12th के बाद साइंस स्‍टूडेन्‍ट क्‍या करे

12th के बाद क्‍या करे साइंस स्‍टूडेन्‍ट .12th पास करने के बाद अक्सर साइंस स्‍टूडेन्‍ट छात्र को सही जानकारी नहीं होने से उनको 12वीं के बाद पता ही नहीं होता हैं कि किन क्षेत्रों में मुझे आगे पढ़ना चाहिए. जानकारी के अभाव में जिस सब्जेक्ट में उनका मन नहीं होगा उन्हीं सब्जेक्ट को पढ़ना पड़ेगा या फिर कम जानकारी के कारण सही विषय का चयन नहीं कर पाएंगे.

यदि आप भी 12th के बाद क्‍या करे यह बातें सोच कर परेशान हैं तो बिल्कुल आप निश्चिंत हो जाएं. क्योंकि यहां पर स्‍टूडेन्‍ट को ट्वेल्थ साइंस के बाद क्या करना चाहिए. नीचे आपको सभी कोर्स की जानकारी विस्‍तार से दी गई हैं।

12वीं के बाद क्‍या करे साइंस स्‍टूडेन्‍ट

student के मन में यदि आगे के कोर्स की जानकारी हो तो वह 12वीं से पहले जब दसवीं पास करते हैं। उसी समय आगे की पढ़ाई की प्लानिंग करना शुरू कर देंगे. जिससे उनको आगे का जो कोर्स हैं. उसका रुचि के हिसाब से आगे का पढ़ाई का पूरा खाका तैयार कर लेंगे. जिससे उनके सफलता में चार चांद लग सकता हैं.

स्टूडेंट जब 9वी या दसवीं क्लास में हो तभी से उसको यह जानकारी होना चाहिए कि आगे हमें क्या करना हैं। उसी हिसाब से वह अपना 12th क्लास में भी विषय का चयन सही कर पाएंगे. फिर भी यदि आप 12th साइंस से किए हैं और उसके बाद आपको यह समझ नहीं आ रहा हैं कि मुझे आगे किन क्षेत्रों से पढ़ाई करना चाहिए जिससे हमारा भविष्य बेहतर हो सके.

12th ke baad kya kare science student ;-12th के बाद क्‍या करे साइंस स्‍टूडेन्‍ट

12th साइंस फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी कोर्स के बाद स्‍टूडेन्‍ट क्‍या करे

(After the 12th science courses list in Hindi (PCB)) यदि आपने 12th क्लास को साइंस सब्जेक्ट जिसमें फिजिक्स केमिस्ट्री और बायोलॉजी से आपने 12th को पूरा किया हैं और स्‍टूडेन्‍ट यह सोच कर परेशान हैं कि आगे इस के बाद क्‍या पढ़ाई करे, तो नीचे आपको सभी 11 कोर्स की जानकारी दी गई हैं।

  1. MBBS
  2. BHMS
  3. BAMS
  4. BUMS
  5. B Pharma
  6. Paramedical
  7. BDS
  8. BMLT
  9. BVSC
  10. B.Sc physics
  11.  chemistry
  12.  biology
  13.  math
  14.  zoology
  15.  botany
  16.  nursing
  17.  dairy technology
  18.  home science
  19.  agriculture
  20.  biotechnology
  21.  anthropology

ऊपर दिए गए इन सभी कोर्स में से जिसमें अच्छी इंफॉर्मेशन अथवा जिनमें आपको ज्यादा मन लगता हो या जो पसंद करते है। उसका चयन करके आगे का पढ़ाई कर सकते है। आइए नीचे ऊपर दिए गए इन सभी का एक-एक करके पूरी जानकारी विस्तार से जानते है।

1. MBBS

एमबीबीएस का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी होता है. यदि आप डॉक्टर बनना चाहते हैं तो सबसे पहला पड़ाव आपको एमबीबीएस कोर्स से अपने डॉक्टरी की पढ़ाई को 12th के बाद शुरू करना होता है।

2. BHMS

बीएचएमएस का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ़ होम्योपैथी मेडिसिन एंड सर्जरी होगा. इस कोर्स में होम्योपैथी से रोग का किस तरह से इलाज किया जाता है। पढ़ाया जाता है. जिसको करने के बाद आप एक होम्योपैथिक डॉक्टर के रूप में सेवा दे सकते है। होम्योपैथिक क्षेत्र में भी अच्छे डॉक्टर का बहुत ज्यादा डिमांड एवं सम्मान है.

