ब्लॉगर कैसे बने – वर्तमान समय में ब्लॉगिंग के क्षेत्र में काम करने के लिए अक्सर ब्लॉगर बनने के तरीके सर्च किए जाते हैं. उन लोगों के लिए स्टेप बाय स्टेप कंप्लीट जानकारी हिंदी में यहां दी गई है। वैसे लोग जो थोड़ी बहुत भी टेक्नोलॉजी की नॉलेज रखते हैं. वे लोग आसानी से एक ब्लॉग वेबसाइट बना सकते हैं. ब्लॉगर बनने के लिए सबसे जरूरी है, आपको कंटेंट लिखने आना चाहिए.
क्योंकि एक सफल ब्लॉगर वही होते हैं. जिन्हें कंटेंट लिखने की कला आती है. हाई क्वालिटी कंटेंट का डिमांड सबसे ज्यादा होता है। किसी भी सर्च इंजन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए आर्टिकल ही अहम भूमिका निभाता है. इसलिए यदि आप अच्छे कंटेंट लिखने में माहिर हैं, तो सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन सीख कर एक प्रोफेशनल ब्लॉगर बन सकते हैं.
अलग-अलग कई भाषाओं में इंटरनेट पर आर्टिकल की अभी भी कमी है. इसलिए जिस भाषा के आप विशेषज्ञ हैं. उसी लैंग्वेज में अपना ब्लॉग बनाएं. जो लोग इस फील्ड में करियर बनाकर पैसे अर्न करना चाहते हैं. वह लोग भी ब्लॉगर बनकर ऐडसेंस द्वारा घर बैठकर पैसे भी कमाएंगे.
यदि लोगों के साथ अपने अनुभव को साझा करना चाहते हैं, तो भी आप फ्री में ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाकर एक्सपीरियंस को लोगों के साथ शब्दों में बयां कर सकते हैं।
ब्लॉगर किसे कहते हैं
एक ही फील्ड में या अलग-अलग फील्ड में विशेषज्ञ व्यक्ति को जानकार माना जाता है। यदि वही अपना ब्लॉग वेबसाइट बनाकर इंटरनेट पर लोगों के लिए जानकारी शेयर करते हैं. तब वह एक ब्लॉगर की श्रेणी में आते हैं. आज के समय में अपने अनुभव, ज्ञान, विद्या, गुण को वीडियो एवं लिखकर प्रदर्शित कर रहे है.
वैसे लोग जो वीडियो तथा आर्टिकल लिख कर इंटरनेट पर यूट्यूब तथा गूगल सर्च में ब्लॉगिंग द्वारा अपने ज्ञान को लोगों के लिए प्रसारित कर रहे हैं उसे ही ब्लॉगर कहते हैं.
- 2024 में ब्लॉगिंग करियर
- ब्लॉग कैसे बनाएं
- ब्लॉगिंग वर्सेज व्लॉगिंग
विजुअल ब्लॉगिंग भी आज के समय में बहुत ही ज्यादा तेज गति से आगे बढ़ रहा है. जिसमें वीडियो द्वारा जानकारी को साझा किया जाता है. उसे ब्लॉगर कहते हैं.
ज्ञान को जो अपने शब्दों के माध्यम से प्रकाशित करते हैं. जो किसी विषय के बहुत ही जानकार हैं तथा वह इंटरनेट पर बहुत दिनों से काम कर रहे हैं. वही एक सफल सक्सेसफुल ब्लॉगर हैं.
ब्लॉगर कैसे बनेंंंगे
ब्लॉगर बनने के लिए यहां नीचे हम विस्तार से स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी दिए हैं. जिससे आप अपने करियर को आगे बढ़ा सकते हैं.
एक निस चयन करें
किस क्षेत्र में सबसे अधिक नॉलेज है. उसको सबसे पहले डिसाइड करना चाहिए. अलग-अलग विषयों का इंटरनेट पर इनफॉर्मेशन साझा किया जाता है। लेकिन यह भी आपको सोचना है, कि हमें किस विषय के बारे में सबसे ज्यादा रुचि एवं ज्ञान है. इस फील्ड में आपको ब्लॉगिंग करना चाहिए. कुछ प्रमुख नीस इस प्रकार है. टेक्नोलॉजी, हेल्थ, ट्रैवल, फैशन, कुकिंग, बिजनेस, मेक मनी, कंप्यूटर, इंटरनेट इत्यादि.
