गूगल ऐडसेंस अप्रूवल ट्रिक

गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल लेना एक ब्लॉगर के लिए बहुत जरूरी होता है क्योंकि बिना गूगल ऐडसेंस अप्रूवल ब्लॉग वेबसाइट पर इनकम नहीं हो पाएगा. इस लेख में हम लोग जानेंगे कि गूगल ऐडसेंस अप्रूवल बहुत ही आसानी से और कम समय में कैसे ले सकते हैं. और गूगल ऐडसेंस अप्रूवल लेने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए इस लेख द्वारा नीचे पूरी जानकारी मिलने वाला हैं.

गूगल का ऐडसेंस अप्रूवल कैसे लें

बहुत से लोग ब्लॉग तो बना लेते हैं और उस पर लिखना भी शुरू कर देते हैं. बाद में उनको ऐडसेंस से अप्रूवल लेना बहुत परेशानी होता हैं. वह ऐडसेंस का अप्रूवल नहीं ले पाने के कारण हताश और निराश हो जाते हैं. धीरे-धीरे ब्लॉग लिखना बंद कर देते हैं.

इस लेख में हम लोग हर एक एक पॉइंट को बारीकी से जानेंगे और इस लेख को पढ़ने के बाद आपको गूगल ऐडसेंस अप्रूवल लेने में थोड़ा भी कंफ्यूजन या परेशानी नहीं होगा बहुत ही आसानी से आप गूगल ऐडसेंस अप्रूवल ले पाएंगे.

google adsense approval trick in hindi - गूगल ऐडसेंस अप्रूवल

Unique Content 

किसी भी वेबसाइट में ऐडसेंस अप्रूवल पाने के लिए उसमें लिखे गए कांटेक्ट यूनिक होना चाहिए. क्योंकि किसी दूसरे के साइट या ब्लॉग से कॉपी पेस्ट किया हुआ पोस्ट जो होता हैं वह Adsense अप्रूवल में बाधा बन जाता हैं. जिससे आप ऐडसेंस अप्रूवल नहीं ले सकते हैं.

इसलिए content को unique लिखें . इससे गूगल मे कंटेंट बहुत जल्द रैंक भी करता है और ऐडसेंस अप्रूवल के लिए भी कंटेंट को यूनिक होना बहुत ही जरूरी हैं.

वेबसाइट का लुक प्रोफेशनल बनाएं

किसी भी वेबसाइट का जो इंप्रेशन होता है उसके बनावट और उसके लुक पर बहुत ज्यादा निर्भर होता है क्योंकि किसी भी साइट पर जब विजिटर आते हैं और वहां पर उसका जो बनावट होता हैं उन को प्रभावित करता है.

इसलिए अपने वेबपोर्टल पर अच्छा logo बनाएं एक प्रोफेशनल लोगो का उपयोग करें. कंटेंट को सही से सजा कर रखें. वेबसाइट का इंप्रेशन अच्छा बनाएं. इससे गूगल ऐडसेंस अप्रूवल मिलने में काफी मदद मिलता हैंं.

SSL Certificate  

गूगल ऐडसेंस अप्रूवल के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं एसएसएल सर्टिफिकेट क्योंकि आपके साइट का सिक्रूटी एसएसएल सर्टिफिकेट से पता चलता है और किसी भी साइट को गूगल में रैंक कराने के लिए यह जरूरी है कि उस पर एसएसएल  certificate एक्टिवेट हो इससे एक्टिवेट हो जाने से आपके साइट का सिक्योरिटी सही हो जाता है.

किसी भी विजिटर्स को उस पर किसी प्रकार का कोई डाउट नहीं होता है कि यहां पर हमें अपने इंफॉर्मेशन को साझा करने से किसी प्रकार का दिक्कत होगा गूगल ऐडसेंस अप्रूवल लेने से पहले आपके वेबसाइट को एचटीटीपीएस के साथ ओपन होना जरूरी हैं.

अपने ब्लॉग को कम से कम 30 दिन के बाद ही ऐडसेंस के लिए अप्लाई 

बहुत सारे लोग क्या करते हैं कि ब्लॉग बनाते हैं और उसके बाद ही 1 या 2 आर्टिकल्स लिखें और ऐडसेंस के लिए अप्लाई कर देते हैं उससे एक एडसेंस अप्रूवल रिजेक्ट हो जाता हैं क्योंकि गूगल ऐडसेंस अप्रूवल के लिए कम से कम आपका वेबसाइट 30 से 45 दिन पुराना होना चाहिए.

