स्कूल, कॉलेज, प्रेजेंटेशन के लिए अब डिजिटल बोर्ड का उपयोग किया जा रहा है. लेकिन अभी भी बहुत लोग ऐसे हैं जिनको डिजिटल बोर्ड क्या है के बारे में बिल्कुल जानकारी नहीं है. इसलिए आज इस लेख में हम डिजिटल बोर्ड के बारे में पूरी इनफॉर्मेशन लेकर के आए हैं. जिसमें इसके काम करने की प्रक्रिया, फायदे, उपयोग तथा आप कैसे अच्छा डिजिटल बोर्ड खरीद सकते हैं. इन सभी चीजों के बारे में हम आपको विस्तार से बताएंगे.
डिजिटल बोर्ड का मतलब क्या है
एक प्रकार का ऐसा डिवाइस जिसमें हाथ से दबाने से स्क्रीन पर कुछ अलग-अलग चीज परिवर्तन होता है. शिक्षा, रोजगार, सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं अन्य सभी प्रकार के इनफॉरमेशन तुरंत तकनीकी बोर्ड पर प्राप्त करने वाले डिवाइस को डिजिटल बोर्ड कहा जाता है. पहले स्कूल में नॉर्मल बोर्ड होता था. अभी भी कुछ स्कूलों में ब्लैक बोर्ड होगा. जहां पर बच्चों को डस्टर, चॉक, मार्कर इत्यादि से पढ़ाया जाता है.
कुछ समय पहले व्हाइट बोर्ड, ग्रीन बोर्ड इत्यादि भी उपयोग में आने लगे. जिस पर लिखने के लिए मार्कर का उपयोग किया जाता हैं. आज मैनेजमेंट कोर्स, इंजीनियरिंग कोर्स, क्लास 1 से लेकर के दसवीं तक पढ़ने वाले छात्रों के लिए भी स्कूल में स्मार्ट बोर्ड लगाया गया हैं. जहां पर शिक्षक किसी भी प्रकार के सूचनाओं को बोर्ड पर प्रदर्शित करके दिखाते हैं. जहां इमेज वीडियो टेक्स्ट स्लाइड से चला करके एग्जांपल के साथ सभी चीजों को आसानी से बच्चों को पढ़ाया जा रहा हैं.
यूट्यूब पर जितने भी लोग ज्ञान, शिक्षा से संबंधित सूचनाएं प्रदान करते हैं. वे लोग भी डिजिटल बोर्ड का उपयोग करते हैं. जिसकी सहायता से विजुअल्स दिखाए जाते हैं. स्टेप बाय स्टेप किसी भी पॉइंट्स को समझाया पाएंगे. जिससे यूट्यूब पर इनफॉरमेशन पाने वाले लोगों को समझने में आसानी होगा. अब तो जितने भी बड़े-बड़े यूट्यूबर तथा छोटे यूट्यूबर हैं. वह सभी लोग डिजिटल बोर्ड का उपयोग कर रहे हैं. जिससे उनके वीडियो का क्वालिटी भी बेहतर बनेगा तथा यूट्यूब पर देखने वाले लोगों को भी इंगेजमेंट बेहतर मिलेगा. वह चीजों को अच्छे से समझ पाएंगे. जिससे मार्केट में स्मार्ट डिवाइस का डिमांड भी बढ़ गया है.
डिजिटल बोर्ड कैसे काम करता है
कंप्यूटर, लैपटॉप, डेस्कटॉप की तरह ही डिजिटल बोर्ड काम करता है. क्योंकि लैपटॉप में जो डिवाइस उपयोग किए जाएंगे. वहीं डिवाइस का उपयोग डिजिटल बोर्ड में भी किया जाएगा. बस दोनों में विशेष एक ही अंतर है कि हम लोग डेस्कटॉप पर छोटे स्क्रीन पर चीजों को देख पाएंगे. उसमें सॉफ्टवेयर इत्यादि का उपयोग कर पाएंगे. जबकि स्मार्टफोन का साइज बड़ा होगा.
जहां पर सूचनाओं को बड़े डिवाइस पर देख पाएंगे. वहां पर आसानी से हाथ से प्रेस करके चीजों को दिखाया जाता है. वैसे साधारण तौर पर जैसे पर्सनल कंप्यूटर में मदरबोर्ड, हार्ड डिस्क, प्रोसेसर इत्यादि होते हैं. वैसे ही स्मार्बोर्ड में भी सारे डिवाइस होते हैं. बस दोनों में अंतर यही होगा कि स्मार्ट बोर्ड एक बड़ा डिवाइस होता है. जबकि डेस्कटॉप का साइज छोटा होगा. इसको आसानी से मूव किया जा सकता है. जबकि बड़े बोर्ड को एक जगह दीवाल में फिट किया जाता है. उसको एक जगह से दूसरे जगह मूव करना बहुत ही कठिन काम होगा.
स्मार्ट बोर्ड को हिंदी में क्या कहते हैं
दो शब्दों से मिलकर के स्मार्ट बोर्ड शब्द का निर्माण होता है. स्मार्ट का मतलब आकर्षक सुंदर होगा. जबकि बोर्ड का मतलब एक प्रकार का वैसा पट्टी या आधारशिला होगा. जहां पर कुछ लिखा जा सकता है. अब टेक्नोलॉजी के भाषा में स्मार्टबोर्ड को हिंदी में एक ऐसा पट्टी या आधारशिला कहेंगे. जो हमारे द्वारा बताए गए इशारों पर चलता है. उदाहरण के लिए हाथ से हम जहां भी प्रेस करेंगे. उसके बाद उसपर कुछ चीज प्रदर्शित होने लगती है. वैसे किसी भी डिवाइस को स्मार्टबोर्ड कहा जाता है.
