ब्‍लॉग वेबसाइट पर ट्रैफिक कैसे लाएं 2025

एक नए ब्‍लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाएं. जो भी नए लोग ब्लॉगिंग के क्षेत्र में काम शुरू करते हैं. उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती यही होती है, कि वह अपने ब्‍लॉग पर शुरुआत में ट्रैफिक कैसे ला सकते हैं. या फिर उन्होंने कई महीनो से अपना वेबसाइट बना लिया है. फिर भी उनके साइट पर ट्रैफिक नहीं आ रहा है, तो अपने वेबसाइट पर लोगों को कैसे ला सकते हैं. 

एक नई साइट पर ट्रैफिक लाने के कई तरीके हैं. जैसे अच्छा सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन करके, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करके, बड़ी वेबसाइट से लिंक बिल्डिंग करके, हाई क्वालिटी कंटेंट लिख कर भी आप अपने साइट पर ट्रैफिक ला सकते हैं. लेकिन यह सब कुछ आपको कैसे करना चाहिए. उसके बारे में हम नीचे आपको विस्तार से बताएंगे. जिससे आप बहुत ही आसानी से व्यूवर्स को अपने तरफ आकर्षित कर पाएंगे.

सबसे महत्वपूर्ण बात यही है कि आपको अपने आर्टिकल्स पर सबसे ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. जो भी आप ब्‍लॉग पोस्ट लिखते हैं. यदि उसका क्वालिटी बहुत ही हाई लेवल का होगा, तो फिर आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. जिस टॉपिक पर भी आप आर्टिकल्स लिखते हैं. 

यदि उन सवालों का जवाब आप हंड्रेड परसेंट सटीक देते हैं, तो फिर आपका काम आसान हो जाएगा. क्योंकि कोई भी व्यक्ति अपनी किसी भी प्रकार की परेशानी या सवाल का उत्तर पाने के लिए गूगल पर सर्च करता है. यदि उन सवालों का आप सटीक जवाब दे देते हैं, तो फिर गूगल और व्यूवर्स दोनों संतुष्ट होंगे. फिर आपके साइट पर ट्रैफिक की वर्षा होगी.

ब्‍लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाएं

यदि आपका एक नया ब्लॉग है. तब आपको सबसे ज्यादा उसका मार्केटिंग करना चाहिए. तगड़ा मार्केटिंग करिए. अधिक से अधिक लोगों तक अपने वेबसाइट का यूआरएल पहुंचाने का प्रयास करिए. सोचिए कि कम से कम शुरुआत में 500, 1000, 2000 तक लोगों को अपने साइट के बारे में सूचना पहुंचाएं. उसके लिए सबसे फ्री तरीका भी उपयोग करना चाहिए, जो फेसबुक है. 

Blog Par Traffic Kaise Laye - ब्‍लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाएं

वहां आप 5000 फ्रेंड्स बना लीजिए. इसके बाद अपने ब्‍लॉग का लिंक वहां नियमित रूप से साझा करिए. अपने ब्‍लॉग पोस्ट को शेयर करिए. जिससे लोग धीरे-धीरे आपके तरफ आकर्षित होंगे तथा आपके साइट पर भी जाएंगे. वहां जानकारी को यदि आपने बेहतर लिखा होगा, तो जरूर लोग पढ़ेंगे. अब चलिए हम आपको कुछ 10 बेहतरीन तरीके बताएंगे. जिससे आप अपने ब्‍लॉग पर ट्रैफिक ला सकेंगे.

1. ट्रेंडिंग टॉपिक को टारगेट करें

वर्तमान में जो अभी चीज घटित हो रहे हैं. वे सभी ट्रेंडिंग टॉपिक होते हैं. उसपर अभी तक बहुत ही कम लोग आर्टिकल्स लिखे होंगे. अब जिस कैटेगरी में आप काम करते होंगे. उस कैटेगरी का जो आज का वर्तमान ट्रेंडिंग टॉपिक होगा. उसपर यदि आप आर्टिकल्स लिखते हैं, तो फिर आपको इंस्टेंट गूगल से ट्रैफिक मिलना शुरू हो जाएगा.