यहां पर कुछ कैटेगरी की जानकारी दी गई है। इसके अलावा भी कई महत्वपूर्ण कैटेगरी है. जिसमें काम कर सकते हैं. कुछ लोगों को बायोग्राफी, फिल्म, फोटोग्राफी, फाइनेंस, इंश्योरेंस के क्षेत्र में भी रुचि होती है. उसको आप अपने हिसाब से चयन करें.
ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म चुने
आप किस प्लेटफार्म पर ब्लॉग स्टार्ट करना चाहते हैं. इसका चयन करें. फ्री में blogger.com पर भी ब्लॉगिंग स्टार्ट किया जा सकता है। लेकिन यदि कुछ पैसे खर्च करना चाहते हैं, तो वर्डप्रेस पर एक ब्लॉग बनाएं. जिस पर बहुत ही जल्द रिजल्ट प्राप्त होगा.
वर्तमान में 90% से भी ज्यादा जो भी ब्लॉगिंग साइट है। वह सभी वर्डप्रेस पर बनाई गई है. इसलिए यदि आप वर्डप्रेस पर साइट बनाना चाहते हैं, तो उसके लिए एक डोमिन की आवश्यकता होती है.
डोमिन और होस्टिंग खरीदें
अब यदि सेल्फ होस्टेड प्लेटफार्म का चयन करना चाहते हैं. जिसके लिए वर्डप्रेस सबसे उपयुक्त है. तब एक अच्छा डोमिन नेम और होस्टिंग खरीदना होगा. डोमिन का नाम कुछ इस प्रकार का हो सकता है. जैसे yourname.com होस्टिंग और डोमेन खरीदने के लिए कई ऑनलाइन साइट उपलब्ध है. जहां पर चिप प्राइस में खरीदारी कर सकते हैं. होस्टिंगर एक अच्छा प्लेटफार्म है. जहां से होस्टिंग मिनिमम प्राइस पर खरीदा जा सकता है.
वर्डप्रेस एक फ्री प्लेटफार्म है। जहां पर अपने साइट को होस्ट करने के लिए पैसा नहीं लगता है. लेकिन डोमिन और होस्टिंग के लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ेंगे. इसके बाद बिना कोडिंग के आप एक अच्छा वेबसाइट वर्डप्रेस पर स्वयं बनाएंगे.
ब्लॉगर बनने के लिए आपको कोडिंग की आवश्यकता नहीं है। यहां आपको अपना थीम फ्री में मिल जाता है. यदि आप चाहते हैं कि एक अच्छा प्रीमियम थीम का उपयोग करें, तो उसको ऑनलाइन खरीद सकते हैं. इसके बाद अच्छा ब्लॉग बनाएं। गवर्नमेंट टीचर कैसे बने.
ब्लॉग सेटअप करें
जब होस्टिंग से अपने साइट को वर्डप्रेस पर शिफ्ट कर लेते हैं. उसके बाद सबसे पहला काम एक थीम को इंस्टॉल करना होता है। इसके बाद उसको एडिट करना पड़ता है. जो भी जरूरी आपके ब्लॉगिंग करियर से संबंधित सूचनाएं हैं. उसको डालते हैं.
सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के लिए कुछ महत्वपूर्ण प्लगिंस को इंस्टॉल करना पड़ेगा. जिसको वर्डप्रेस पर फ्री में आप प्राप्त कर पाएंगे. यहां पर आपको अपने थीम और प्लगिंस को अच्छे से इंस्टॉल एंड एक्टिवेट करके सेट कर लेना है.
हाई क्वालिटी कंटेंट लिखना शुरू करें
अब कंटेंट लिखने की प्रक्रिया शुरू होगा. क्योंकि ब्लॉग पूरी तरह से सेटअप हो चुका है. इसलिए रेगुलरली अच्छे आर्टिकल लिखकर पब्लिश करना है। वैसा आर्टिकल्स जो लोगों के लिए लाभदायक हो. सूचनाओं से भरा हुआ हो. इंगेजिंग तथा कीवर्ड इंटेंट को पूरा करता हो. अपने स्टाइल में बेहतरीन शब्दों को चयन करके अच्छा आर्टिकल्स लिखे.
क्योंकि हर ब्लॉगर का पहचान उसके कंटेंट से होता है। सफल ब्लॉगर वही होता है, जो अपने ब्लॉग पर हाई क्वालिटी यूनीक आर्टिकल लिखकर पब्लिश करता है। इसलिए यही से आपका रियल कहानी शुरू होता है. जिससे आने वाले समय में आपके फॉलोवर्स आपको दमदार कंटेंट से पहचान करेंगे।
सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन सीखें
किसी भी सर्च इंजन में विजिबिलिटी इंक्रीज करने के लिए सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन सिखाना जरूरी है. क्योंकि क्वालिटी कंटेंट लिखने से ही आपका विजिबिलिटी इंक्रीज नहीं हो सकता है। आपको अपने आर्टिकल में कहां पर रिलेवेंट कीवर्ड उपयोग करना है.