3. BMS

बीएमएस का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी होता है. बीएमएस कोर्स में आयुर्वेदिक दवाओं अथवा आयुर्वेदिक तरीके से रोगों का कैसे इलाज किया जा सकता है. उसका ज्ञान दिया जाता है. जैसा कि हम लोग जानते है कि हमारे वेद पुराण अथवा ऋषि तपस्वी जो होते थे.

वह आयुर्वेदिक औषधि यानी कि प्राकृतिक जो चीज है. उसको किस तरह से आयुर्वेदिक दवा तैयार करके और उस का सेवन करते थे. जिससे किसी भी प्रकार का रोग का इलाज किया जा सकता था. आजकल भी आयुर्वेदिक औषधि का बहुत ज्यादा लोग आयुर्वेद पद्धति से उपचार भी कराते है.

4. BUMS

BUMS का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी होता है. यह एक मेडिसिन का अंडरग्रैजुएट्स कोर्स होता है. जिसमें यूनानी मेडिसिन और सर्जरी की जानकारी दी जाती है।

5. B.Pharma

बी फार्मा का मतलब बैचलर ऑफ फार्मेसी होता है. इसमें मेडिसिन की जानकारी दिया जाता है. इसको करने के बाद आप किसी भी बड़े हॉस्पिटल या फिर आप अपना मेडिसिन का शॉप खोल करके आप अपना व्यापार कर सकते है. या फिर बी फार्मा कोर्स करने के बाद आप किसी सरकारी हॉस्पिटल में भी जॉब पा सकते है।

क्योंकि डॉक्टर जब भी कोई ई मेडिसिन पेशेंट को एडवाइज देता है. उसके बाद सही तरीके से मेडिसिन को देख कर रोगी को देने का काम फार्मेसिस्ट का ही होता है.

6. Para Medical

हॉस्पिटल में डॉक्टर और नर्स के बाद भी सारा काम संभव नहीं हो पाता है। क्योंकि हॉस्पिटल में जो मेडिसिन संसाधन होते है। उसका देखरेख उसका संचालन करने के लिए पारा मेडिकल स्टाफ की जरूरत होता है।

क्योंकि वहां जितने भी टेक्नोलॉजी टेक्नीशियन का काम होता है वह सारा पारा मेडिकल स्टाफ ही करते है. मेडिकल कोर्स में छात्र को हेल्थ केयर सहायक के रूप में उनको जानकारी दिया जाता है. जिससे हेल्थ इंडस्ट्री को पूरी तरह से व्यवस्थित तरीके से मैनेज कर सकें.

7. BDS

बी डी एस का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी होता है. इसमें छात्र को डेंटल डिजीज या दांत से संबंधित जितने भी प्रकार का इलाज करने का तरीका और उसकी जो जानकारी होती है. वही स्कूल में छात्र को बताया जाता है. इस कोर्स का डोनेशन 4 साल का होता है. जिसमें दांत से संबंधित जितने भी प्रकार का रोग होता है. उसीका उनको डीप नॉलेज प्रदान किया जाता है.

8. BMLT 

BMLT का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ मेडिकल लैबोरेट्री एंड टेक्नोलॉजी होता है. इस कोर्स का डोनेशन 3 साल का होता है. इसमें छात्र को लेबोरेटरी को किस तरह से मैनेज किया जाता है. डायग्नोस्टिक का प्रोसीजर किस तरह से व्यवस्थित किया जाता है. लेबोरेटरी में तरह-तरह की जो जांच सैंपल को किस तरह से कनेक्ट किया जाता है और उसको किस तरह से मैनेज किया जाता है. इन सभी चीजों का कोर्स में जानकारी दिया जाता है.