शुरुआत में या फिर जब भी आपके साइट पर ट्रैफिक की समस्या होती है. उस समय ज्यादा से ज्यादा आर्टिकल्स आप वैसे टॉपिक पर लिखे. जिसपर अभी किसी ने भी ब्‍लॉग नहीं लिखा है. वैसे टारगेटेड टॉपिक पर जब काम करेंगे, तो फिर आपके पास ट्रैफिक भर-भर के आने लगेगा.

2. हाई क्वालिटी कंटेंट लिखें

सदाबहार पोस्ट हमेशा सर्वोत्तम काम करता है. एक ऐसा कंटेंट जिसमें सब सटीक वाक्‍य और शब्‍द लिखे गए हैं. उदाहरण के लिए जैसे मान लीजिए कि हम आपको बता रहे हैं कि ब्‍लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाएं. अब हमने इस पोस्ट में यदि इसका सटीक सही जवाब आपको लिख कर दे दिया, तो फिर आप संतुष्ट हो जाएंगे. आप हमारे इस ब्‍लॉग को लोगों को शेयर भी करेंगे. इसके बारे में बताएंगे. 

जिससे प्रमोशन हमारा खुद स्वयं हो जाएगा. क्योंकि हमें लोगों को कहना नहीं पड़ेगा. जब उनको अच्छा लगेगा, तो वह इसको बार-बार पढ़ेंगे भी तथा अपने दोस्त मित्र परिवार के साथ इसको शेयर भी करेंगे. एक ऐसा हाई क्वालिटी यूनीक कंटेंट, जिसमें सवालों का सही केवल जवाब लिखा गया हो. वैसे कंटेंट को ही सदाबहार कंटेंट हाई क्वालिटी एवरग्रीन माना जाता है. आपको निरंतर ऐसे ही आर्टिकल्स बनाने पर काम करना चाहिए.

3. सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन सही से करें

अब कितना भी अच्छा आप लेख लिख लें. लेकिन उसका यदि आपने सही तरीके से सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन नहीं किया है. तब फिर आपका काम पूरी तरह से समझिए कि अधूरा है. उसको कोई नहीं पढ़ेगा. सर्च इंजन में बिल्कुल दिखाई नहीं देगा. गूगल एक मशीन लर्निंग सिस्टम के साथ काम करता है. उसको जो आप लिख करके समझाते हैं, वही समझता है. लेकिन आपने अपने टॉपिक के लिए कीवर्ड रिसर्च नहीं किया है तथा उस कीवर्ड को सही तरीके से आर्टिकल्स में डिस्ट्रीब्यूशन नहीं किया है. 

तब गूगल उसको समझ नहीं पाएगा. जब गूगल उसको समझ ही नहीं पाएगा, तब फिर आपका सही रैंकिंग नहीं मिल पाएगा. इसीलिए आपको अच्छे से सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन करना होगा. जिसके लिए यदि आपको एसईओ नहीं करना आता है, तो हमारे इस ब्‍लॉग पर जाकर पढ़िए की कैसे एक आर्टिकल्स का एसईओ करते हैं.

4. लिंक बिल्डअप करें

लिंक बिल्‍डअप ट्रैफिक लाने का यह सबसे बेस्ट तरीका है. क्योंकि जो पुरानी वेबसाइट होती हैं. उसपर लाखों में ट्रैफिक होता है. यदि वैसे साइट पर आप अपने वेबसाइट का लिंक जोड़ देंगे. तब वहां से आपको रेफरल ट्रैफिक मिलने लगेगा. इसीलिए आपको जो भी बड़ी-बड़ी साइट हैं. 5 10 उनपर डू फॉलो लिंक प्राप्त करना चाहिए. जिससे आपका डोमिन अथॉरिटी मजबूत होगा तथा ट्रैफिक भी इंक्रीज होतागा. ज्यादा से ज्यादा संख्या में आप अपने सिमिलर कैटेगरी के साइटों पर लिंक बिल्डिंग करने का काम शुरू करें.

