सीसीटीवी कैमरा क्या होता है फायदे और नुकसान 2025

वर्तमान आधुनिक युग में हर कोई अपने घर ऑफिस स्कूल या कहीं पर भी सीसीटीवी कैमरा का उपयोग कर रहा है. लेकिन अभी भी बहुत ऐसे लोग होंगे. जिनको सीसीटीवी कैमरा के बारे में बिल्कुल जानकारी नहीं होगा. आज हम आपको सीसीटीवी कैमरा क्या हैं, उपयोग, फायदे, फुल फॉर्म, आविष्कार एवं सभी जानकारी विस्तार से बताएंगे.

एक पहले समय हुआ करता था. जब टेक्नोलॉजी का आधुनिकरण नहीं हुआ था. उस समय बहुत कम लोगों के पास रेडियो भी हुआ करता था. लेकिन आज आधुनिक युग में कई प्रकार के डिजिटल आधुनिक कैमरा आ गए हैं. जिससे हमारे सुरक्षा को मजबूती प्रदान किया जा रहा है. उसी को देखते हुए सीसीटीवी कैमरा का भी प्रयोग सभी जगह पर किया जा रहा है.

सीसीटीवी कैमरा क्या है 

यह एक प्रकार का ऐसा डिजिटल तकनीक से लैस कैमरा होता हैं. जिसको कहीं भी बाहर लगा दिया जाए तो हम अपने रूम में टेलीविजन पर बैठकर बाहर के सारे एक्टिविटी पर नजर बनाए रखते हैं. उदाहरण के लिए मान लीजिए की हम अपने घर के बाहर गेट पर एक सीसीटीवी कैमरा लगाए हैं तथा मेरे घर में उसका टेलीविजन स्क्रीन लगाया हुआ है.

अब जो भी लोग मेरे घर के दरवाजे से आते और जाते हों या किसी भी प्रकार की हरकत करते हैं. उनका सारा एक्टिविटी हमारे टेलीविजन पर 24 Hourse घर के अंदर दिखाई पड़ेगा. जिससे हम देख पाते हैं कि हमारे घर के दरवाजे के बाहर क्या हो रहा है. कौन-कौन लोग आए हैं. क्या कर रहे हैं. यह सब कुछ हम बहुत ही आसानी से ट्रैक कर पाएंगे.

cctv kya hai - सीसीटीवी कैमरा

इतना ही नहीं बल्कि कई दिनों बाद भी यदि पता चलेगा कि पिछले 10 दिन पहले कुछ घटना या दुर्घटना हुआ है, तो उसका भी हम पूरा विजुअल्स सीसीटीवी स्क्रीन पर देख पाते हैं, कि उस दिन कौन-कौन से लोग आए थे और क्या-क्या गतिविधियां हुई थी. यह सब कुछ सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से ही संभव हो पा रहा है.

सीसीटीवी कैमरा का फुल फॉर्म 

यह चार अक्षरों से मिलकर के बना हैं. जिसका फुल फॉर्म क्लोज सर्किट टेलीविजन कैमरा होता है. अब इसको थोड़ा विस्तार से समझिए. क्लोज का मतलब बहुत ही नजदीकी पास में, सर्किट का मतलब एक ऐसा तकनीक जो दृश्य को एकत्रित करता हो. टेलीविजन एक ऐसा स्क्रीन होता है. जहां पर बैठकर सभी चीजों को देखा जाता है. कैमरा आसान शब्दों में आप लोग समझते हैं कि किसी भी दृश्य को कैप्चर करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है. जैसे वीडियो बनाना, फोटो खींचना इत्यादि. इसका हिंदी बंद परिपथ दूरदर्शन होगा.

सीसीटीवी कैमरा के फायदे

हम आपको उदाहरण देकर समझाने का प्रयास करते हैं. देखिए भारत देश का सीमा बहुत ही बड़ा है. अब जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी का विकास हो रहा है. सुरक्षा को भी बेहतर बनाया जा रहा है. जिसके लिए भारत सरकार द्वारा जितने भी भारत से सीमावर्ती बॉर्डर हैं. जो पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, भूटान, चीन, अफगानिस्तान से सटे बॉर्डर हैं. वहां पर सुरक्षा की दृष्टिकोण से भी सीसीटीवी कैमरा लगाया जा रहा है. जिससे हम अपने देश की सुरक्षा मजबूत कर सकें. हमारे बॉर्डर पर हमारे सीमा के अंदर क्या-क्या गतिविधियां हो रही हैं. उन सभी चीजों का निगरानी करने के लिए सीसीटीवी कैमरा का उपयोग करते हैं. 

