ई कॉमर्स वेबसाइट के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो सही जगह पर आप लोग आए हैं इस लेख में आप लोगों को ई कॉमर्स के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी.
आजकल इंटरनेट का जमाना हो गया हैं. मोबाइल लैपटॉप इंटरनेट से कनेक्ट करके हम लोग दुनिया में कहीं कुछ भी न्यूज़ हो उसके बारे में पता कर लेंगे. कोई भी सामान घर बैठे खरीद या बेच सकते हैं
ई कॉमर्स क्या हैं
वर्तमान समय में ऑनलाइन शॉपिंग का एक फैशन सा हो गया हैं घर बैठे सामान को डिजिटली मंगाया जा सकता. किसी भी सामान को खरीदने के लिए हमें मार्केट में नहीं जाना पड़ रहा है.
घर बैठे बस मोबाइल में या लैपटॉप में एक क्लिक करने का जरूरत है और प्रोडक्ट हमारे घर पर आ जाएगा. जो हम लोग ऑनलाइन सामान खरीदते या बेचते है. मनी ट्रांसफर या डाटा शेयर करते है. इसी प्रक्रिया को ई कॉमर्स कहते हैं.
इसको इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स भी कहा जाता है. ई कॉमर्स उस प्रक्रिया को कहा जाएगा जब इंटरनेट के जरिए अपने मोबाइल और लैपटॉप से व्यापार करेंगे. कोई वस्तु खरीद और बिक्री करना ही इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स कहलाता है. दुनिया में ऐसी कोई चीज नहीं है जो कि ऑनलाइन हम लोग नहीं खरीद सकते है.
ई कॉमर्स का हिंदी
ई कॉमर्स का हिंदी ई वाणिज्य होता है. क्योंकि इंटरनेट के माध्यम से व्यापार का संचालन करना हैं ई वाणिज्य कहा जाता हैं. ई कमर्स कंपनियां सिर्फ हमें सामान बेचती या खरीदती ही नहीं, हमारे लिए सेवाएं भी मुहैंया कराती है. अगर हम कोई प्रोडक्ट खरीदेंगे, तो हम चाहें तो उसी समय अपने समान का बिल पे कर पाएंगे.
अगर हम चाहे तो सामान लेने के बाद बिल पे कर पाएंगे. ई कॉमर्स को इलेक्ट्रॉनिक वाणिज्य भी कहा जाता है. इंटरनेट के माध्यम से मोबाइल या कंप्यूटर का उपयोग करके कोई सामान या किसी भी तरह की सेवाएं है. उसका कारोबार इलेक्ट्रॉनिक वाणिज्य के माध्यम से होता हैं.
ई कॉमर्स के द्वारा उपलब्ध सेवाएं
इसके द्वारा हमें बहुत सारी सेवाएं घर बैठे मिल जाती हैं इसके लिए हमें बाहर भी नहीं जाना पड़ता हैं और अगर चाहें तो पैसा भी डिजिटली ट्रांसफर कर देगे. पिछले कुछ दिनों से कोरोनावायरस के चलते सारे स्कूल कॉलेज कोचिंग सभी बंद था. उस समय इलेक्ट्रॉनिक वाणिज्य के माध्यम से ही सभी बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे थे .
- इसके माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट खरीदें.
- फैशन का कपड़ा खरीदें.
- खेल से संबंधित कोई सामान खरीद लेंगे.
- कई तरह का किताब जैसे की कहानी, खाना बनाने का बुक, क्लास का बुक इंटरनेट द्वारा ही e commerce कंपनियों के द्वारा हमें आसानी से मिल जाएगा.
- अगर हमें खाना मंगाना होगा, तो उसका भी ई कॉमर्स कंपनी द्वारा आसानी से घर बैठे अर्डर करके मंगा लेंगे.
- ट्रेन टिकट, एरोप्लेन टिकट बुक कर .