5. अपने कंपीटीटर पर ध्यान रखें

जिस कैटेगरी में आप आर्टिकल्स लिखते हैं. उस कैटेगरी के जितने भी आपके कंपीटीटर हैं. उन सभी पर आपको ध्यान रखना चाहिए. वे लोग कैसे अपने वेबसाइट पर काम कर रहे हैं. किस तरह से कंटेंट लिख रहे हैं. कहां से लिंक बना रहे हैं. कैसे अपने ब्‍लॉग को अपडेट कर रहे हैं.

इन सभी चीजों पर जब आप निगाह बना कर रखेंगे. तब आपको समझ में आएगा कि हमें कैसे अपने साइट पर काम करना चाहिए. जिससे आपका भी साइट जो है बहुत जल्द आगे बढ़ेगा. इसलिए आपको अपने कंपीटीटर का हर समय एनालिसिस करते रहना चाहिए. जिससे ट्रैफिक बढ़ाने में मदद मिलता है.

6. पुराने पोस्ट को अपडेट करें

एक महीना, 15 दिन, 2 महीना पहले का लिखा हुआ, जितना भी ब्लॉग आर्टिकल हैं, उसको आपको अपडेट करना चाहिए. अब आप सोच रहे होंगे कि आपको कैसे उसमें अपडेट करना है. उसके लिए जो अभी का मान लीजिए कोई ट्रेडिंग संबंधित कोई भी सवाल पूछा जा रहा है, तो उसका जवाब आपको लिख करके और ब्‍लॉग पोस्ट में डाल देना है. जो भी पहले से आपका ब्‍लॉग है. 

उसी में आप दोबारा कुछ लाइन लिख करके अपडेट कर दीजिए. इस तरह से पुराना वाला जो आपका ब्‍लॉग है, वह नया अपडेट हो जाएगा. जानकारी भी उसमें कुछ नया ऐड हो जाएगा. जिससे अभी का जो टॉपिक सर्च किया जा रहा है. उससे आपका साइट जो है. गूगल सर्च रैंकिंग में ऊपर चला आता है. इस तरह से आप पुराने ब्‍लॉग को अपडेट करके भी ट्रैफिक ला सकेंगे.

7. सोशल मीडिया से ट्रैफिक लाएं

फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन पर आपको नियमित रूप से आपने ब्‍लॉग को शेयर करना चाहिए. जिससे वहां मौजूद ऑडियंस आपके साइट की ओर विजिट करते हैं. जब आप नियम बनाकर हर रोज बेहतर यूनिक आर्टिकल्स को सोशल मीडिया पर शेयर करेंगे, तो लोग वहां से आपके साइट पर जरूर आएंगे. उनको अच्छा लगेगा, तो वह पोस्ट को पढ़ेंगे भी. सबसे ज्यादा लोग फेसबुक पर सक्रिय रहते हैं. 

वहां आपके ऑडियंस सबसे ज्यादा है. वहां आप अपने आर्टिकल्स को शेयर करते हैं. तब आपका काम आसान हो जाएगा. क्योंकि वहां 5000, 10000, 20000 लोग जुड़े हुए हैं. उनमें से मान लीजिए, 100, 200 लोग भी आपके साइट पर आ जाते हैं, तो फिर आपके साइट पर 200, 300 का ट्रैफिक सोशल मीडिया से बढ़ जाएगा. इसी तरह से ट्विटर, लिंक्डइन पर भी आपको नियमित रूप से पोस्ट को शेयर करना चाहिए. वहां से भी ट्रैफिक इंक्रीज होता है.

8. कीवर्ड रिसर्च करें

जो नए ब्लॉगर होते हैं. वे लोग अक्सर यह गलती करते हैं कि बिना कीवर्ड रिसर्च किए कुछ भी लिख देते हैं. मान लीजिए जिस टॉपिक पर आपने आर्टिकल लिखा है. उसको यदि कोई सर्च ही नहीं करता है. तब फिर उसपर कैसे लोग सर्च करके आएंगे. इसलिए आपको वैसे कीवर्ड पर काम करना है. 

जिसपर 25000, 10000 एक लाख सर्च है. ताकि जब भी आपका वह पोस्ट गूगल में रैंक करेगा. तब वहां वह आपके साइट को गूगल रैंक करता है. जो भी लोग वहां आते हैं. वह क्लिक करके आपके ब्‍लॉग को पढ़ते हैं. इसलिए आपको कीवर्ड रिसर्च करके ही अच्छे से अपने आर्टिकल्स को लिखना चाहिए. तभी आपके साइट पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक आएगा.