दूसरा उदाहरण 

एक प्राइवेट कंपनी के बाहर चारों तरफ गेट पर कैमरा लगाया जाता है. जिससे कंपनी के चारों तरफ सुरक्षा की दृष्टिकोण से सभी प्रकार के दृश्य और सूचनाएं टेलीविजन स्क्रीन पर दिखाई देती है. जिससे हम अपने सुरक्षा को बहुत ही ज्यादा बेहतर करते हैं. हमारे व्यापार में नुकसान की बहुत ही ज्यादासंभावना होती है. क्योंकि जितने भी समान या संसाधन हम अपने काम के लिए उपयोग करते हैं. वे सभी बहुत ही सुरक्षित रहते हैं. क्योंकि यदि कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का सामान चुराने का प्रयास करेगा तो उसका इमेज हमारे सीसीटीवी कैमरा में कैप्चर हो जाएगा. जिससे हम कभी भी देखकर यह पता कर सकेंगे कि कौन व्यक्ति ने हमारे कौन से सामान चुराए है.

सीसीटीवी कैमरा कैसे काम करता है 

यह एक तरह का वीडियो रिकॉर्डिंग और फोटो कैप्चर करने वाला कैमरा होता है. जिसको अपने घर, ऑफिस, दुकान, गोदाम, स्कूल, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन कहीं भी लगा सकते हैं. जिससे अंदर या बाहर के किसी भी दृश्य को इस कमरे में कैप्चर हो जाता है. जिसको आप अपने मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर या घर में लगे टीवी के द्वारा कनेक्ट कर सकते हैं.

जिसको लाइव या कुछ दिनों बाद भी देख सकते हैं. क्योंकि इसमें सभी फोटो या वीडियो स्टोर हो जाता है. जिसको कुछ सीमित समय के अंदर कभी भी खोलकर देख सकते हैं. इसमें कई भाग होते हैं. जैसे कि कैमरा, लेंस, सेंसर, मॉनिटर आदि जिसके द्वारा यह अपना काम करता है. इसमें कई वायरलेस या वायर वाला भी सीसीटीवी होता है 

कैमरा

इसका मेन पार्ट कैमरा ही होता हैं. जिसमें वीडियो या किसी भी तरह का फुटेज रिकॉर्ड करके डिजिटल सिग्नल में बदलने का पावर होता हैं. 

लेंस

लेंस द्वारा फुटेज कैप्चर किया जाएगा. यही लेंस सेंसर तक लाइट को पहुंचाने में मदद करेगा. ताकि जितने भी एरिया तक कैमरा फुटेज कैप्चर करने में सक्षम हो. वहां का वीडियो बना सके. 

सेंसर

इसमें सेंसर ही सभी फुटेज को डिजिटल सिग्नल में बदलता है. जिसमें CCD और CMOS दो तरह का सेंसर होता है. 

DVR/ NVR 

इसमें एक डीवीआर और एनवीआर सिस्टम होता हैं. जिसके द्वारा फोटो या वीडियो रिकॉर्ड करके उसको लाइव या स्टोर करके रख सकते हैं. जिसको कभी भी देख सकते हैं. 

मॉनिटर

मॉनिटर से सीसीटीवी कैमरा को कनेक्ट करके आप एक जगह से लाइव फुटेज या रिकॉर्डिंग देख सकेंगे. जिससे आप अपने आसपास के सभी क्षेत्रों पर आसानी से स्क्रीन पर देखकर निगरानी रख पाएंगे. 

हार्ड डिस्क

कैमरा में एक हार्ड डिस्क होता है. जिसे स्टोरेज डिवाइस भी कहते है. यह आसपास के दृश्यों को वीडियो के रूप में सेव करता है. जिससे हम आसानी से लाइव या बाद में भी स्टार्ट करके देख पाएंगे.

पावर सप्लाई

किसी भी इलेक्ट्रॉनिक सामान को चलाने के लिए उसमें पावर सप्लाई की भी आवश्यकता होती है. इसलिए इसे बिना इलेक्ट्रिसिटी के उपयोग नहीं किया जा सकता है. 

सॉफ्टवेयर 

इसमें एक सॉफ्टवेयर भी होता हैं. जिसके द्वारा आप अपने वीडियो या फुटेज को मैनेज कर पाएंगे. अपने आवश्यकता अनुसार उसे किसी भी तरह का परिवर्तन करना चाहे तो कर सकेंगे.

सीसीटीवी कैमरा के प्रकार 

इसमें कई अलग-अलग प्रकार के कैमरा बनाए जाने लगे हैं. जिस तरह टेक्नोलॉजी का विकास हो रहा हैं. उसके अनुसार हाई डेफिनेशन और एक्स्ट्रा पावर के साथ हर रोज नए अविष्कार इसमें भी किए जाने लगे हैं. 