डिजिटल बोर्ड स्क्रीन किसका उदाहरण है
यह स्कूल में पहले से चलते आ रहा हैं. एक बड़ा ब्लैकबोर्ड का उदाहरण है. जैसे स्कूल कॉलेज में बड़ा-बड़ा बोर्ड होता हैं. उसी प्रकार से उसी के आधार पर एक नई टेक्नोलॉजी को विकसित किया गया. जो ब्लैकबोर्ड के जगह पर अब बड़े-बड़े डिवाइस टेक्नोलॉजिकल बोर्ड उपयोग किया जा रहे हैं.
डिजिटल बोर्ड खरीदते समय इन बातों का ध्यान रखें
स्क्रीन साइज
साइज बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. क्योंकि उपयोग के हिसाब से आपके डिवाइस का साइज भी होना चाहिए. कभी-कभी आप बहुत ज्यादा बड़े या बहुत छोटे डिवाइस खरीद लेते हैं. जिसके बाद जिस काम के लिए आप डिवाइस खरीदेंगे. वह काम आपका सही से नहीं हो पता हैं. इसीलिए आकार का विशेष ध्यान रखना चाहिए.
कंफीग्रेशन
आपके डिवाइस में कौन-कौन सॉफ्टवेयर उपयोग करने हैं. उसके हिसाब से सिस्टम का बनावट भी होना चाहिए. जिसमें हार्ड डिस्क, मदरबोर्ड, प्रोसेसर, रैम इत्यादि का विशेष ध्यान रखना चाहिए. जिससे आप बड़े-बड़े सॉफ्टवेयर का भी आसानी से उपयोग कर पाएंगे. उसके लिए सबसे पहले आपको यह ध्यान रखना होगा कि हमें कौन-कौन से ऑपरेटिंग सिस्टम या सॉफ्टवेयर का उपयोग करना है.
डिस्प्ले सिस्टम
कई ऐसे लोग होंगे जो यूट्यूब पर वीडियो बनाने के लिए बोर्ड खरीदने हैं. वैसे लोगों को डिस्प्ले का ध्यान रखना चाहिए. क्योंकि जितना बेहतर आपका स्क्रीन होगा. उतना ही ज्यादा क्वालिटी वीडियो आप बन पाएंगे. इसीलिए आप स्क्रीन रेजोल्यूशन का भी ध्यान रखें और अच्छे हाई क्वालिटी वाले डिस्प्ले का चयन करें. जिससे आपके वीडियो का क्वालिटी बेहतर हाई क्वालिटी में बन पाएगा.
इंटरएक्टिव फीचर्स
इसमें आपको यह ध्यान रखना होता है कि जो भी डिजिटल बोर्ड खरीद रहे हैं. उसमें क्या टच सपोर्ट सिस्टम है या नहीं. उसमें आप किसी भी बेस्ट टेक्नोलॉजी का उपयोग कर सकते हैं. जिससे आप कुछ भी बोर्ड पर लिखना हो तो आसानी से पेन के माध्यम से लिख पाएंगे. इसको भी जरूर ध्यान रखते हुए डिवाइस को चुनना चाहिए.
डिजिटल बोर्ड के फायदे
समय का बचत
अब जो काम हम लोग पहले अधिक समय में करते थे. वह काम बच्चों को पढ़ते समय तुरंत एक बार हाथ से प्रेस करके किसी भी इमेज को दिखाया जा सकेगा. जिससे बच्चे उसको देखकर के बहुत ही आसानी से समझा पाएंगे.
एक क्लिक में इनफॉर्मेशन
इंटरनेट से कनेक्ट होने के कारण तुरंत एक क्लिक में दुनिया के सूचनाओं को समझ पाते है. जिससे पढ़ना आसान हो जाता है.
शिक्षा का मजबूती
शिक्षा के क्षेत्र में यह एक बहुत बड़ा वरदान है. जिससे शिक्षक और छात्र दोनों को पढ़ने और पढ़ाने में सुविधा प्राप्त हुआ है.
- आउटपुट डिवाइस क्या हैं
- डिजिटल मार्केटिंग क्या हैं
- डिजिटल मार्केटिंग कैसे करें
- डिजिटल सिग्नेचर क्या हैं
- क्रिप्टोकरेंसी क्या हैं
स्मार्ट बोर्ड कैसे खरीदें
अभी हर शहर में यह डिवाइस उपलब्ध नहीं है. बड़े-बड़े शहरों में कहीं एक दो जगह पर डिजिटल बोर्ड के डिस्ट्रीब्यूटरशिप उपलब्ध होते हैं. जहां से इसे खरीदा जा सकता है. यदि आप ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं, तो वहां पर आपको बेहतर अभी भी डिवाइस नहीं मिल पाते हैं. इसलिए आप अपने राज्य के राजधानी या बड़े शहरों में डिस्ट्रीब्यूटरशिप का पता कर सकते हैं. जिसके लिए गूगल में जाकर के आप सर्च कर सकते हैं. वहां से आप रिटेलर या डिस्ट्रीब्यूटरशिप का लोकेशन प्राप्त कर पाएंगे. इसके बाद वहां जाकर आप इसको आसानी से खरीद पाएंगे.
मेरा नाम रवि शंकर तिवारी है और मैं एक MBA (IT) Professional हॅू। जो पिछले 5 वर्षो से एक लेखक और डिजिटल मार्केटर के रूप में काम कर रहा हूँ। टेक्निकल बैकग्राउंड होने के कारण टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर, ऑनलाइन कमाई, से संबंधित जानकारियों को शेयर करना मेरा पैशन हैं।