एआई से फोटो कैसे बनाते हैं 2 मिनट में 2024 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल का उपयोग करके अपना एआई से फोटो कैसे बनाएं. कई लोग ऐसे होंगे जो कि अपना एआई अवतार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करना चाहते होंगे. जिसके लिए वह अपना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा बनाया गया फोटो दिखाना चाहते हैं. यदि आप भी ऐसा कोई दृश्य बनाना चाहते हैं, तो उसके लिए नीचे हम आपको कई वेबसाइट एवं मोबाइल ऐप के बारे में इनफॉर्मेशन प्रदान करेंगे. जिससे आप 2 मिनट में अपना हाई क्वालिटी का एआई इमेज बना सकेंगे.

देखिए हम एक यूट्यूबर हम अपने थंबनेल पर हाई क्वालिटी का कुछ बेहतर इमेज लगाने के लिए अपना इमेज का एआई फोटो बनाते हैं. इसके उदाहरण स्वरूप आपको नीचे हम कुछ उसका दृश्य भी दिख रहे हैं और इस तरीके का इमेज हम अपने मोबाइल फोन से बनाते हैं.

ai se photo kaise banaye - एआई से फोटो कैसे बनाएं 

सबसे पहले उस ऐप में हम स्टेप बाय स्टेप आपको नीचे इनफॉर्मेशन प्रदान करेंगे. उसके बाद और कई वेबसाइट और ऐप बताएंगे. जहां से भी कई प्रकार के अच्छे क्वालिटी का इमेज बनाया जा सकता हैं.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से फोटो कैसे बनाएं 

सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन में प्ले स्टोर में जाएं. वहां पर जाकर आपको सर्च बार में जाकर Toon Me लिखना है. यह एक बेस्ट ऐप है. जिसको डाउनलोड करके मोबाइल में इंस्टॉल कर लेना है. 

  • उसके बाद अब आगे का स्टेप फॉलो करना है. जिसमें सबसे पहले टूल मी ऐप को ओपन करेंगे. 
  • अब आपको स्क्रीन पर इस ऐप के अंदर कई फोटो दिखाई दे रहे होंगे. अब आप स्क्रॉल करके नीचे जाएंगे और जिस तरीके का आपका फोटो है. उसी तरीके का इसमें इमेज देखिए और वैसा ही इमेज पर आप हाथ से प्रेस कर दीजिए. 
image
  • अब आपको अपना इमेज अपलोड करना है. जिसके लिए आपको गैलरी में जाना है और वहां से पिक्‍चर सेलेक्ट कर लेना है. 
image select
  • जिसके स्टेप में आपका फोटो एआई अवतार में परिवर्तित हो जाएगा. इसके कुछ ही देर के बाद आपके स्मार्टफोन के स्क्रीन पर अब एआई से जनरेट किया हुआ तस्वीर दिखाई दे रहा होगा. 
  • अब उसको डाउनलोड करने के लिए सबसे ऊपर कोने में तीन डॉट दिखाई पड़ रहा होगा. वहां पर क्लिक करना है.
upload photo
  • जिसके बाद डाउनलोड का ऑप्शन मिलेगा. उसपर प्रेस करें. अब अपना एआई फोटो डाउनलोड कर पाएंगे. लेकिन इसमें आपको नीचे में इस ऐप का लोगो दिखाई देता है. जिसको हटाने के लिए पेड वर्जन खरीदना पड़ता है. 
  • नहीं तो यहां पर कुछ ऐड देखकर के भी तस्वीर से लोगो हटा सकते हैं. लेकिन 30 सेकंड का ऐड देखने के बाद पिक्‍चर अपलोड हो जाएगा.
  • अब फिर से ऊपर 3 डॉट पर क्लिक करें. डाउनलोड पर क्लिक करिए. आपके फोन के गैलरी में आपका तस्वीर सेव हो जाएगा.
  • हम आपके लिए नीचे वीडियो का लिंक भी शेयर किए हैं. जहां से आप स्टेप बाय स्टेप सीख सकते हैं.

एआई इमेज बनाने वाले कुछ वेबसाइट 

अब आपको नीचे हम पांच अच्छी वेबसाइट का नाम बताने वाले हूं. जहां से आप अपने फोन में भी क्रोम ब्राउज़र को ओपन करके उपयोग कर पाएंगे. पर्सनल कंप्यूटर पर भी आप इन वेबसाइटों पर जाकर भी अपना अच्छा तस्वीर एआई वाला बना सकेंगे. 

  • Futurepedia.io 
  • Stable diffusion 
  • Craiyon 
  • Bing image creator

मोबाइल यूजर के लिए कुछ और बेस्ट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इमेज ऐप जनरेटर 

अब हम आपको कुछ वैसे ऐप बताएंगे. जहां से आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फोटो जनरेट कर पाएंगे. जिसका नाम हम आपको नीचे एक-एक करके मेंशन कर रहे हैं. इनमें से कुछ ऐसे ऐप हैं जो फ्री हैं और कुछ पेड भी हैं.

  • Futurepedia
  • Remini AI
  • Midjourney AI
  • Freepik
  • Canva
  • Wombo
  • Fotor.com
  • Starry AI
  • Picsart
  • Lensa AI

इसे भी पढ़ें

सवाल जवाब 

Q1. एआई से ऑनलाइन फोटो कैसे बनाते हैं ?

Ans. गूगल पर या सर्च में कई लोग इस तरीके के सवाल पूछते हैं. उन लोगों के लिए हमने सबसे ऊपर में टून मी ऐप बताया है. इसका हम स्वयं उपयोग करते हैं. क्योंकि हमें हर दिन इसका जरूरत पड़ता है. इसीलिए इसके बारे में हम 100% अनुभव रखते हैं इसीलिए आपको भी हम इसका उपयोग करने की सलाह प्रदान करते हैं. एआई से फोटो, तो उसके लिए हम आपको कई वेबसाइट एवं मोबाइल ऐप के बारे में इनफॉर्मेशन प्रदान करेंगे. जिसके बाद एआई फोटो आसानी से

Leave a Comment