9. ब्‍लॉग का स्पीड बेहतर करें

वेबसाइट का स्पीड यदि अच्छा नहीं है, तो फिर आपके ब्‍लॉग पर लोग आकर भी छोड़ देंगे. क्योंकि मान लीजिए जब हम आपके साइट पर जाते हैं. वहां ब्राउज़र में हम आपके वेबसाइट को ओपन करते हैं. लेकिन आपका साइट ओपन होने में ज्यादा समय लेगा, तो फिर वहां से हम छोड़कर दूसरे साइट पर चले जाएंगे.

ऐसे ही जितने भी लोग आते हैं और आपका साइट यदि तेजी से लोड नहीं होता है, तो फिर विजिटर वहां से निकल जाते हैं. इसीलिए साइट का स्पीड फास्ट होना चाहिए. आपका साइट एक सेकंड, 30 सेकंड, 3 सेकंड के अंदर ओपन होना चाहिए.

10. ब्‍लॉग को डिस्कवर में लेकर जाएं

एक बार कोई भी आपका आर्टिकल्स गूगल डिस्कवर में चला जाता है. फिर आपके साइट पर लाखों में ट्रैफिक आता है. डिस्कवर में जो भी ब्‍लॉग जाता है, तो वहां जब भी कोई व्यक्ति अपने मोबाइल को ओपन करता है, तो सबसे पहले होम स्क्रीन पर आपका ब्‍लॉग दिखाई देगा. तब डायरेक्ट लोग आपके इमेज को देखकर क्लिक करेंगे. आपके साइट पर ट्रैफिक भर भर के आने लगता है. लेकिन गूगल डिस्‍कवर में ब्‍लॉग कैसे जाएगा. उसके लिए आपको अच्छा इमेज का साइज चेंज करना. होगा जो गूगल डॉक्यूमेंट करता है. 

उसके हिसाब से आप अपना ब्लॉग आर्टिकल्स तैयार करते हैं. इमेज अच्छा बना कर डालेंगे. उसपर जो भी आप टेक्स्ट लिखेंगे. सही से हिसाब साफ दिखाई देना चाहिए. यदि इस तरह से आप लगातार ब्‍लॉग पोस्ट लिखेंगे. तब आपका आर्टिकल्स गूगल डिस्कवर में चला जाएगा और वहां से आप बहुत ज्यादा ट्रैफिक लाएं.

11. वेब स्टोरी बनाएं

गूगल वेब स्टोरी ट्रैफिक लाने का भी एक बहुत अच्छा तरीका है. क्योंकि आप रोज एक अच्छा स्टोरी बनाएंगे, तो यह स्टोरी आपका सारे यूजर्स के मोबाइल में होम स्क्रीन पर दिखाई देता है. जैसे कोई मोबाइल ओपन करता है, तो होम स्क्रीन पर स्टोरी भी दिखाई पड़ता है. यदि आपका स्टोरी अच्छा होगा. आप सही तरीके से इमेज का उपयोग किए होंगे. इमेज को ऑप्टिमाइज किए होंगे तथा आपका फोटो हाई क्वालिटी का होगा. 

टेक्स्ट और एसईओ सही तरीके से किया होगा, तो आपका वेब स्टोरी गूगल के टॉप होम स्क्रीन पर दिखाई पड़ेगा. जिसके बाद वहां से भर भर के ट्रैफिक स्टोरी से आएगा. वहीं से फिर ट्रैफिक आपके ब्‍लॉग पर भी आ जाएगा. जिससे कमाई 4 गुना बढ़ जाता है तथा ट्रैफिक भी इंक्रीज होता है.

12. क्लीकेबल हाई क्वालिटी का टाइटल लिखें

ब्‍लॉग वेबसाइट का टाइटल और डिस्क्रिप्शन भी आउटपुट ट्रैफिक बढ़ाने के लिए सबसे जरूरी है. क्योंकि गूगल पर जब हम सर्च करके जाते हैं, तो वहां टाइटल और डिस्क्रिप्शन सबसे पहले दिखाई देता है. कहा जाता है कि फर्स्ट इंप्रेशन इस द मोस्ट इंर्पोटेंट. इसीलिए आपका इंप्रेशन जो पहले वहां टाइटल और डिस्क्रिप्शन में जो शब्द लिखा हुआ दिखाई पड़ता हैं. 