- आदि सेवांए हमें ई कॉमर्स कंपनी या वेबसाइट के माध्यम से आसानी से मिल जाएगा.
इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स का शुरुआत कब हुआ
इसका शुरुआत इंटरनेट के साथ ही हुआ. जब इंटरनेट का शुरुआत हुआ उसके बाद ही डिजिटलीद कोई भी काम करने का शुरुआत हो गया. कई इलेक्ट्रॉनिक वाणिज्य कंपनी से व्यवसाय शुरू किया जा रहा है. वर्तमान समय में वह बहुत ही बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग का कंपनी बन गया है.
पहले हमें बिजली बिल भरना होता था मोबाइल रिचार्ज कराना, टीवी रिचार्ज, कराना यह सारे काम बाहर जाकर करना पड़ता था लेकिन जब से यह शुरू हुआ तो यह सारे काम घर बैठे ही अपने मोबाइल से आसानी से कर पाते हैं. इसमें कई तरह के बिजनेस में जैसे कि
ई कॉमर्स के प्रकार
- कुछ कंपनी ऐसी होती हैं जो कि दूसरे का प्रोडक्ट खरीद कर, दूसरे कंपनी को बेच देगी . इसे बिजनेस टू बिजनेस E Commerce कहा जाएगा .
- कुछ कंपनी ऐसी हैं जो कि इंटरनेट पर सीधे अपने कस्टमर के पास भेजती हैं उसे बिजनेस टू कस्टमर E Commerce कहते हैं. जैसे कि फ्लिपकार्ट, अमेजॉन, यह कंपनी अपना समान सीधे अपने ग्राहक को बेचता हैं.
- एक होता हैं कि कोई भी ग्राहक अपना प्रोडक्टजैसे की कार, बाइक, फ्रिज, कूलर, प्रॉपर्टी या और भी वस्तु हैं वह इंटरनेट के माध्यम से सीधे किसी भी कस्टमर को बेचता हैं. जैसे कि com पर हम किसी भी पुराना प्रोडक्ट को बेच खरीद सकते हैं! इस E Commerce बिजनेस को कस्टमर टू कस्टमर बिजनेस कहा जाता हैं. इस पर ज्यादातर लोग सेकंड हैंड सामान बेचते और खरीदते हैं.
इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स वेबसाइट
आज के समय में ऑनलाइन कोई भी काम करना लोगों का एक आदत सा हो गया हैं. जैसे कि शॉपिंग, रिचार्ज करना, ऑनलाइन कहीं से भी खाना मंगा लेना. यह सारे काम इलेक्ट्रॉनिक वाणिज्य वेबसाइट के माध्यम से होगा. इसमें कई प्रकार हैं.
1. Amazon
अमेजॉन भारत का बहुत ही फेमस ऑनलाइन शॉपिंग करने का एक वेबसाइट है. अमेजॉन 2013 में भारत में लांच किया गया था. लेकिन वर्तमान समय में यह बहुत ही लोकप्रिय और पॉपुलर वेबसाइट हो गया है.
इस पर बहुत सारे प्रोडक्ट मिल जाएंगे. इलेक्ट्रॉनिक, रसोई का कोई भी प्रोडक्ट कपड़ा या बहुत सारे समान अमेजॉन पर हमेशा मिल जाता हैं. इसका डिलीवरी सर्विस भी बहुत ही उच्च क्वालिटी का होता हैं. अमेजॉन प्राइम पर हम लोग 24 घंटे कभी भी किसी भी तरह का वीडियो फिल्म देख सकेंगे.
2. Paytm
पेटीएम एक बहुत बड़ी इलेक्ट्रॉनिक वाणिज्य कंपनी है जिससे इंटरनेट मोबाइल रिचार्ज किया किया जाता है. पेटीएम का पेटीम मॉल लांच हुआ. जिस पर इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदा जा सकता है. पेटीएम 1 जनवरी 2010 में लांच किया गया था.
