीज है कि अब आपको अपना एक पोर्टल ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बनाना चाहिए. क्योंकि जब तक आपके पास एक अच्छा वेबसाइट डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नहीं होगा. तब तक आप किसी भी प्रकार का व्यवसाय नहीं शुरू कर सकते हैं. इसीलिए सबसे पहले काम करना है कि एक अच्छा वेबसाइट बना लीजिए. उसके बाद आप जिस तरह का भी व्यवसाय करना चाहते हैं. उसके बारे में पूरी इनफार्मेशन अपने साइट पर दीजिए.
जैसे आपको कुछ सामान ऑनलाइन बेचना है, तो वहां सारे प्रोडक्ट का इमेज लगा दीजिए. उसका प्राइस मेंशन करिए. इसके बाद अपने वेबसाइट का प्रमोशन सारे सोशल मीडिया पर करिए. अच्छे से सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन कर दीजिए. जिसके बाद अधिक लोग आपके साइट पर विजिट करेंगे और आपके प्रोडक्ट को धीरे-धीरे लोग खरीदना भी पसंद करेंगे. यह एक बेहतर तरीका है. जिससे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पहचान धीरे-धीरे मिलने लगेगा.
2. मोबाइल एप्लीकेशन बनाएं
ऐप के बारे में तो सभी लोग जानते होंगे, आप एक स्मार्टफोन रखे होंगे. उसमें कई एप्लीकेशन डाउनलोड किए होंगे. आज के समय में सबसे ज्यादा लोग मोबाइल का उपयोग कर रहे हैं. हर व्यक्ति के हाथ में एक स्मार्टफोन उपलब्ध है. अब अपने व्यापार को हर हाथ, हर व्यक्ति के पास पहुंचाना चाहते हैं. उसके लिए सबसे जरूरी है कि एक ऐप बनाएं. वैसा ऐप बनाएं जो आपके व्यापार से संबंधित हो.
जिसके बाद उसका प्रचार प्रसार करिए. धीरे-धीरे लोग आपके ऐप को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करके इंस्टॉल करेंगे. इसके बाद जो भी आपका व्यवसाय होगा, उसका जानकारी लोगों के पास पहुंचना शुरू हो जाएगा. धीरे-धीरे लोग आपके व्यापार से जुड़ना शुरू हो जाएंगे. आपको एक ऐप बनाना चाहिए. जिससे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बिजनेस करने में बहुत ही ज्यादा लाभ होगा.
3. यूट्यूब चैनल बनाएं
ऑनलाइन बिजनेस करने के लिए आपको एक यूट्यूब चैनल भी बनाना चाहिए. जहां आपके जो भी प्रोडक्ट के सर्विसेज है. उसके बारे में वीडियो निरंतर बना करके पब्लिश करेंगे. इसके बाद आपको यूट्यूब से भी इनकम होगा तथा आप जिस तरह का भी सर्विसेज या प्रोडक्ट लोगों को बेचना चाहते हैं. वे लोग भी आपके व्यवसाय में अधिक से अधिक जुड़ेंगे, तो यूट्यूब एक ऐसा माध्यम है. जहां ऑनलाइन बिजनेस शुरू कर सकते हैं.
यह बहुत ही जल्द अधिक संख्या में लोगों तक पहुंचने में मदद करेगा. क्योंकि एक बार जब अच्छा इनफॉर्मेशन बनाकर यूनिक वीडियो लोगों के सामने रखते हैं, तो धीरे-धीरे आपका वीडियो वायरल हो सकेगा. जिसके बाद लाखों लोगों तक आपका मैसेज पहुंचता है.
यह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बिजनेस करने के लिए एक बेहतर प्लेटफार्म है. जो आपके व्यवसाय को गति प्रदान करेगा. यदि आप चाहते हैं कि हम अपने बिजनेस को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर शुरू करें, तो आपको यूट्यूब पर एक चैनल बनाकर काम करना शुरू करना चाहिए.
4. फेसबुक पेज बनाए
एक व्यवसाय को डिजिटल प्लेटफॉर्म से शुरू करने के लिए आपको एक फेस टू फेस बनाना चाहिए. लेकिन बहुत जल्द फेसबुक आगे बढ़ाता है. इसके लिए निरंतर बेहतर कंटेंट पब्लिक करना चाहिए. जब आप सक्रिय रूप से अच्छा कंटेंट और वीडियो के माध्यम से फेसबुक पेज पर अपलोड करेंगे. तब धीरे-धीरे आपका फेस अधिक लोगों के पास पहुंचेगा.
