फेसबुक से खेल खेल में पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं. एफबी से घर बैठे फ्री में पैसे कमा सकते हैं. यह बहुत ही फेमस सोशल नेटवर्किंग साइट है। यह एक पैसा कमाने वाला ऐप हैं। जिसपर दुनिया के हर एक व्यक्ति अपना अकाउंट क्रिएट करके उसका उपयोग करते हैं। लेकिन अभी भी बहुत ऐसे लोग हैं। जिनको यह पता नहीं होगा कि फेसबुक से केवल हम लोगों के साथ इंफॉर्मेशन को ही साझा नहीं कर सकेंगे.
बल्कि इससे हम ज्यादा फ्री में पैसा भी कमाई करेंगे. बस उसके लिए अपने सोशल अकाउंट का सही उपयोग करना है. फेसबुक से पैसा कमाने के लिए कई तरीके हैं बस उसका उपयोग जब आप सीख लेंगे तब उससे पैसे कमा पाएंगे.
जिनका समय अधिक फेसबुक पर ही व्यतीत होता है। वह अपने समय का उपयोग करके इससे ही कुछ पैसे भी कमा सकेंगे. क्योंकि लोग अक्सर मोबाइल का उपयोग ज्यादातर लोग इसपर ही चैटिंग या अन्य कामों के लिए लगाते हैं, यदि इसी समय को आप अच्छे से इंप्लीमेंट करते हैं, तो फेसबुक द्वारा मोबाइल से पैसे कमाए भी जा सकते हैं।
फेसबुक आईडी से पैसे कैसे कमाए
Facebook पेज पर हर रोज कंटेंट और वीडियो पब्लिश करें. तब उसपर ऐड दिखना शुरू होगा. उस पेज को फेसबुक द्वारा मोनोटाइज कर दिया जाएगा. उसके बाद इंटरनेट से पैसे का कमाई शुरू हो जाएगा.
यूट्यूब की तरह इसको भी मोनोटाइज किया जाता हैं। जैसे यूट्यूब चैनल को मोनोटाइज करने के लिए 4000 घंटे का वॉच टाइम और 1000 सब्सक्राइबर्स 1 साल के अंदर होना चाहिए वैसे ही फेसबुक पेज को मोनोटाइज कराने के लिए एफबी के नियम का पालन करना होता हैं।
- फेसबुक पेज पर फॉलो बटन कैसे लगाएं
- इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए
- फेसबुक पेज पर फॉलोवर्स कैसे बढ़ाए
- पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा हैं
1. Facebook Page
यूट्यूब की तुलना में फेसबुक पेज को मोनोटाइज कराने के लिए थोड़ा अधिक मेहनत करना पड़ता हैं। Facebook पेज को मोनोटाइज करने के लिए उसपर 10000 फॉलोअर्स होना चाहिए और पेज पर डाले गए वीडियो पर 60 दिन के अंदर 30000 का भी व्युज होना चाहिए.
जितने भी वीडियो को पेज पर डाला गया हो उस वीडियो को 1 मिनट से ज्यादा देखा गया हो तभी उस वीडियो का एक views count किया जाएगा फेसबुक पर जो भी वीडियो डाला जाएगा उस वीडियो का साइज कम से कम 3 मिनट का होना चाहिए तभी उस वीडियो को मोनोटाइज के लिए count किया जाएगा.
2. फेसबुक पर स्पॉन्सर्ड पोस्ट से पैसा कमाए
Facebook पेज पर जो भी कांटेंट को पब्लिश किया जाता हैं। अगर उसको अधिक लोग लाइक करते हैं फॉलो करते हैं तो उस पेज से स्पॉन्सर्ड पोस्ट द्वारा कमाई हो सकता हैं। जब किसी भी अकाउंट का पेज ज्यादा पॉपुलर हो जाता हैं।
तो उस पेज को किसी न किसी कंपनी ऑर्गनाइजेशन द्वारा अपना प्रमोशन कराने के लिए स्पॉन्सर्ड पोस्ट के लिए Facebook पेज ऑनर से कांटेक्ट किया जाता हैं। कंपनी द्वारा दिए गए उस स्पॉन्सर्ड पोस्ट को पेज से पब्लिश करके और कमाई करें.