9. BVSC

BVSC का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंस एंड एनिमल हसबेंडरी होता है. इस कोर्स में पशु पक्षियों का इलाज कैसे किया जाता है. उनके रोग को किस तरह से ट्रीट किया जाता है. उसका इंफॉर्मेशन दिया जाता है जिससे पशु पक्षी का इलाज अच्छे तरीके से किया जा सके. यह nonhumen ट्रीटमेंट कोर्स होता है. ऊपर दिए गए इन सभी कोर्स के बाद आप सामान्य रूप से जो बीएसी का डिग्री होता है उसको भी आप कर सकते है. जिसका यहां विस्तृत जानकारी दी गई है.

10. B.Sc (Physics)

12th के बाद आप जनरल B.Sc फिजिक्स के साथ यह  पढ़ाई कर सकते हैं जिसमें आपको बहुत चीजों को पढ़ाया जाता हैं.

11. B.Sc (Chemistry) 

रसायन विषय के साथ भी आप अपना B.Sc डिग्री को आगे जारी रख सकते है जिसमें आपको रासायनिक विधि अथवा उनका नॉलेज दिया जाता है.

12. बीएसी (Biology) 

B.Sc ऑफ बायोलॉजी यानि की जीव विज्ञान से भी कर सकते है. यह सभी ऑनर्स विषय जेनरल होता है. जिसका अधिकतर लोग अपने कोर्स में शामिल करके B.Sc का पढ़ाई करते हैं. बायोलॉजी यानि जीव विज्ञान में आपको जीव से संबंधित जितने भी शरीर के बारे में जानकारी होता हैं उसके बारे में इंफॉर्मेशन दिया जाता हैं.

13. B.Sc (Math)

बीएसी मैथ्स विषय के साथ भी कर सकते है. जिसमें आपका मैथ ऑनर्स विषय होगा और इसको करने के बाद आप मैथमेटिक्स फील्ड अथवा आगे आप एमएससी मैथ से कर सकते है. इसके बाद आप एक मैथ के बहुत अच्छे शिक्षक बन सकते है.

14. बीएसी (Zoology)

बहुत से ऐसे कोर्स होते है. जिसका कुछ स्पेशल ब्रांच होता है. ठीक वैसे ही बीएसई में कुछ स्पेशल विशेष तरीके का ब्रांच होता है. जिसका पढ़ाई किया जाता है. जूलोजी जी भी एक बीएसी का ब्रांच है जिसमें जानवर से संबंधित पढ़ाई किया जाता है. जिसमें जानवर के शरीर के बारे में उनके व्यवहार रहन-सहन आदि तरीकों के बारे में पढ़ाया जाता है.

15. B.Sc (Botany)

B.Sc Botany में पर्यावरण को कैसे हरा भरा रखा जाए. जिससे जीवन लोगों का बेहतर बन सके और पौधों के जीवन का भी बेहतर तरीके से देखरेख हो सके. जितने भी प्रकार के पेड़ पौधे हैं उसका सही तरीके से देखरेख को इसके बारे में B.Sc Botany में इंफॉर्मेशन दिया जाता हैं.

16. बीएसी (Nursing)

डॉक्टर के साथ जो मेडिकल स्टाफ काम करते हैं. जिसको नर्सिंग स्टाफ कहा जाता हैं. उसका पढ़ाई भी आप 12वीं के बाद B.Sc नर्सिंग करके कर सकते हैं. जिसमें डॉक्टर के सहायक के रूप में काम कर सकते हैं. जिसमें मेडिकल के बारे में ही पढ़ाई करना पड़ता हैं.

17. B.Sc (Dairy Technology)

B.Sc डेयरी में किस तरह से डेहरी प्रोडक्ट्स को सही तरह से उसको रखा जाए. किस तरह से उसको प्रोसेस किया जाए उसका फूड कैसे तैयार किया जाए. कैसे प्रोसेस किया जाए डेयरी टेक्नोलॉजी में जो भी प्रोडक्ट तैयार होते हैं उसको किस तरह से तैयार किया जाए बनाया जाए ताकि जो दूध से बनने वाले प्रोडक्ट हैं. वह अच्छे तरीके से रह पाए और लोग उसका अच्छे से इस्तेमाल कर पाए. इसके बारे में B.Sc डेयरी टेक्नोलॉजी कोर्स में सिखाया जाता हैं.