3. Flipkart
फ्लिपकार्ट भी एक बहुत बड़ी ई कॉमर्स वेबसाइट है. जिसे की बहुत छोटे से कंपनी के रूप में शुरू किया गया था. इस पर शुरू शुरू में किताबें बेचा जाता जाता था. लेकिन आज यह भारत में सबसे बड़ी दूसरी इलेक्ट्रॉनिक वाणिज्यवेबसाइट बन गया है.
4. Myntra
मिंत्रा भी एक इलेक्ट्रॉनिक वाणिज्य कंपनी है जिस पर फैशन से संबंधित प्रोडक्ट बेचे जाते है. 2007 में मिंत्रा लांच हुआ था. इस पर फैशन से संबंधित हर डिजाइन के कपड़े, जेंट्स, लेडीज, बच्चों का कपड़ा मिल जाएगा.
5. MakeMyTrip
मेकमायट्रिप एक इलेक्ट्रॉनिक वाणिज्य पर के हवाई जहाज, बस और ट्रेन का टिकट बेचा जाता है. मेकमायट्रिप से कहीं भी अगर हमें छुट्टियों में घूमने जाना है, तो किसी भी होटल में रूम बुक कर पाएंगे. मेकमायट्रिप 2000 में शुरू किया गया था.
6. Zomato
जोमैटो एक ऐसा E Commerce कंपनी है. जिसके माध्यम से हम ऑनलाइन भोजन अपने घर मंगा सकेंगे. आप जैसा भी खाना पसंद करते है जोमैटो से आर्डर करके अपने घर आराम से ले सकते है.
7. Swiggy
स्वीगी भी एक ई कॉमर्स कंपनी है जिस पर हर तरह का खाना आप अपने घर मंगा सकेंगे. उसके डिलीवरी बॉय आकर जो भी आपका ऑर्डर होगा वह खाना डिलीवर कर देंगे. स्विगी भारत में कई शहरों में अपनी सेवाएं प्रदान करती है.
ई कॉमर्स के फायदा
ऑनलाइन ई कॉमर्स से प्रोडक्ट खरीदने का सुविधा रहता है. हमें जो चाहे अपने मोबाइल में देख कर घर बैठे और अर्डर कर लेते है जो भी सामान खरीदना हो तो हम कई वेबसाइट पर देख कर उसी के अनुसार अपना प्रोडक्ट खरीद लेते है.
इलेक्ट्रॉनिक वाणिज्य कंपनी से कई लोग बिजनेस भी कर रहे हैं. किसी भी तरह का रिचार्ज घर बैठे आराम से कर लेंगे. इसके द्वारा हम घर बैठे किसी को भी मनी ट्रांसफर आराम से करते हैं. अनेक तरह का फिल्म वीडियो देखना हो तो वह आसानी से देख लेते हैं.
ये भी पढ़े
- सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग ऐप
- डिजिटल सिग्नेचर क्या हैं
- यूट्यूब से घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
- मोबाइल से पैसे कैसे कमाए आसान तरीकें
सारांश
आजकल तो ऑनलाइन का ही जमाना हो गया हैं. अगर हमें किसी भी तरह का सामान खरीदना हैं हम डिजिटली कोई भी सामान अपने घर आसानी से मंगा लेते है. मोबाइल रिचार्ज करना हो बिजली बिल भरना हो टीवी रिचार्ज करना हो बच्चों के स्कूल का फीस भरना हो यह सारे काम इंटरनेट से ई कॉमर्स कंपनियों द्वारा हम आसानी से कर लेते है. ई वाणिज्य गाइड.
मेरा नाम रवि शंकर तिवारी है और मैं एक MBA (IT) Professional हॅू। जो पिछले 5 वर्षो से एक लेखक और डिजिटल मार्केटर के रूप में काम कर रहा हूँ। टेक्निकल बैकग्राउंड होने के कारण टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर, ऑनलाइन कमाई, से संबंधित जानकारियों को शेयर करना मेरा पैशन हैं।