3. फेसबुक वॉच
जिस तरह वीडियो डालकर और यूट्यूब से पैसे कमाए जाते हैं ठीक उसी तरह इस का वॅाच प्रोग्राम द्वारा Paise कमाया जा सकता हैं. जब किसी एफबी पेज को इसके द्वारा मोनोटाइज कर दिया जाएगा. उस पेज पर जितने भी वीडियो डाले जाएंगे उसपर जो ऐड आते हैं.
उन ऐड का Paise मिलता है और इससे बहुत ही अच्छा कामाई यूजर कर पाता हैं। वॉच प्रोग्राम से भी अच्छा इनकम किया जा सकता हैं.
4. फेसबुक पर एफिलिएट मार्केटिंग
आजकल एफिलिएट मार्केटिंग का डिमांड बहुत ज्यादा हैं Amazone एफिलिएट मार्केटिंग से हर कोई Paise कमाना चाहता हैं एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाने के लिए किसी भी ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे कि अमेजॉन फ्लिपकार्ट या फिर जो भी वेबसाइट द्वारा एफिलिएट प्रोग्राम मुहैया कराया जाता हैं उनसे जुड़ कर के एफिलिएट प्रोग्राम के तहत मार्केटिंग करके Paise कमाए जा सकते हैं.
एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए बहुत सारे होस्टिंग प्रोवाइडर वेबसाइट से भी एफिलिएट अकाउंट क्रिएट करके पैसा कमाया जा सकता हैं यदि आपके पास कोई फेसबुक पेज हैं और उसपर फॉलोअर्स की संख्या ज्यादा हैं, तो एफिलिएट लिंक को अपने एफबी पेज से शेयर करके और वहां से जितने भी लोग एफिलिएट लिंक द्वारा उस प्रोडक्ट को परचेज करेंगे. उसपर एक अच्छा कमीशन द्वारा ढेर सारा कमा पाएंगे. महिलाएं पैसे कैसे कमाए
5. फेसबुक ग्रुप से
एफबी ग्रुप में कम से कम 10000 सदस्य का होना जरूरी हैं और उसमें जितने भी सदस्य हैं वह आपके डाले गए पोस्ट पर लाइक शेयर कमेंट करते हो यानी कि सभी सक्रिय मेंबर होना चाहिए यदि आपके ग्रुप में सभी सक्रिय मेंबर हैं.
तो उस ग्रुप में स्पॉन्सर्ड पोस्ट को प्रमोट कर सकते हैं एफिलिएट मार्केटिंग के एफिलिएट link को वहां प्रमोट करके Paise कमा सकते हैं.
6. फेसबुक अकाउंट को बेचकर पैसा कमाएं
इसपर जितने भी अकाउंट होते हैं और उस अकाउंट पर ज्यादा फॉलोअर्स हैं उनका अकाउंट बहुत ही पुराना हैं तो वैसे एफबी अकाउंट का डिमांड बहुत ज्यादा होता हैं और लोग उस अकाउंट को खरीदने में काफी दिलचस्पी दिखाते हैं.
आपके पेज पर ज्यादा फॉलोअर्स हैं और आपका पेज बहुत ज्यादा पॉपुलर हैं अकाउंट ज्यादा पॉपुलर हैं तो लोग उसको खरीद कर ढेर सारा Paise उसके लिए आपको दे सकते हैं.
7. प्रोडक्ट बेच कर पैसे कमाए
दुनिया का सबसे प्रसिद्ध एवं पॉपुलर सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म है जिसके द्वारा अधिकतर लोग आपस में जुड़े हुए हैं. यदि आपके फेसबुक पेज पर अधिक फॉलोअर्स है, तो उससे प्रोडक्ट बेच कर पैसे कमाई कर सकते हैं.
जिस तरह कोई आपका व्यापार है या प्रोडक्ट है उससे संबंधित लोगों को ज्यादा अपने पेज से जोड़ें. इससे पेज संबंधित जो भी प्रोडक्ट है उसको चाहने वाले लोग जुड़ेंगे, तो फेसबुक से ज्यादा प्रोडक्ट सेल कर पाएंगे और इससे पैसे भी कमा पाएंगे.