18. बीएसी (Home Science)

B.Sc होम साइंस का नाम से ही पता चलता हैं कि होम साइंस यानी कि गृह विज्ञान के बारे में पढ़ाया जाता होगा. जैसा कि एक ग्रिहणी को घर को किस तरह से मैनेज करना चाहिए परिवार और घर के जो रिसोर्सेज संसाधन हैं. उसको किस तरह से व्यवस्थित करना चाहिए ताकि परिवार अच्छी तरह से घर में रह पाए और घर की चीजों को किस तरह से मैनेजमेंट किया जाए इसके बारे में होम साइंस कोर्स में पढ़ाया जाता हैं.

19. B.Sc (Agriculture)

बीएसी एग्रीकल्चर करने के बाद आपको एग्रीकल्चर के बारे में काम करना होता हैं. इसमें कृषि संबंधित जानकारी दी जाती हैं कि किस तरह से कृषि को बेहतर किया जा सके. किसान को किस तरह से गाइड किया जाए कि जो अपना खेती करते हैं उसमें उनका अधिक पैदावार बढे. जो पौधे लगाए जाते हैं उसको किस तरह से ठीक से रखा जाए ताकि पैदा किसान का ज्यादा हो इन सभी चीजों के बारे में B.Sc एग्रीकल्चर कोर्स में बताया जाता हैं.

20. बीएसी (Biotechnology)

बायो टेक्नोलॉजी नाम से ही पता चलता हैं कि बायोएनर्जी और टेक्नोलॉजी दोनों का एक मिश्रण होता हैं. जिसके बारे में इस कोर्स में इंफॉर्मेशन दिया जाता हैं. जैसे जो जीव हैं उनके और गेसिंग और जो बायोप्रोसेस कैसा माहौल होता हैं उसको इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी मेडिसिन और दूसरे फील्ड में किस तरह से उसको इस्तेमाल किया जाए.

21. B.Sc (Anthropology)

इसमें मानव यानी इंसान के एंथ्रोपॉलजिस्ट्स अनुभव के अलग-अलग पहलुओं के बारे में समझाने की कोशिश किया जाता हैं. जैसे कि यह मानव सृष्टि बहुत पुराना हैं और पहले लोग किस तरह से अपने जीवन को जीते होंगे. उनके रहने खाने का क्या तरीका होगा उन सभी चीजों का रिसर्च करना इन B.Sc एंथ्रोपोलॉजी कोर्स में सिखाया जाता हैं.

Courses after 12th science with PCM

जो भी छात्र 12th साइंस PCM करने के बाद क्या करे इन सवालों से भी परेशान रहते हैं. उन छात्रों के लिए भी आइए हम लोग नीचे जान लेते हैं कि वे सभी छात्र कौन कौन सा कोर्स कर सकते हैं.

1. B.E/ B.Tech.

एक छात्र के लिए इंजीनियर बनना एक लक्ष्य होता हैं. सभी छात्र इंजीनियरिंग के बारे में जरूर सुने होंगे या जानते होंगे. यदि आप 12वीं फिजिक्स केमेस्ट्री मैथ के साथ किए हैं तो आप बी टेक अथवा बी ई कोर्स जो कि एक इंजीनियरिंग कोर्स हैं. इसको आप कर सकते हैं. यह कोर्स करने के बाद किसी एक खास ब्रांच अथवा खास क्षेत्र के इंजीनियर बन सकते हैं. आइए नीचे जान लेते हैं कि इंजीनियरिंग के ब्रांच कौन कौन से होते हैं.