इसके बाद फॉलोअर्स की संख्या बढ़ने लगती है. उसके बाद आप जिस तरह का व्यवसाय करते हैं, उसको अपने फेसबुक के माध्यम से आगे बढ़ा पाएंगे. तभी आप फेसबुक पेज को मोनेटाइज करेंगे. उसके बाद आपका इनकम शुरू हो जाएगा. फेसबुक मोनेटाइजेशन पॉलिसी के अनुसार 60 दिन के अंदर 60000 घंटे का वॉच टाइम चाहिए और 5000 फॉलोअर्स आपको बनाने पड़ेंगे. इसके बाद फेसबुक पर बिजनेस करके ऑनलाइन काम करें.
5. हैंडमेड सामान बेचकर
अगर अपना कुछ भी सामान बनाते हैं. जैसे घर पर आप अपने हाथ से कुछ प्रोडक्ट तैयार करिए. उसके बाद अपने वेबसाइट द्वारा उस प्रोडक्ट को बेचें. अब जितना अधिक से अधिक आप तरह-तरह के प्रोडक्ट बनाएंगे, उतना ही ज्यादा डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उसको सेल करेंगे. इसके बाद लोग धीरे-धीरे खरीदना शुरू करेंगे. सबसे पहले हमने ऊपर बताया था.
इसके लिए आपको एक वेबसाइट बनाना चाहिए. जहां सारे सामान को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लोगों के सामने प्रस्तुत करेंगे. सबसे पहले आप प्रोडक्ट बनाना सीखें. अपने हाथ से जो भी सामान तैयार कर सके उसको बनाएं. उदाहरण के लिए आप डोरमेट बनाना शुरू करिए. जिसको आप डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बेचे. यह एक बेहतर ऑनलाइन बिजनेस साबित होगा.
6. एफिलिएट मार्केटिंग करें
डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एफिलिएट मार्केटिंग शुरू कर सकते हैं. जिसके लिए आपको अमेजॉन वेबसाइट पर जाना है. वहां एफिलिएट अकाउंट क्रिएट करना है. जिसके बाद जो प्रोडक्ट लोगों के साथ साझा करना चाहते हैं. उसका लिंक जनरेट करें. तब आप उस प्रोडक्ट लिंक को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करिए. इसके बाद आपके फॉलोवर्स उस समान को लिंक के माध्यम से खरीदेंगे.
तब आपको उसपर अमेजॉन कमीशन देगा. यह फ्री में बिना इन्वेस्टमेंट के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अच्छा बिजनेस है. जिसको शुरू करना चाहिए. जिसके लिए हमने ऊपर कई प्लेटफार्म भी बताया है. जैसे फेसबुक पेज, यूट्यूब चैनल, ब्लॉग वेबसाइट इत्यादि. जहां आप फॉलोवर्स बढ़ा कर एफिलिएट मार्केटिंग कर पाएंगे.
7. ऑनलाइन ट्रेडिंग करें
डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आजकल ट्रेडिंग का सबसे ज्यादा ट्रेंड चल रहा है. जहां लोग अपना ट्रेडिंग अकाउंट बनाते हैं. उसके बाद शेयर मार्केट से बेहतर कंपनियों का शेयर खरीद रहे हैं. इसमें बहुत ज्यादा उनका मुनाफा हो रहा है. अब देखिए आप इस व्यवसाय को कैसे करेंगे. उसके लिए सबसे पहले शेयर मार्केट के बारे में कुछ जानकारी हासिल करना होगा.
जिसके बाद आप अपने मोबाइल से ही अपना ट्रेडिंग खाता खोल सकते हैं. अब यह ट्रेडिंग खाता क्या होता है, तो जैसे एक बैंक अकाउंट का खाता होता है. ठीक वैसे ही शेयर खरीदने और बेचने के लिए ट्रेडिंग खाता खोलना पड़ता है. जिसके लिए कई ब्रोकरेज कंपनी है. जैसे जीरोधा एक अच्छा ब्रोकरेज प्लेटफॉर्म है. जिसका ऐप अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं.