उदाहरण से समझते हैं
यदि कंप्यूटर कोर्स ही बेचना चाहते है, तो Facebook पर ऑनलाइन कंप्यूटर कोर्स बेचकर भी पैसा कमा सकते हैं. उसके लिए बस अपने पेज पर वैसे लोगों को फॉलोअर्स बनाएं, जो कि फेसबुक द्वारा कंप्यूटर कोर्स के बारे में जानकारी चाहते हैं या फिर वह कंप्यूटर कोर्स के बारे में इंटरेस्टेड है. वैसे लोग आपके पेज से जुड़ेंगे तो अपने पेज से ही ज्यादा कंप्यूटर कोर्स प्रोडक्ट को बेचकर पैसे कमा पाएंगे.
8. फ्रीलांसर फेसबुक मार्केटर बनकर
फ्रीलांसर से पैसे कमाने के लिए Facebook के बारे में बेहतर जानकारी होना चाहिए. तभी एक Facebook फ्रीलांसर बन कर पैसे ऑनलाइन कमा सकेंगे हैं. आपको यह समझ होना चाहिए कि फेसबुक द्वारा लोग किन चीजों को ज्यादातर पसंद कर रहे हैं. आपके पेज से किस तरह के ऑडियंस जुड़े हुए हैं.
या फिर किसी दूसरे पेज के लिए काम कर रहे हैं, तो किसी दूसरे पेज को कैसे ग्रो कर सकते हैं. किन-किन चीजों को अपने पेज में डालना चाहिए जिससे फॉलोअर्स बढ़ेंगे. इन सभी चीजों के बारे में आपको यदि बेहतर आईडिया है, तो फ्रीलांसर फेसबुक से काम करके भी पैसे कमाए.
इसपर फ्रीलांसर के रूप में काम करने के लिए आपको बड़े-बड़े जो लोग है, जिनका फेसबुक अकाउंट है, वह अपने पेज पर फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं या फिर अकाउंट से अलग-अलग प्रकार के प्रमोशन कर सकते है.
या किसी भी तरह का यदि कैंपियन चलाना चाहते है, तो उसके लिए उनके पेज को मैनेज कर सकते है. उसको जरूरत के हिसाब से डेवलप करके फेसबुक से पैसे फ्रीलांसर बनकर कमा सकते है.
9. PPC नेटवर्क से
पीपीसी का मतलब होता हैं Pay Per Click. जिसका मतलब होता हैं कि हर एक क्लिक पर एक फिक्स्ड अमाउंट प्राप्त करना. वेबसाइट द्वारा अक्सर जो भी नेटवर्क से हम लोगों को कमाई होता है, उसमें PPC का ही उपयोग किया जाता हैं.
Pay Per Click से पैसा कमाने के लिए आपके फेसबुक पेज पर वैसे फॉलोअर्स होने चाहिए, जो कि डेवलप्ड कंट्री से बिलॉन्ग करते हैं. वैसा कंट्री जैसे अमेरिका, कनाडा इत्यादि के फॉलोअर्स यदि आपके पेज से जुड़े है, तो आप पे पर क्लिक से ज्यादा कमाई कर सकते है.
इसके लिए आपके पास एक वेबसाइट होना चाहिए और उसका लिंक यदि पेज द्वारा साझा करते है, उसके बाद जो भी क्लिक्स आते है उससे PPC के रूप में पैसा कमा सकते है.
10. PPV प्रोग्राम
PPV ka full form – Pay Per Views होता है इसमें व्यूज के अनुसार पैसा मिलता है.
पीपीभी प्रोग्राम ज्वाइन करना पड़ता है उसके बाद कुछ ऐसे प्लेटफार्म है जिनका content शेयर करते है और उस पर जितना व्यूज आता है उसके अनुसार पैसा मिलता है. इस तरह से पीपीभी प्रोग्राम से पैसे कमाएंगे.
11. पीपीडी के द्वारा
PPD का मतलब होता है Pay Per download. यदि आपके एफबी पेज द्वारा ढेर सारे फॉलोअर्स हैं. आपने भी Facebook पर ग्रुप बनाया है उसमें ढेर सारे फॉलोअर्स है. जहां अपने ग्रुप के हिसाब से बेहतर कांटेक्ट साझा करते हैं, तो ग्रुप से फेसबुक से पैसे जरूर कमा पाएंगे.