और उस पर कुछ विजिटर्स का भी आना शुरू होना चाहिए.जब कभी भी किसी नए डोमिन को खरीदे तो उस डोमिन को कम से कम 1 महीना पुराना हो जाने के बाद ही Adsense अप्लाई करना चाहिए.

कॉपीराइट इमेज 

एक नया ब्लॉगर के लिए अपने ब्लॉग का इमेज का इस्तेमाल किस तरह से करना चाहिए यह जानकारी नहीं होता हैं और वह गूगल से इमेज को डाउनलोड करके अपने साइट में लगा देते हैं जिसके कारण भी उनका ऐडसेंस अप्रूवल रिजेक्ट हो जाता है.

क्योंकि गूगल से डाउनलोड किए गए जो इमेज होते हैं और कॉपीराइट वायलेशन के तहत आते हैं इसलिए अपने ब्लॉग में स्वयं से बनाया हुआ फोटो इमेज का इस्तेमाल करें और उसके बाद ही गूगल एडसेंस का अप्लाई करें.

Important Point

Responsive theme 

किसी भी वेबसाइट में जो थीम उपयोग किया जाता हैं और रिस्पॉन्स होना चाहिए क्योंकि रेस्पॉन्सिव थीम होने से किसी भी प्रकार का डिवाइस लैपटॉप मोबाइल टैब में उस वेबपोर्टल को ओपन करने पर उसका जो बनावट होता है वह उसके हिसाब से बदल जाता हैं और वहां पर भी articles को पढ़ने में कोई दिक्कत नहीं होता है इसलिए रिस्पांसीभ थीम  का उपयोग करना चाहिए.

एक ब्लॉग में कितने वर्ड लिखना चाहिए

एक नए ब्लॉगर के लिए यह बहुत ही जरूरी हो जाता हैं कि जब वह कंटेंट लिखना शुरू करते हैं तो उसमें कितने शब्दों का आर्टिकल लिखना चाहिए यह भी बहुत जरूरी हो जाता हैं क्योंकि एक नए ब्लॉगर को यह जानना जरूरी हैं कि एक ब्लॉग में कम से कम 600 शब्द से लेकर 2000 शब्द तक का एक आर्टिकल्स लिखना चाहिए.

कितने ब्लॉग लिखने के बाद ऐडसेंस के लिए अप्लाई 

एक नए ब्लॉग मे ऐडसेंस अप्रूवल लेने के लिए उसमें कम से कम 30 कंटेंट को लिखने के बाद ही आप ऐडसेंस अप्रूवल के लिए अप्लाई करें और नियमित रूप से उस पर कंटेंट लिखते रहें क्योंकि गूगल यह देखता है कि एक नए ब्लॉग पर कितने ही सक्रियता से ब्लॉगर ने आर्टिकल लिखना जारी रखा है.

अपने ब्लॉग वेबसाइट में पांच कैटेगरी

एक नए ब्लॉगर जब कंटेंट लिखना शुरू करते हैं तो उनके लिए जरूरी हो जाता है कि वह अपने ब्लॉग में किसी पांच टॉपिक को सेलेक्ट करें और उसका एक कैटेगरी तैयार करें और उस पांचों कैटेगरी में कम से कम एक एक आर्टिकल जरूर लिख करके ही ऐडसेंस अप्रूवल हेतु अप्लाई करें.

ऐडसेंस अप्रूवल के लिए जरूरी पेज

ऐडसेंस अप्रूवल लेने के पहले एक ब्लॉगर की वेबसाइट में contact us page about us page privacy policy page terms and condition page को बनाएं और उसमें जरूरी कंटेंट को भी ऐड कर ले यह जो हम जरूरी पेज बताएं इसको जरूर ऐड करें और उसके बाद एडसेंस के लिए अप्लाई करें.

किसी दूसरे थर्ड पार्टी ऐड वेबसाइट 

जब गूगल ऐडसेंस अप्रूवल के लिए अप्लाई करें उस समय यह ध्यान रखें कि आपके वेबपेज में किसी दूसरे अन्य एफिलिएट लिंक या किसी अन्य प्रकार का एडवर्टाइजमेंट आपके साइट में नहीं होना चाहिए नहीं तो आपका ऐडसेंस अप्रूवल रिजेक्ट हो जाएगा इसलिए एडसेंस अप्रूवल के पहले यह जांच लें कि आपके website में किसी अन्य प्रकार का ऐड नहीं लगा हैं.

वेबसाइट के सारे एक्स्ट्रा लिंक

वर्डप्रेस में किसी भी प्रकार का फ्री थीम को यूज या उपयोग करने पर उसमें पहले से बहुत सारा एक्स्ट्रा लिंक रहता हैं जिसको हटाना आप बहुत जरूरी होता हैं क्योंकि उस लिंक को बिना हटाए गलती से बहुत लोग ऐडसेंस अप्रूवल हेतु अप्लाई कर देते हैं.

