बेस्ट वीडियो एडिटिंग ऐप मोबाइल के लिए

यूट्यूब वीडियो एडिट करने के लिए फ्री में बेस्ट मोबाइल वीडियो एडिटिंग ऐप कौन सा है. जिससे आसानी से बिना पैसा खर्च किए वीडियो एडिटिंग के सारे फीचर्स उपलब्ध हो. वैसे ऐप की इनफार्मेशन हम आपको बताएंगे. जिसमें सबसे प्रमुख रूप से भीएन ऐप, पावरडायरेक्टर, फिल्मोरा ऐप, यूट्यूब क्रिएट इत्यादि प्रमुख है.

देखिए जब हम लोग अपना वीडियो बना लेंगे. उसके बाद उसमें कहीं-कहीं ऐसा पार्ट होगा. जहां पर कुछ गलती बोला गया हो. उसको स्प्लिट करना पड़ेगा तथा ऑडियो फाइल को जोड़ना, कुछ टेक्स्ट लिखना, दो वीडियो को एक साथ जोड़ना यह कुछ प्रमुख काम होता हैं.

जिनको हमें अपने मोबाइल फोन से ही ऐप के माध्यम से करना होता है. आसानी से स्मूथली काम करने वाला ऐप नीचे हम एक-एक करके सब कुछ विस्तार से उसके फीचर्स बताएंगे. जिससे आपको एक अच्छा बेस्ट मोबाइल वीडियो एडिटिंग ऐप चेंज करने में आसानी होगा.

1 मिनट से लेकर एक घंटा दो घंटा तक बड़े-बड़े जो वीडियो होंंगे. उसको भी हम अपने फोन से एडिट कर पाएंगे. लेकिन एक ऐसा ऐप्लीकेशन उसके लिए चाहिए. जिससे लंबे-लंबे जो बड़े क्लिप होते हैं. उसको आसानी से चलाया जा सकता हो.

बेस्ट वीडियो एडिटिंग ऐप मोबाइल के लिए

अभी तक जितना भी ऐप्लीकेशन मोबाइल में उपयोग किया जाता है. उनमें सबसे बेस्ट काइन मास्टर है. जिसमें एडवांस्ड फीचर्स मौजूद है. इसमें आप फ्री में भी वीडियो एडिटिंग कर पाएंगे. लेकिन उसमें आपको काइन मास्टर का लोगो दिखाई देता है. 

Video Editing App - वीडियो एडिटिंग ऐप

लेकिन यदि आप चाहते हैं कि लोगो को हटा दें. तब आपको इसका पेड वर्जन खरीदना पड़ता है. जिसमें मंथली आपको लगभग ₹200 के आसपास खर्च करना पड़ता है. लेकिन हम कुछ ऐसे ऐप की सूची आपको नीचे बताएंगे जो फ्री हैं. जिससे आप एडवांस लेवल तक वीडियो एडिटिंग अपने फोन से कर पाएंगे.

1. पावरडायरेक्टर

स्मार्टफोन में उपयोग किया जाने वाला दूसरा सबसे बेस्ट वीडियो एडिटिंग ऐप है. जिसमें स्प्लिट, क्रॉप, बैकग्राउंड, इमेज रिमूवर इत्यादि का एडवांस्ड फीचर्स उपलब्ध हैं. इसमें MP3 म्यूजिक ऐड करने की भी फैसिलिटी मिलेगी. जिसमें एक साथ कई वीडियो को भी आसानी से जोड़ा जा सकेगा, तो यह एक फ्री बेस्ट ऐप की सूची में दूसरे नंबर पर मौजूद है.

2. फिल्मोरा

फिल्मोरा वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर पीसी के लिए सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है. दुनिया में दूसरा सबसे बेस्ट कंप्यूटर पर उपयोग किया जाने वाला सॉफ्टवेयर है. उसी द्वारा फोन में उपयोग करने के लिए फिल्मोरा ऐप बनाया गया है. जिसमें फ्री बिना वाटर मार्क के वीडियो एडिट किया जा सकेगा. इसमें भी एडवांस लेवल के लगभग सभी फीचर्स मिल जाएंगे. लेकिन कुछ ऐसे फीचर्स हैं, जो आपको इन ऐप्लीकेशन में नहीं मिलेंगे.