पीपीडी एक प्रकार की ऐसी वेबसाइट्स होता है, जिसमें अलग-अलग प्रकार के फाइल, फोटो, सॉफ्टवेयर, ऐप इत्यादि को अपलोड किया जाता है.
अब जब वेबसाइट द्वारा अपलोड किए गए जो भी सामग्री है उसको हम लोगों के साथ साझा करते है और जब उसको डाउनलोड किया जाता है तब उससे संबंधित वहां ऐड दिखाई देते है. जिसपर लोग क्लिक करते है
पीपीडी साइट क्या है
PPD साइट एक ऐसा साइट होता है जिसपर किसी भी प्रकार के कंटेंट अपलोड किए जाते है. जो कि लोगों की आवश्यकता के अनुसार डाउनलोड किया जाता है.
यदि अपना एजुकेशनल वेबसाइट बनाया है और उसपर कंप्यूटर के बारे में कंटेंट अपलोड करते है, तो वैसे लोग जो कंप्यूटर से संबंधित कंटेंट को डाउनलोड करना चाहते है वह आपके वेबसाइट पर जाएंगे और वहां से उनको डाउनलोड करेंगे.
उसी समय वहां आपके वेबसाइट पर लगाए गए ऐड दिखाई देंगे, जिसपर उनके द्वारा यदि इंटरेस्ट लिया जाता है और क्लिक करते हैं तो इससे कमाई भी होता है. इस तरह अपने वेबसाइट को फेसबुक पर साझा कर सकते हैं और वेबसाइट के माध्यम से पैसे कमाई होगा. भारत की कुछ बेहतर पीपीडी वेबसाइट की लिस्ट नीचे दी गई है
- Dollar upload
- Share cash
12. फेसबुक पर वीडियो बनाकर
यदि बेहतर किसी भी फील्ड के बारे में जानकारी वीडियो द्वारा एफबी पर नियमित रूप से साझा करते हैं.
तो आपके फेसबुक अकाउंट को मोनेटाइज किया जा सकता है. उससे आपको कमाई करने का जरिया खुल सकता है. Facebook पर नियमित वीडियो पब्लिश करने वाले लोग पैसे इनकम कर सकते हैं.
- एफबी पेज मोनेटाइज करके पैसे कमाए
- वीडियो में एफिलिएट लिंक देकर
- वीडियो के द्वारा एडवर्टाइजमेंट करके
- फाइन फॉलोअर्स बढ़ाकर
13. फेसबुक Ad चला कर
Facebook ऐड चला कर पैसे कमाने के दो तरीके है. पहला तरीका है कि अपने किसी भी चीज का प्रमोशन फेसबुक द्वारा करके बिजनेस को बढ़ा सकते है. जिसके लिए Facebook ऐड चला सकते है और उससे स्वयं बिजनेस को ग्रो करके पैसे कमाए.
दूसरा तरीका है कि फेसबुक ऐड चलाने के लिए कई लोग उत्सुक होते है. लेकिन उनको वह ऐड कैसे चलाते है उसके बारे में जानकारी नहीं होता है.
यदि आप Facebook ऐड कैसे चलाते है कि बारे में बेहतर जानकारी रखते है, तो लोगों का Facebook ऐड चला सकते हैं. जो कि खुद के व्यापार को प्रमोशन द्वारा आगे बढ़ाना चाहते है और उसके बदले उनसे पैसे ले सकते हैं. इस तरह एफबी एड्स दूसरों के लिए चला कर पैसे अधिक जनरेट कर पाएंगे.
वर्तमान समय में ऐड चलाकर लोग अपने बिजनेस व्यापार को आगे बढ़ाना चाहते है और फेसबुक ऐड चलाना काफी सस्ता भी है.
जो भी बिजनेस संबंधित लोग है उन तक पहुंचने का यह एक बेहतर प्लेटफार्म है. यदि एड्स चलाने के बारे में बेहतर जानकारी रखते है तो पैसे फेसबुक ऐड से कमाए.