वह अगर विजिटर के मन को आकर्षित कर लेता हैं, तो फिर वहां से लोग क्लिक करके आपके ब्‍लॉग पर आ जाते हैं. ब्‍लॉग पोस्ट का क्लीकेबल टाइटल और डिस्क्रिप्शन लिखना हैं तथा आपको यह ध्यान रखना है कि गूगल का गाइडलाइन फॉलो करते हुए. हमें ऐसा बेहतर टाइटल लिखना हैं. जिससे हमारे व्यूवर्स और गूगल दोनों को अच्छा लगे.

13. अपने साइट पर अपडेटेड डेट शो करें

सबसे बेस्ट एक ऑप्शन और भी आपको जानना चाहिए. जितने भी ब्‍लॉग पोस्ट आपके वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. उनमें आपको अपना अपडेटेड डेट शो करना चाहिए. जैसे जब आप किसी भी साइट को विजिट करते हैं, तो वहां जितने भी ब्‍लॉग पोस्ट रहते हैं. उनपर डेट दिखाई देता है. जैसे वह कब ब्‍लॉग पोस्ट को लिखा गया या फिर उसको कब अपडेट किया गया है. जैसे मान लीजिए कि आप एक ब्‍लॉग पोस्ट 1 साल पहले लिखे. लेकिन आज फिर से उसको आपने अपडेट कर दिया. 

उसके बाद भी आपका डेट 1 साल पहले का हीं दिखाई दे रहा है, तो फिर आपका वह ब्‍लॉग रैंक नहीं करेगा. अब उसके लिए आपको अपने ब्‍लॉग पोस्ट पर कुछ कोड लिखना पड़ता है. जिससे आज का अपडेटेड डेट गूगल में भी दिखाई देगा तथा आपके साइट पर भी दिखाई देगा. इसके लिए आपको अपने वेबसाइट में कुछ टेक्निकल काम करने की जरूरत है. जिससे सारे आर्टिकल्स का अपडेटेड डेट शो होने लगेगा.

सारांश

ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाएं की जानकारी यहां दिए हैं .आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा बताई गई इनफॉर्मेशन जरूर अच्छा लगा होगा. क्योंकि हमने इस लेख में बताया हैं कि एक नए तथा वैसा कोई भी ब्‍लॉग वेबसाइट जिसपर ट्रैफिक नहीं आ रहा है.

उसपर कैसे विजिटर को इंक्रीस किया जा सकता है. जिससे आप अपने साइट से कमाई भी कर सकते हैं. यदि आपको इस लेख से संबंधित किसी प्रकार का कोई सवाल या फिर आपके मन में कोई भी डाउट है, तो कमेंट बॉक्स में लिखिए. हम उसका रिप्लाई जरूर देंगे.

सवाल जवाब

Q1. ब्‍लॉग पर कितना ट्रैफिक आना चाहिए?

Ans. जितना ज्यादा ट्रैफिक आप ला सकते हैं. उतना ही बेहतर है. उससे बहुत ज्यादा फायदा होगा. आपके ब्‍लॉग का पापुलैरिटी बढ़ेगा

Q2. ज्‍यादा ट्रैफिक पाने के लिए मैं अपना ब्‍लॉग कहां पोस्ट कर सकता हूं?

Ans. फेसबुक, पिंटरेस्ट, ट्विटर, लिंक्डइन, व्हाट्सएप ग्रुप, फेसबुक ग्रुप, फेसबुक पेज हर जगह पर आप अपने ब्‍लॉग पोस्ट को शेयर कर सकते हैं.

Q3. अपने ब्‍लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाएं? 

Ans. हाई क्वालिटी यूनीक कंटेंट लिखें. नियमित रूप से काम करें. एसईओ सही तरीके से करें. साइट को सही तरीके से ऑप्टिमाइज करके आप ट्रैफिक ला सकेंगे.

Leave a Comment