मेटा डिस्क्रिप्शन, प्रॉपर हेडिंग, इमेज Tag, टेबल ऑफ़ कंटेंट, हेडिंग को सही तरीके से ऑप्टिमाइज करना भी सीखना है। जो कि यह सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन में सिखाया जाता है।
खोज इंजन के गाइडलाइन के अनुसार अपने कंटेंट को ऑप्टिमाइज करें. जिसके लिए डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स कर सकते हैं. इसमें कंप्लीट ऑन पेज एवं ऑफ पेज एसईओ की जानकारी दी जाती है.
ब्लॉग का प्रमोशन करें
जिस कैटेगरी में आप आर्टिकल तैयार कर रहे हैं. उस केटेगरी से संबंधित लोग सोशल मीडिया पर भी उपलब्ध होते हैं. वैसे लोगों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट के साथ जोड़ने का प्रयास करें. जहां पर नियमित रूप से अपने पब्लिश किए हुए पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करेंगे.
जिससे लोगों का इंगेजमेंट आपके ब्लॉग के साथ बनेगा. ऑडियंस के साथ इंगेजमेंट इंक्रीज करना ब्लॉगर के लिए जरूरी है। इसलिए रेगुलरली अपने ऑडियंस से कनेक्शन बिल्ड अप करें.
पुराने ब्लॉगर से तालमेल बनाएं
ब्लॉगिंग के क्षेत्र में काम करने वाले जो भी पुराने वेबसाइट हैं. उनके लेखकों के साथ अच्छे संबंध बनाना जरूरी है. क्योंकि पुराने ब्लॉगर से अच्छा रिलेशन आपके ब्लॉगिंग करियर के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है.
खोज इंजन में अपने ब्लॉग का विजिबिलिटी इंक्रीज करने के लिए भी पुराने ब्लॉग का रिफरेंस जरूरी होता है। इसलिए उस फील्ड के जो भी पुराने ब्लॉग हैं. उससे अच्छा संबंध बनाने का प्रयास करें.
ऑडियंस के साथ इंगेजमेंट बढ़ाएं
कुछ ऐसे ऑडियंस होते हैं. जो कमेंट के माध्यम से अपने सवालों का जवाब जानना चाहते हैं. उनके साथ आपका इंगेजमेंट जरूर होना चाहिए. जो भी लोग कमेंट कर रहे हैं. उस कमेंट का रिप्लाई जरूर करें. उनके द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देने का प्रयास करें.
एक ईमानदार ब्लॉगर बने. जिससे विजिटर आपके प्रति आकर्षित होंगे. जिससे यह आपके ब्लॉगिंग करियर के लिए भी लाभदायक होगा।
रेगुलर कंटेंट पब्लिश करें
एक प्रोफेशनल ब्लॉगर नियमित रूप से अपने फील्ड में योगदान देते हैं. इसलिए जिस विषय से संबंधित कंटेंट तैयार कर रहे हैं. उस विषय पर निरंतर नया आर्टिकल बनाएं. किसी भी फील्ड में निरंतर सफलता की गारंटी है. क्योंकि निरंतर काम करने से ऑडियंस के बीच अच्छा मैसेज जाता है।
आप उस विषय से संबंधित ट्रेंडिंग टॉपिक पर जानकारी शेयर करें. इससे भी ऑडियंस काफी इंगेज होती हैं. यह सबकुछ तभी संभव होगा जब आप निरंतरता बना कर रखेंगे.
गूगल एनालिटिक्स डाटा को एनालिसिस करें
किसी भी काम की सफलता के लिए एनालिसिस भी जरूरी है। आप अपने ब्लॉगिंग फील्ड में कितना सफल हो रहे हैं. इसका आकलन गूगल एनालिटिक्स से कर सकते हैं. वहां पर कितने विजिटर, किस लोकेशन, पेज पर विजिट कर रहे हैं. इसकी सूचना मिलती है. वहां पर जेंडर की भी जानकारी मिलती है.
किस डिवाइस से विजिटर विजिट कर रहे हैं. सब कुछ एनालिटिक्स से जान सकते हैं। इसलिए इसका एनालिसिस करना जरूरी है। जिससे आपको कहीं पर भी इंप्रूवमेंट की आवश्यकता होगी] तो उस पर भी आप काम कर पाएंगे.