इनडोर और आउटडोर

सीसीटीवी कैमरा में एक इनडोर एक आउटडोर कैमरा होता हैं. जिसमें इनडोर आप अपने घर, दुकान या ऑफिस जहां भी लगाना होगा. उसको अंदर में लगाया जाता है. वही आउटडोर कैमरा बाहर साइड में लगाए जाएंगे. इनडोर के मुकाबले आउटडोर कैमरा ज्यादा मजबूत होता है.

क्योंकि बाहर हर मौसम में कैमरा को वीडियो फुटेज कैप्चर करना है. इसलिए हर मौसम में सुरक्षित रह सके. उतना ही पावर के अनुसार उसे बनाया जाता हैं. इसमें कई वेदर प्रूफ कैमरे आते हैं. जो कि हर मौसम और तापमान का सामना करने के लायक बनाए जाते हैं. जिससे इसमें बाहर का अंदर का किसी भी तरह का वीडियो फुटेज एकदम क्लीन दिखाई देगा.

डे नाइट कैमरा 

अक्सर देखा जाता है कभी-कभी कहीं कैमरा लगा हुआ हैं और वहां आसपास में किसी तरह का आपराधिक मामला या कोई दुर्घटना होता है. तब रात का रिकार्डिंग उस वीडियो में देखने पर किसी भी व्यक्ति का चेहरा अच्छे से नजर नहीं आ पाता है. ब्लैक एंड व्हाइट होता हैं. दिन के समय अच्छे से दिखाई देता है.

लेकिन रात में अच्छे से नहीं दिखाई दे पता है, तो ऐसे समय में डे नाइट कैमरा लगाना ज्यादा फायदेमंद होगा. जो कि दिन और रात दोनों समय उस कमरे में अच्छे से वीडियो कैप्चर हो सके. इसमें एक अलग तरह का लाइट होता है. जिसकी वजह से अंधेरे में भी इमेज आसानी से कैप्‍चर हो पाएगा.

स्पाई कैमरा 

वैसे तो इसमें कई प्रकार के अलग-अलग होते हैं लेकिन सीसीटीवी का एक स्पाई कैमरा भी होता है. जो की बहुत ही छोटे आकार में होता है. इसको आप किसी मिशन पर या किसी तरह का खुफिया एजेंसी या गुप्त मीटिंग के लिए भी लेकर जा सकेंगे. इसको आसानी से आप अपने कॉलर, पेन में या कहीं भी बैग में छुपा सकते हैं. जिससे वहां के आसपास का हर तरह का फुटेज वीडियो ले पाएंगे. 

इसके अलावा भी कैमरा की कई अलग-अलग प्रकार होते हैं जैसे की एनालॉग, IP, एचडी कैमरा आदि. एनालॉग कैमरा एक पुराना वर्जन हैं. जिसको पहले बनाया गया था. और उसे कुछ पुरानी  टेक्नोलॉजी आधार पर बनाई गई है. लेकिन आज के समय में नई टेक्नोलॉजी को देखते हुए हाई डेफिनेशन वाला एचडी सीसीटीवी बनाए जाने लगा हैं. जिसमें आप वीडियो का क्वालिटी, उच्च गुणवत्ता के आधार पर प्राप्त कर पाएंगे.

जिसमें 1080 पिक्सल और 1920 पिक्सल तक सपोर्ट करने का क्षमता होता हैं. इसे अगर आप कहीं बाहर लगाते हैं, तो इसमें अच्छे से सब कुछ रिकॉर्ड हो पाएगा. क्योंकि इसमें एडवांस वर्जन के साथ कलरफुल और नाइट विजन भी सपोर्ट किया जा सकेगा. जिससे रिकॉर्डिंग एचडी क्वालिटी में होगा. 

सीसीटीवी कैमरा का अविष्कार 

इसका आविष्कार 1942 में जर्मनी में हुआ था. जिसे एक जर्मन इंजीनियर वॉल्‍टर ब्रुच ने किया था. जिसका उपयोग सबसे पहले द्वितीय विश्व युद्ध के समय V-2 राॅकेट लंच के समयश्‍ हुआ. उस समय इसको मॉनिटर करने के लिए इसका उपयोग किया गया. इसको इसी उद्देश्य से बनाया गया. जिससे जब रॉकेट लॉन्च हो, तो वहां पर सभी वैज्ञानिक और इंजीनियर उससे रॉकेट का प्रक्षेपण के समय वहां के सभी घटनाओं को आसानी से देखकर अध्ययन कर पाए.

जिससे अगर उसमें किसी तरह का परेशानी या कोई समस्या उत्पन्न होगी, तो वह आसानी से उसका निरीक्षण कर सकेंगे. लेकिन समय के अनुसार इसका उपयोग हर तरह के सुरक्षा के लिए अपने घर, स्कूल, कॉलेज, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन या सभी जगह पर किया जाने लगा.