और उनका ऐडसेंस रिजेक्ट हो जाता है इसलिए वेबपेज से जितने भी एक्स्ट्रा लिंक है उसको हटा करके ऐडसेंस अप्रूवल के लिए अप्लाई करें.

हेडर और फुटर में मुख्य पेज

आपके वेबपोर्टल के ऊपर contact us page, about us page, terms and condition page, privacy policy page को अपने हेडर फूटर में सो कराएं यदि आपके वेबपेज के हेडर में इन पेजों को शो कराने का ऑप्शन नहीं है.

तो footer में आप इन पेज का लिंक जरूर लगाएं इससे गूगल ऐडसेंस अप्रूवल के समय आपके साइट के टर्म्स एंड कंडीशन प्राइवेसी पर और अबाउट्स के बारे में जानकारी गूगल को प्राप्‍त कराना होता है.

सोशल मीडिया अकाउंट

एक वेबसाइट्स में आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट को जरूर ऐड करें. इससे ऐडसेंस टीम को आसानी से आपके बारे में जानकारी मिल जाता है. उससे यह पता चलता है कि आपके सोशल मीडिया का लिंक किस तरह का है.

और आपके साइट में सोशल मीडिया का लिंक लगाने से विजिटर्स भी आपसे जोड़ते हैं और आपके गूगल ऐडसेंस अप्रूवल के लिए भी बहुत अच्छा होता है.

वेबसाइट को गूगल सर्च कंसोल में ऐड

एक नए साइट को सर्च कंसोल में सबमिट करना चाहिए इससे आपके वेबसाइट पर जितने भी page पोस्ट होते हैं वह आसानी से गूग सर्च इंजन में दिखना शुरू हो जाते हैं.

एक बार गूगल सर्च कंसोल में आपके साइट को ऐड कर देने के बाद बार-बार इस को ऐड करने की जरूरत नहीं पड़ता है. सर्च console से आपके वेबपेज का परफॉर्मेंस की भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

वेबसाइट के साइटमैप को सबमिट

जब आप अपने वेबसाइट को सर्च कंसोल में सबमिट करते हैं उसी समय आप अपने उसका जो साइटमैप है उसको भी सर्च console में सबमिट कर दें.

ताकि आप को जब भी किसी नए पेज या पोस्ट को गूगल में rank करना हो तो अपने आप साइट मैप के थ्रू गूगल में रैंक कर जाएगा इसलिए आपने वेबसाइट का साइटमैप सर्च console में सबमिट जरूर करें.

Content not violate Adsense policy

आपके साइट के अंदर किसी ऐसे चीज की जानकारी नहीं लिखनी है जिससे किसी प्रकार का Adsense पॉलिसी का उल्लंघन होता है इस बात का आप को ध्यान देना है कि आप अपने ब्लॉग कंटेंट को सही और यूनिक तरीके से लिखें जिससे गूगल ऐडसेंस का पॉलिसी उल्लंघन ना हो.

AMP Plugin का उपयोग

एमपी प्लॉगइन का उपयोग बहुत ही जरूरी है क्योंकि गूगल एमपी वेबपेज को ही ज्यादा प्रेफरेंस देता है. गूगल ऐडसेंस के प्रबल के लिए भी एमपी का इंस्टॉल होना आवश्यक है क्योंकि मोबाइल एक्सीलेटर पीस को एमपी कहा जाता है.

और आजकल दुनिया में बहुत से लोग ज्यादातर मोबाइल में ही किसी टॉपिक को सर्च करते हैं इसलिए एमपी प्लॉगइन का इस्तेमाल जरूर करें.

सारांश 

यहां पर हमने गूगल ऐडसेंस अप्रूवल कैसे ले इसके बारे में पूरी जानकारी देने का प्रयास किया है ऊपर बताए गए इन सारे पॉइंट को आप पहले ठीक कर ले उसके बाद आप गूगल ऐडसेंस के लिए अप्लाई करें आपको गूगल ऐडसेंस का 100 परसेंट अप्रूवल गारंटी के साथ मिलेगा.

फिर भी यदि किसी प्रकार का अन्य कोई सवाल आपके मन में हो तो आप कमेंट करके जरूर पूछें और यह जानकारी आप लोगों को कैसा लगा कमेंट करके अपना राय जरूर दें और अपने दोस्त मित्रों के साथ भी शेयर करें.

Leave a Comment