3. यूट्यूब क्रिएट

एक यूट्यूबर के लिए यूट्यूब द्वारा ऑफीशियली यूट्यूब क्रिएट नाम का ऐप लॉन्च किया गया है. जो की बिल्कुल फ्री है. जिसमें कोई वाटर मार्क नहीं होता हैं. इसका उपयोग फ्री कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल फोन में कर सकता है. जिसके लिए आपको प्ले स्टोर से यूट्यूब क्रिएट सर्च करना है. वहां से इसको डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लीजिए. उसके बाद फ्री जितना चाहे उतना आप शॉर्ट या लॉन्ग वीडियो को एडिट कर सकते हैं.

4. VN App

यदि आप vlog बनाते होंगे. तब उसमें आपको कई पांच-पांच सेकेंड के क्लिप भी बनाने होंंगे. जिसको एक साथ वीडियो जोड़ना होगा. जिसके बाद उसमें आप वॉइस ओवर भी करते हैं. यह सब कुछ आपको बिना वाटर मार्क के VN App द्वारा किया जा सकेगा. यह एक ऐसा ऐप्लीकेशन है. जिसमें आप छोटे-छोटे 10, 15 जितना भी क्लिप है. उसको फ्री में जोड़ पाएंगे. जहां पर आपको एडिटिंग के अच्छे फीचर्स मिलते हैं तथा यह बिल्कुल फ्री ऐप भी है. इसलिए बिना सोचे समझे आप जीरो इन्वेस्टमेंट पर इसका जरूर उपयोग करें.

5. काइनमास्टर

पूरे दुनिया में मोबाइल फोन में सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला प्रसिद्ध वीडियो एडिटिंग ऐप काइन मास्टर हैं. इसको प्ले स्टोर में जाकर देखेंगे तो वहां पर सबसे ज्यादा डाउनलोड इसका आपको दिखाई देगा. क्योंकि इसमें जो एडिटिंग के फीचर्स दिए गए हैं. वह सभी आपको किसी बड़े सॉफ्टवेयर में मिलेंगे. जो लैपटॉप कंप्यूटर में उपयोग किए जाते हैं. 

जैसे फिल्मोरा, एडोब प्रीमियर जो बड़े-बड़े सॉफ्टवेयर एडिटिंग के लिए आते हैं. उन लेवल के सारे फीचर्स आपको काइन मास्टर में मिल जाएंगे. लेकिन यह पूरी तरह से फ्री नहीं हैं. इसमें आपको वाटर मार्क मिलता है. लेकिन यदि आप चाहते हैं कि इसको हम बिना वाटर मार्क के उपयोग करें. तब उसके लिए आपको इसे खरीदना पड़ेगा. तब आप इससे हाई क्वालिटी के यूट्यूब के लिए वीडियो एडिट अपने स्मार्टफोन से कर पाएंगे.

सारांश

यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक, लिंकडइन या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यदि आप शॉर्ट, लॉन्ग, रिल्स वीडियो बनाते हैं. तब आपके लिए बेस्ट वीडियो एडिटिंग ऐप्लीकेशन की जानकारी अवश्य होना चाहिए. हमने इस लेख में बताया है कि आप फ्री में मोबाइल से वीडियो एडिटिंग कौन-कौन से ऐप से कर सकते हैं.

किस एडिटिंग ऐप में अच्छे फीचर्स मिलते हैं. उन सभी ऐप की सूची आपको बताए हैं. आशा करते हैं कि आपको वीडियो एडिटिंग के बारे में दी गई जानकारी जरूर पसंद आया होगा तथा आप अपने वीडियो को इन ऐप के माध्यम से अच्छे से एडिट की भी कर पाएंगे.

Leave a Comment

Discover more from gyanitechraviji.com

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading