ब्लॉगिंग वर्सेज व्‍लॉगिंग 2025

ब्लॉगिंग वर्सेज व्‍लॉगिंग. वैसे सामान्य तौर पर यह दोनों शब्‍द सुनने में काफी समानांतर लगता होगा. लेकिन दोनों में बहुत ज्यादा अंतर है. क्योंकि जब आप इसका हकीकत जानेंगे. तब पूरी तरह से चौंक जाएंगे. क्योंकि ब्लॉगिंग का मतलब होता है चिट्ठा, लिखना. जबकि व्‍लॉगिंग का मतलब अपने जीवन में हो रहे, जो भी हर सेकंड मिनट की घटनाएं है. उसके वीडियो के माध्यम से करके लोगों को बताना. अब समझिए कि एक में लिखने का काम होता है. 

दूसरे में आपको बोल करके वीडियो बनाना होगा. दोनों बिल्कुल अलग-अलग चीज हैं. लेकिन नाम में बहुत ही ज्यादा समानता है. जिसके कारण लोग इसको लेकर के बहुत ज्यादा कंफ्यूजन में रहते हैं. इसलिए आज इस लेख में कंपलीट इनफॉर्मेशन लेकर आए हैं. जिससे आप यह अच्छे तरीके से समझ जाएंगे की कहां पर आपको काम करना चाहिए. कहां ज्यादा आपको कमाई होगा तथा कितना जल्दी अपने आपको सफल कर पाएंगे. इन सभी सवालों का जबाब आपको नीचे मिल जाएगा.

जिससे ब्लॉगिंग या व्‍लॉगिंग क्या करना है. अच्छी तरीके से तय कर पाएंगे. वैसे यह दोनों आज के ट्रेडिंग हॉट वर्किंग तरीके बन गए हैं. जिससे भारत इनेबल की दुनिया के अधिकतर लोग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बहुत ज्यादा पैसे कमा रहे हैं.

ब्‍लॉग क्या है

एक ऐसा प्लेटफॉर्म जहां पर अलग-अलग प्रकार के कई विषयों टॉपिक के बारे में निरंतर लिख करके लेख डाला जाए. उसे ब्‍लॉग कहते हैं. जैसे गूगल पर जाकर हम लोग कई कीवर्ड सर्च करते हैं. जिसके बाद वहां पर अनेक प्रकार के अलग-अलग वेबसाइट दिखाई देंगे. जिस पर एक ही टॉपिक के बारे में अपने-अपने विचार लिख करके डाला है. इस तरह से आज के समय में हिंदी भाषा में भी अधिकतर ब्लॉगर हैं.

Blogging vs Vlogging - ब्लॉगिंग वर्सेज व्‍लॉगिंग

जो नियमित रूप से हर रोज नई जानकारी लिख कर पब्लिश करते हैं. अब आप जरूर समझ गए होंगे कि ब्‍लॉग क्या होता है तथा इसमें क्या काम करने पड़ेंगे. ब्लॉग एक प्रकार का वेबसाइट होता है. जिसको अलग-अलग प्लेटफार्म पर बनाया जाता है. कोई भी व्यक्ति जो चाहता होगा कि बिना हम एक पैसा खर्च किए अपना ब्‍लॉग बनाएं.

वह भी blogger.com पर फ्री 5 मिनट में अपना ब्‍लॉग वेबसाइट बना सकेंगे. लेकिन वहां पर आपको पैसे कमाने के लिए थोड़ा अधिक मेहनत एवं समय देना पड़ेगा. जबकि वर्तमान समय में सबसे ज्यादा लोग वर्डप्रेस पर ब्‍लॉग वेबसाइट बनाए हैं. जहां पर आपको डोमिन और होस्टिंग खरीदना पड़ेगा. जिसमें लगभग 2000 से ₹3000 शुरुआत में खर्च करने पड़ेंगे. उसके बाद वहां पर आप अपना एक ब्‍लॉग वेबसाइट बनाएंगे.

जिस पर नियमित रूप से ब्‍लॉग आर्टिकल्स लिख करके डालना पड़ेगा. जिसके बाद आप गूगल एडसेंस से अप्रूवल लेकर ब्लॉगिंग से पैसे कमाएंगे. यहां पर केवल नियमित रूप से लेखनी का काम ही करना पड़ेगा. जिसमें आप एक विषय से संबंधित जिसने भी टॉपिक होंंगे. उस पर निरंतर ब्‍लॉग आर्टिकल्स लिख करके शेयर करेंगे.

Vlog क्या है

ब्लॉगिंग वर्सेज व्‍लॉगिंग – अपने जीवन के विचार, घटनाएं, खुशी, दुख, गम हर प्रकार की सूचनाओं को एक वीडियोक्लिप में तैयार करके पब्लिश करने की प्रक्रिया को vlogging कहते हैं. youtube.com जो दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन साइट है. वहां पर आपको एक चैनल बनाना पड़ता है. जिसके बाद आप वीडियो के माध्यम से भी व्‍लॉगिंग करते हैं. यहां पर आपको हर रोज नियमित रूप से वीडियो ही बनाना पड़ेगा. 

जिसमें आपको एडिटिंग, थंबनेल, टाइटल, डिस्क्रिप्शन, टैग सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन इत्यादि को करना पड़ता है. इसके बाद जब आपके यूट्यूब चैनल पर 4000 घंटे का वॉच टाइम और 1000 सब्सक्राइबर पूरे हो जाएंगे. उसके बाद व्‍लॉगिंग से गूगल ऐडसेंस के माध्यम से अप्रूवल अपने चैनल पर ले पाएंगे. जिसके बाद आपका व्‍लॉगिंग चैनल मोनेटाइज हो जाएगा. तब आप ऐडसेंस के माध्यम से यूट्यूब व्‍लॉगिंग से पैसे कमाएंगे .

इसमें सबसे ज्यादा फेस का वैल्यू होता है. क्योंकि लोग डायरेक्ट आपका चेहरा देखते हैं. आपके घर, परिवार, आपके हर एक गतिविधियों को लोग बड़ी ही बारीकी से देखते हैं. जबकि ब्लागिंग में आपका फेस का ज्यादा उतना महत्व नहीं होता है. क्योंकि जो लिखेंगे. उसी को लोग वहां पर पढ़ेंगे, तो दोनों बहुत ही डिफरेंट प्लेटफार्म है. आपको अपने स्वेच्छा के अनुसार चयन करना चाहिए कि आपको किस प्लेटफार्म पर काम करना है. आपके लिए बेस्ट कौन सा है. आप अपने विचार से उसका चयन करें.

ब्लॉगिंग के फायदे

इसमें सबसे बड़ा फायदा यही है कि अपना फेस दिखाने की आवश्यकता नहीं है. आपको बस अपने अनुभव के आधार पर अलग-अलग जो भी टॉपिक है. उस पर निरंतर ब्‍लॉग आर्टिकल्स लिखना पड़ेगा. एक ब्‍लॉग वेबसाइट बनाने में भी ज्यादा इनवेस्टमेंट की आवश्यकता नहीं होगी. शुरुआत 2000 से ₹3000 खर्च करके अपना ब्‍लॉग वेबसाइट बना लेंगे. जिसके बाद 30 दिन लगातार आप 30 आर्टिकल्स लिख देंगे. 

तब आपका ब्‍लॉग मोनेटाइज भी हो जाएगा. यहां पर लाइट्स कैमरा इत्यादि की आवश्यकता नहीं होगी. बस एक बार इन्वेस्टमेंट के बाद काम शुरू हो जाएगा. बेहतर तरीके से आप एसईओ करेंगे, तो आप बहुत जल्द अपने ब्‍लॉग को रैंक भी करा देंगे. जिसके बाद आपका इनकम शुरू हो जाएगा.