सीसीटीवी का नुकसान 

सीसीटीवी कैमरा का उपयोग अधिकतर हम अपने घर, दुकान, व्यवसाय या किसी भी जगह को सुरक्षित रखने के लिए करते हैं. लेकिन कभी-कभी इससे कुछ नुकसान भी हो सकता है. 

जैसे मान लीजिए कि कहीं सीसीटीवी कैमरा लगा है. वहां किसी तरह का अपराधीक वारदात या कुछ होगा. तब उस समय हम निश्चिंत रहते हैं कि चलो सीसीटीवी कैमरा में हम उसको देख लेंगे. लेकिन उसी समय सर्वर डाउन या किसी तरह के टेक्निकल फाॅल्ट की वजह से कैमरा काम नहीं कर पता है. जिससे वहां का रिकॉर्डिंग नहीं होता है और समय से हमें साक्ष्य उपलब्ध नहीं हो पता है. 

कई लोगों का मानना है कि सीसीटीवी कैमरा लगाने से उनके कुछ पर्सनल बातें भी रिकॉर्ड हो जाती है. जैसे कि सार्वजनिक जगहों पर हर जगह कैमरा लगाया गया हुआ रहता है. वहां पर कोई भी व्यक्ति अनजाने में कुछ भी काम करता हैं तो रिकॉर्ड हो जाता हैं. इससे उन्हें कुछ नुकसान भी पहुंच सकता हैं. 

आजकल हर चीज में हैकिंग क्रैकिंग होने लगा हैं. अधिकतर सीसीटीवी कैमरा आईपी और वायरलेस आने लगा है. जिस पर कभी-कभी साइबर क्राइम का भी खतरा हो जाएगा. जिसमें लोग साइबर क्राइम हमला करके जो भी सुरक्षा या कोई रिकॉर्डिंग होगा तो उसको हैक कर लेंगे.

सीसीटीवी कैमरा का क्या काम हैं 

इसका कई महत्वपूर्ण कार्य है. जिससे कि हमें कई गुना मदद मिल जाता है. सबसे बड़ा कार्य तो इसका सुरक्षा की दृष्टि से देखा जाएगा. जिसका उपयोग हम कई महत्वपूर्ण चीजों की जानकारी प्राप्त करने के लिए लेते हैं. इसलिए इसका काम हमारे जीवन में बहुत ही बड़ा मददगार हो गया है. 

निगरानी 

हम अपने घर बैठे अपने दुकान, ऑफिस, घर, मॉल या किसी भी तरह के सार्वजनिक स्थलों का सुरक्षित पूर्वक निगरानी कर पाएंगे. पहले हम अपने ऑफिस या दुकान के निगरानी करने के लिए एक गार्ड रखते थे. लेकिन गार्ड से भी ज्यादा मददगार सीसीटीवी कैमरा हो गया हैं. जिसको आप किसी भी जगह पर रहते हुए लाइव फुटेज प्राप्त कर पाएंगे. क्योंकि इसको अपने टीवी, कंप्‍यूटर या मोबाइल में कनेक्ट करके वहां की सारी जानकारी उसी समय तत्काल प्राप्त कर सकेंगे. इसे किसी भी भाड़ वाले जगह पर लगाने के बाद वहां की यातायात साधनों या किसी भी घटना दुर्घटना आपराधिक मामलों को पर अच्छे से नजर रखा जा सकेगा. 

सुरक्षा 

इसे आप कहीं भी अगर कोई अपराधी प्रवृत्ति या किसी तरह का दुर्घटना होगा तो तत्काल पता लगाकर एक्‍सन लिया जा सकेगा.  अगर 2 दिन 4 दिन 10 दिन पहले भी वह घटना हुआ होगा, तो सीसीटीवी कैमरा में देखकर अपराधी का पता जल्द लग जाता है. हमारे घर ऑफिस, दुकान, स्कूल या कहीं भी अधीकृत प्रवेश पर पाबंदी लगा सकते हैं. सीसीटीवी कैमरा द्वारा अगर कोई भी व्यक्ति हमारे घर या दुकान या कहीं भी प्रवेश करेगा, तो उसको सुरक्षा की दृष्टि से देखते हुए प्रवेश बंद भी किया जा सकेगा. 

रिमोट मॉनिटरिंग 

सबसे आसान तो यह हो गया है कि इस पर सुरक्षा या निगरानी रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा के पास ही नहीं बैठना पड़ेगा. बल्कि आप इसे अपने मोबाइल से भी कनेक्ट कर सकते हैं. कंप्यूटर, लैपटॉप से कनेक्ट कर सकते हैं. जिससे कहीं भी है, तो वहां के सभी हरकतों को अपने मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर में देख सकेंगे.

Leave a Comment