ब्लॉग मोनेटाइज करें
ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए इसको आप मोनेटाइज कर सकते हैं. जिसके लिए गूगल ऐडसेंस, एफिलिएट मार्केटिंग, स्पॉन्सर्ड पोस्ट, ऑनलाइन सेलिंग इत्यादि प्रमुख मोनेटाइजेशन प्लेटफॉर्म है। जिसके द्वारा निरंतर अर्निंग किया जाता है। ब्लॉगर एडसेंस से अपने ब्लॉग को मोनेटाइज करने के लिए कम से कम 30 हाई क्वालिटी कंटेंट पब्लिश करें. उसके बाद अप्लाई करें। पैसे वाले कैसे बने.
जो लोग भी निरंतर काम करते हैं. उनका ब्लॉगिंग मुख्य पैसा बन गया है. जिससे वह अपने जरूरी के फाइनेंशियल नीड्स को भी पूरा करते हैं. इसलिए अपने ज्ञान को लोगों के साथ प्रकाशित करके इससे अपने करियर को भी सेटअप कर सकते हैं।
लीगल पॉइंट्स को समझें
इंटरनेट पर आर्टिकल पब्लिश करने वाले लोगों को लीगल पॉइंट से भी जानकारी होना चाहिए. क्योंकि कॉपीराइट, प्राइवेसी पॉलिसी, डिस्क्लेमर, टर्म्स एंड कंडीशन को समझना चाहिए. आप किसी दूसरे के कंटेंट का नकल नहीं कर सकते हैं. कहीं से कुछ गलत शब्दों को नहीं लिख सकते हैं।
ऐसा शब्द जिस किसी को नफरत, हानि, नुकसान, तनाव पैदा करता हो. वैसे शब्दों को लिखने से बचना होगा. इसके लिए लीगल पॉइंट्स समझना जरूरी है।
नेटवर्क बिल्ड अप करें
ब्लॉगर के साथ बैकलिंक्स लेने के लिए नेटवर्क बनाना चाहिए. आपके ब्लॉग के लिए वोट काउंट के रूप में बैकलिंक को काउंट किया जाता है। सर्च इंजन इसको एनालिसिस करता है कि कितने ओल्ड ब्लॉग से आपको लिंक मिल रहा है. जिसको वोट के रूप में काउंट किया जाता है। इसीलिए नेटवर्क बिल्ड अप करना महत्वपूर्ण है.
- ब्लॉग कैसे लिखें
- ब्लॉगिंग कैसे स्टार्ट करें
- कंटेंट मार्केटिंग क्या है
- ब्लॉगिंग करियर के प्रमुख मिस्टेक जानें
सारांश
इस लेख में ब्लॉगर बनने की कंप्लीट नॉलेज दी गई है। जिसमें इंपॉर्टेंट हर पॉइंट को डिस्कस किया गया है। एक सफल ब्लॉगर कैसे बने का जवाब आपको जरूर मिल गया होगा. फिर भी यदि इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल है, तो आप कमेंट बॉक्स में पूछे.
सवाल जवाब
Q1. ब्लॉगर बनने के लिए क्या-क्या करना पड़ेगा
Ans. क्वालिटी कंटेंट सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन तथा एक ब्लॉग बनाना होगा. इसके बाद नियमित रूप से कंटेंट लिखकर अच्छा करियर स्थापित कर सकते हैं.
Q2. ब्लॉगर की कमाई कितनी होती है
Ans.जो भी बड़े-बड़े ब्लॉग हैं. उनकी कमाई हर महीने लाखों में होती है.
Q3. ब्लॉग लिखना कैसे शुरू करें
Ans. एक विषय पर रिसर्च करें. उसके बाद कीवर्ड रिसर्च करके उस पर आर्टिकल बनाएं
Q4. मैं ब्लॉग कहां पढ़ सकता हूं
Ans. किसी भी सर्च इंजन में जिस चीज के बारे में ज्ञान पाना चाहते हैं. उसको आप वहां से खोज सकते हैं. जिसके बाद ब्लॉग साइट पर आप ब्लॉग पढ़ पाएंगे.
मेरा नाम रवि शंकर तिवारी है और मैं एक MBA (IT) Professional हॅू। जो पिछले 5 वर्षो से एक लेखक और डिजिटल मार्केटर के रूप में काम कर रहा हूँ। टेक्निकल बैकग्राउंड होने के कारण टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर, ऑनलाइन कमाई, से संबंधित जानकारियों को शेयर करना मेरा पैशन हैं।