जिसके बाद 5 मिनट मे खाता खोल सकते हैं. जिसके लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट, फोटो, मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी. जिसके बाद 72 घंटे में आपका अकाउंट वेरीफाई करके एक्टिव कर दिया जाएगा. उसके बाद जो भी कंपनी है. जिसका शेयर कम दाम में मिल रहा है तथा उसके शेयर दिन ब दिन बढ़ रहे हैं.
वहां से आपको शेयर खरीद लेना चाहिए. जिसके बाद जब उस शेयर का वैल्यू बढ़ जाता है. उसको आप बेचेंगे तो इसमें लाभ मिल जाएगा. ट्रेडिंग एक ऑनलाइन बिजनेस का सबसे बेस्ट आईडिया है. जिसको आपको शुरू करना चाहिए. लेकिन इसमें जोखिम भी है. इसलिए सबसे पहले इसको सीखें उसके बाद इसमें काम शुरू करें.
8. अपने कला को प्रदर्शित करें
डिजिटल प्लेटफॉर्म से सबसे ज्यादा लोग अपने कला को प्रदर्शित करके इनकम कर रहे हैं. यह भी एक अच्छा बिजनेस है. जैसे कला का मतलब केवल आपको गाना गाना, डांस करना, कॉमेडी करना इत्यादि नहीं होगा. जैसे टेक्निकल बेहतर इनफॉर्मेशन, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की विशेषताएं हैं. इनका लाभ लेना चाहिए या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सब लोगों को बताकर नॉलेज रखते हैं.
जिसको आपको ब्लॉग वेबसाइट पर सूचना देकर लोगों से कनेक्ट करना चाहिए या यूट्यूब चैनल बनाकर भी बता सकते हैं. जिसमें आपको शूल्क बिल्कुल नहीं लगाना है. बीएसई बिजनेस है जो आपको डिजिटली ज्यादा इनकम करने का अवसर देगा.
- यूट्यूब वर्सेज ब्लॉगिंग
- मोबाइल से पैसे कैसे कमाए आसान तरीकें
- डिजिटल मार्केटिंग क्या हैं
- ब्लॉगिंग से पैसे ऑनलाइन कैसे कमाए?
- इंग्लिश बोलना कम समय में कैसे सीखें
सारांश
ऑनलाइन बिजनेस कैसे करें उसके बारे में हमने कई बेहतरीन आइडिया साझा किया है कि उसमें जितने भी हमारे बेहतर एक्सपीरियंस रहा है. उनको भी हमने यहां गाइड किया है, जो आप लोगों के लिए बहुत ही ज्यादा बेहतर हो सकता है. आशा करते हैं कि आपको बेस्ट परिणाम भी मिलेगा.
सवाल जवाब
Q1. सबसे अच्छा ऑनलाइन बिजनेस कौन सा है
Ans. यूट्यूब आज का सबसे ट्रेंडिंग हॉट वीडियो है. जहां कोई भी निवेश नहीं करना है. बस केवल अपने पहले स्किल और नॉलेज को साझाा करना हैं. यह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का बेस्ट सबसे ज्यादा हॉट बिजनेस आइडिया है.
Q2. घर पर कौन सा बिजनेस कर सकते हैं
Ans. आपको किसी प्रकार का भी कला है उसका उपयोग करना चाहिए. अपने हाथों से कुछ भी सामान बना कर ऑनलाइन सेल कर सकते हैं.
Q3. मोबाइल से ऑनलाइन बिजनेस कैसे करें
Ans. ट्रेडिंग का व्यवसाय मोबाइल से कर सकते हैं. जिसके लिए आपको जीरोधा एप को डाउनलोड करके और उसपर काम शुरू करना है.
Q4. ऑनलाइन बिजनेस करने वाला ऐप
Ans. गूगल माय बिजनेस तथा यूट्यूब, फेसबुक कुछ बेहतर ऐप है. जहां आप ऑनलाइन व्यवसाय शुरू कर सकते हैं.
मेरा नाम रवि शंकर तिवारी है और मैं एक MBA (IT) Professional हॅू। जो पिछले 5 वर्षो से एक लेखक और डिजिटल मार्केटर के रूप में काम कर रहा हूँ। टेक्निकल बैकग्राउंड होने के कारण टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर, ऑनलाइन कमाई, से संबंधित जानकारियों को शेयर करना मेरा पैशन हैं।