Vlogging के फायदे

इसमें फेस का वैल्यू बन जाता हैं. लोग आपके चेहरे को देखकर  पहचानेंगे. आपका चेहरा एक ब्रांड के रूप में सामने दिखाई पड़ता हैं. आप जहां भी जाएंगे, लोग आपसे परिचित हो जाते हैं. आपके जीवन के हर गतिविधि के बारे में लोग परिचित होंंगे. जिसके कारण आप एक मैसेज सोशल मीडिया या फिर यूट्यूब चैनल पर पब्लिश करेंगे, तो तुरंत लाखों की संख्या में लोगों तक पहुंच जाएगा. क्योंकि धीरे-धीरे जब इस प्लेटफार्म पर व्‍लॉगिंग करते जाते हैं. 

तब आपके सब्सक्राइबर बहुत ज्यादा संख्या में बढ़ जाएंगे. एक वीडियो का इंप्रेशन करोड़ों जाएगा. जिससे जितने लोगों के पास इंप्रेशन जाएगा. वह थंबनेल देखकर आपका फेस भी पहचानने लगेंगे. यहां पर सबसे ज्यादा बेनिफिट यही है कि फेस से पैसे का इनकम होगा. लाइट्स कैमरा पर बोलने की शैली को और बेहतर कर पाते हैं. क्योंकि लगातार आपको वीडियो बनाकर बोलना पड़ेगा, तो इसके फायदे भी बहुत ज्यादा हैं.

ब्लॉगिंग वर्सेज व्‍लॉगिंग में बेहतर क्या है

देखिए वैसे आप अपने हिसाब से इसका सही आकलन कर पाएंगे. क्योंकि ब्लॉगिंग भी सबसे बेस्ट है. जबकि व्‍लॉगिंग प्‍लेटफॉर्म में आपको नियमित रूप से वीडियो डालना पड़ेगा. जैसे ही आप वीडियो डालना बंद कर देंगे, तो फिर वहां पर आपके फेस का कोई वैल्यू नहीं रह जाएगा. जबकि जब ब्लॉगिंग आप एक बार आर्टिकल्स लिख करके पब्लिश कर देते हैं. तब आपका आर्टिकल लगातार सर्च इंजन में बहुत दिनों तक रैंक करते रहता है. 

जिससे ट्रैफिक मिलते रहता हैं. लेकिन ब्लागिंग में आपके फेस का कोई वैल्यू नहीं होता हैं, तो आप अपने हिसाब से चयन कर सकते हैं. आपके लिए बेस्ट कौन सा हैं. क्योंकि दोनों का हमने डिफरेंट बहुत ही अच्छे तरीके से समझाया है. इससे कोई भी व्यक्ति इसका सही निर्णय ले सकता है.

सारांश

ब्लॉगिंग वर्सेज व्‍लॉगिंग की कंपलीट इनफॉर्मेशन हमने यहां देने का प्रयास किया हैं. जिसमें सब कुछ स्टेप बाय स्टेप आपको समझाया है. दोनों में क्या अंतर हैं तथा आपके लिए कौन सा बेस्ट हो सकता है. फायदे और उसके कार्य शैली के अनुसार बहुत ही गहराई में जाकर बताया हैं, तो आशा करते हैं कि आप इस पोस्ट में मिली जानकारी ब्लॉगिंग वर्सेज व्‍लॉगिंग से जरूर सही प्लेटफॉर्म का चयन कर पाएंगे. फिर भी यदि आपको किसी प्रकार की इस पोस्ट से संबंधित जानकारी चाहिए, तो कमेंट में जरूर लिखिए.

सवाल जवाब

Q1. दुनिया में सबसे बड़ा ब्लागर कौन हैं?

Ans. माइकल एरिंगटन दूनिया के सबसे बड़े ब्‍लॉगर हैं.

Q2. ब्लॉगर का क्या अर्थ होता हैं?

Ans. चीट्ठा, आर्टिकल्स ऐसे लिखने वाले व्यक्ति को ही ब्लॉगर कहा जाता है. जो इंटरनेट पर आर्टिकल्स लिख करके पब्लिश करते हैं.

Q3. यूट्यूब पर भारत का सबसे बड़ा ब्लॉगर कौन है?

Ans. Carryminati भारत के सबसे बड़ा दंबर 1 यूट्यूबर हैं. जिनके यूट्यूब पर सबसे ज्‍यादा सब्‍सक्राइबर हैं

Leave a Comment