14. सोशल ट्रैफिक से
यदि आपका कोई ब्लॉग वेबसाइट है या फिर किसी भी प्रकार का वेबसाइट का उपयोग करते हैं और उसपर ट्रैफिक लाना चाहते हैं तो सोशल मीडिया से ट्रैफिक लाकर ब्लॉग से पैसे कमाए. जिसके लिए यह एक बहुत ही बेहतर प्लेटफार्म है.
अपने वेबसाइट के उपर फेसबुक से ट्रैफिक लाने के लिए आपको पेज द्वारा बेहतर जानकारी साझा करना होगा. फॉलोअर्स को बढ़ाना होगा और उसके बाद जब अपने पेज पर खुद के वेबसाइट का लिंक या उसके बारे में जानकारी साझा करेंगे तो उससे आपके वेबसाइट पर एफबी से ट्रैफिक प्राप्त होगा.
वर्तमान समय में कई ऐसी न्यूज़ वेबसाइट है, जो कि फेसबुक द्वारा अपने पोस्ट को साझा करती हैं और उसके माध्यम से उनके वेबसाइट पर लाखों में ट्रैफिक आता है।
उससे वह पैसा भी कमाते हैं. यदि आप भी अपने सोशल मीडिया ट्रैफिक का उपयोग अपने वेबसाइट पर करते हैं, तो इससे पैसे कमा पाएंगे. जिसके लिए फेसबुक एक बहुत ही बेहतर सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म है। गूगल से पैसे कैसे कमाए
15. फेसबुक अकाउंट मैनेज करके
आज के समय में कई बड़े-बड़े सेलिब्रिटी,नेता,या बड़े बड़े व्यापारी अपना एफबी अकाउंट मैनेज करने के लिए लोगों को रखते हैं। यदि आपके पास इसके बारे में बेहतर जानकारी है और उसको मैनेज कर सकते हैं, तो अकाउंट्स फेसबुक मैनेजर का काम कर सकते हैं, इससे भी पैसे कमाए
इसके लिए आज बड़े बड़े लोग अपने अकाउंट को मैनेज करने के लिए ज्यादा से ज्यादा पैसे खर्च करते हैं। बस उनके अकाउंट को मैनेज करना है। उसपर किस तरह का पोस्ट डालना है। इसके बारे में आपको ध्यान रखना होगा।
नियमित कैसे उनके फेसबुक पेज को आगे बढ़ाना, ग्रो कराना है। इसके बारे में बस आपको जानकारी रखना होगा। उनके अकाउंट को मैनेज करते रहना है जिसके बदले अच्छा खासा पैसा भी मिलता है.
16. यूआरएल Short करके
बड़े-बड़े जो यूआरएल को शाॅर्ट करके कमाई कर सकते हैं। उसके लिए आपके ग्रुप से एफबी पेज पर जो भी फॉलोअर्स उनके साथ जो भी लोग जुड़े हुए उनके साथ वैसे शॉर्ट यूआरएल को साझा करना है।
जिसपर क्लिक करने के बाद यूज़र उनके वेबसाइट पर जाएं और वहां उनको विज्ञापन दिखाई दे. जिसके बाद वहां वो कुछ एक्टिविटी करें.