इंजीनियरिंग के मुख्य ब्रांच 
engineering branch
  • कंप्यूटर साइंस
  • मैकेनिकल
  • इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी
  • सिविल इंजीनियरिंग
  • इलेक्ट्रिकल
  • इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स
  • ऑटोमोबाइल
  • इलेक्ट्रॉनिक्स
  • टैक्सटाइल
  • माइनिंग
  • मरीन इंजीनियरिंग
  • इंडस्ट्रियल
  • केमिकल
  • इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन
  • टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग
  • एयरोनॉटिकल

2. B.Arch

Arch. का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ Architecture होता है. इसको करने के बाद कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में डिजाइन उसका प्लानिंग उसका नक्शा उसका किस तरह से स्ट्रक्चर होना चाहिए बिल्डिंग में किस तरह का डिजाइन नक्शा आदि तैयार करने का काम सिखाया पढ़ाया जाता हैं.

3. BCA

बी सी ए का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन होता है। इस Course में कंप्यूटर एप्लीकेशन का इंफॉर्मेशन दिया जाता है. जिसमें किस तरह से कंप्यूटर एप्लीकेशन तैयार किया जाता है. किस तरह से प्रोग्रामिंग किया जाता है. सी लैंग्वेज और सी प्लस प्लस क्या है. एचटीएमएल जावा सीसा कंप्यूटर से संबंधित चीजों का इस कोर्स में जानकारी दिया जाता हैं..

4. BBA 

बी बी ए का फुल फॉर्म बैचलर आफ बिजनेस मैनेजमेंट होता हैं. इस Course में बिजनेस मैनेजमेंट कैसे किया जाता हैं. इसके बारे में पूरी जानकारी दिया जाता हैं जिसमें व्यापार को किस तरह मैनेज किया जा सकता हैं. व्यापार को कैसे बढ़ाया जा सकता हैं. व्यापार कैसे किया जा सकता है पूर्ण रूप से व्यापार के बारे में बीबीए कोर्स में पढ़ाया जाता हैं.

5. LLB

एलएलबी का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॅा होता है. जिसको 12th साइंस करने के बाद किया जाएगा. इस Course में कानून की पढ़ाई किया जाता है. जिसमें कानून अथवा वकील का जो काम होता है. किस तरह किसी के साथ वाद विवाद को कोर्ट में वकील द्वारा रखा जाता है. उसको किस तरह हैंडल किया जाता है. मतलब पूरी तरह से लॅा कानून के बारे में इस कोर्स में सिखाया जाता है. इसका duration 3 साल से लेकर 5 साल का होता है.

6. BJML

BJML का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन होता है. इस Course में जर्नलिज्म यानि की पत्रकारिता डिग्री की जानकारी दी जाती है. इसमें प्रिंट मीडिया अथवा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से संबंधित पढ़ाई किया जाता है.

 7. B.J

बैचलर ऑफ जर्नलिज्म कोर्स में भी जर्नलिज्म पत्रकार का क्या काम होता है और पत्रकारिता में क्या करना होता हैं. किस तरह से रिपोर्ट अथवा न्यूज़ को तैयार किया जाता हैं. इन सभी चीजों के बारे में इसमें इंफॉर्मेशन दिया जाता हैं.

8. BMC

BMC का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ मास कम्युनिकेशन होता हैं. इस कोर्स में एक पत्रकार को लोगों के साथ किस तरह से इंटरव्यू हैं किसी विषय पर चर्चा करना चाहिए. किस तरह से न्यूज़ को पेश करना चाहिए इन सभी चीजों के बारे में पढ़ाया जाता हैं.

12th साइंस के बाद और भी कुछ कोर्स का लिस्ट इस प्रकार हैं

  • Hotel management course
  • Designing course
  • Film course
  • Dancing course
  • Singing course
  • Defence course
  • Travel and tourism course
  • Diploma in cutting and tailoring course
  • Drawing and painting course
  • Dress designing course
  • Fashion designing course

सांराश  

12th के बाद स्‍टूडेन्‍ट को अक्‍सर मन में रहता हैं कि क्‍या करे साइंस से संबंधित कोई आपके मन में कंफ्यूजन हैं तो आप कमेंट करके जरूर पूछ सकते हैं और ऊपर दी गई यह जानकारी आप लोगों को कैसा लगा कृपया कमेंट करके अपना राय जरूर बताएं और इस जानकारी को अपने दोस्त मित्रों के साथ शेयर जरूर करें. (Education)

Leave a Comment