यूआरएल शॉर्ट का काम एफबी से भी प्राप्त कर सकते हैं। क्योंकि कई कंपनी यूआरएल शॉर्ट कराने के लिए लोगों को हायर करती है, तो वैसे ग्रुप को फेसबुक से सर्च कर सकते हैं। जहां यूआरएल शॉर्ट करने के लिए लोगों की आवश्यकता होती है।
उस ग्रुप में जुड़ करके अपने बारे में जानकारी दे सकते हैं। इस तरह से वहां यूआरएल शॉर्ट का काम भी ले सकते है और यूआरएल शॉर्ट का काम करके फेसबुक से पैसे निश्चित कमा सकते हैं।
यूआरएल शॉर्ट का काम दुनिया में बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है। लोग अपने वेबसाइट के जो भी यूआरएल होता है उसको शॉर्ट करा कर के लोगों के साथ साझा करना चाहते हैं। जिसके लिए कई प्लेटफार्म पर लोगों को सर्च किया जाता है।
17. ओरिजिनल शॉर्ट वीडियो रिल्स बनाकर
आज के समय में एफबी पर रील्स या शॉट वीडियो बनाकर के लोग डालना पसंद कर रहे हैं. जो कि बहुत ही ज्यादा पॉपुलर भी हो रहा है।
यदि आप भी फेसबुक पर शॉर्ट वीडियो रील्स बनाकर डालते हैं, तो उससे पैसे का कमाई भी होगा. बस आपका शॉट वीडियो जो है वह आपका बनाया हुआ होना चाहिए. कहीं से किसी भी प्रकार का उसमें कॉपी पेस्ट करके उस वीडियो को न बनाएं. तब अपने शॉर्ट वीडियो से फेसबुक से पैसे भी कमा सकते हैं।
Short video & reels से पैसे कमाने के लिए जरूरी है कि बेहतर से बेहतर वीडियो बना करके डालें. जिससे आपका प्रसिद्धि भी बढ़ेगा. आपके साथ ज्यादा फॉलोअर्स भी जुड़ेंगे. जिसके बाद अपने अकाउंट से एफिलिएट मार्केटिंग ऑनलाइन सेल इत्यादि द्वारा भी पैसे कमा पाएंगे.
शॉर्ट वीडियो आपको एफबी पर वायरल करेगा. जिससे ज्यादा लोग आपसे जुड़ेंगे. जब ज्यादा फॉलोअर्स जुड़ जाएंगे तब आप पैसे भी कमा पाएंगे.
फेसबुक से 1000 रुपए कमाने का तरीका
यदि फेसबुक से प्रतिदिन ₹1000 कमाना चाहते हैं, तो उसके लिए ऊपर बताए गए जो भी तरीके हैं। उसको शुरू कर सकते हैं। या फिर ₹1000 कमाने के लिए आपको नीचे बताए गए तरीकों को फॉलो करना होगा.
एफबी से 1000 कमाने के लिए प्रतिदिन पेज पर शॉर्ट वीडियो रील्स डालिए. वैसा शॉर्ट वीडियो या रील्स बनाकर डालें जो कि लोगों को प्रभावित करें और आपके पेज पर ज्यादा फॉलोअर्स जोड़े. आपके वीडियो को शेयर करें.
इस तरह जब लगातार काम करेंगे, तब आपके पेज पर कुछ फॉलोअर्स जुड़ जाएंगे और उसके बाद अपने फेसबुक पेज पर पैसे एफिलिएट मार्केटिंग करके रोज 1000 कमाए.
- About Us
- मोबाइल से पैसे कैसे कमाए आसान तरीकें
- सोशल मीडिया मार्केटिंग क्या हैं
- वेबसाईट क्या है
सारांश
फेसबुक केवल लोगों के साथ जुड़ने का एक माध्यम नहीं है. बल्कि एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां से आप ढेर सारा पैसे भी कमा सकते हैं. इसलिए अपने फेसबुक अकाउंट को बेहतर तरीके उपयोग करें.
एफबी पर जो भी समय बर्बाद करते हैं। उसको आप फेसबुक से पैसा कमाने में लगाए. तब आप अपने एफबी अकाउंट का सही तरीके उपयोग करेंगे और इससे आप ढेर सारा पैसे भी कमाए.
इस लेख में एफबी से पैसा कमाने के कई बेहतरीन तरीके बताए गए हैं। फिर भी यदि आपको लगता है कि फेसबुक से पैसा कमाने के और भी तरीके हो सकते हैं तो आप कमेंट बॉक्स में जरूर कमेंट करें.
उसको इस पोस्ट में भी ऐड किया जाएगा. ताकि और लोगों को भी फेसबुक से पैसे ऑनलाइन कमाने के और तरीके हैं उसका भी जानकारी प्राप्त हो सके.
मेरा नाम रवि शंकर तिवारी है और मैं एक MBA (IT) Professional हॅू। जो पिछले 5 वर्षो से एक लेखक और डिजिटल मार्केटर के रूप में काम कर रहा हूँ। टेक्निकल बैकग्राउंड होने के कारण टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर, ऑनलाइन कमाई, से संबंधित जानकारियों को शेयर करना मेरा पैशन हैं।